Bihar Weather Today: बिहार में सुबह-शाम बढ़ेगी ठंड, दिन में मिलेगी राहत; जानिए.. अगले चार दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?

Bihar Weather Today: बिहार में सुबह-शाम ठंड और कोहरे का असर जारी है। दिन में धूप से आंशिक राहत मिलेगी, जबकि अगले चार दिनों तक तापमान में बड़े बदलाव के आसार नहीं हैं।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Tue, 13 Jan 2026 07:10:29 AM IST

Bihar Weather Today

प्रतिकात्मक - फ़ोटो Google

Bihar Weather Today: बिहार के मौसम में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। सुबह और शाम में कनकनी और पछुआ हवा से लोगों की परेशानी बढ़ गई है हालांकि दोपहर में तेज धूप के कारण राहत जरूर महसूस हो रही है। अगले चार दिनों तक मौसम में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है।


दरअसल, बिहार में सुबह और शाम के समय लोगों को कनकनी का एहसास होगा, जबकि दिन में धूप निकलने से ठंड से आंशिक राहत मिलेगी। सोमवार को प्रदेश के अधिकतम तापमान में 5.6 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई।


राज्य का अधिकतम तापमान 20.6 से 27.0 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 4.6 से 11.0 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, अगले चार दिनों तक तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है।


सोमवार सुबह राज्य के अधिकांश शहरों में हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाया रहा। वहीं पूर्णिया और सुपौल में बहुत घना कोहरा देखने को मिला, जिससे सुपौल में दृश्यता घटकर मात्र 10 मीटर रह गई। प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 27 डिग्री सेल्सियस किशनगंज में और सबसे कम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस समस्तीपुर के पूसा में रिकॉर्ड किया गया।


पटना में मंगलवार सुबह हल्के स्तर का कोहरा छाए रहने की संभावना है। दिन में धूप निकलने से ठंड से कुछ राहत मिलेगी। न्यूनतम तापमान करीब 10 डिग्री सेल्सियस रहने के कारण सुबह और शाम लोगों को ठंड का एहसास बना रहेगा।