बगहा के रामनगर में भीषण सड़क हादसा: मेडिकल टीम की कार अनियंत्रित होकर पलटी, 5 घायल, एक ANM की हालत गंभीर बिहार चुनाव पर कांग्रेस की समीक्षा बैठक में जमकर ड्रामा: गोली मारने की धमकी, गाली-गलौज, पार्टी ने कहा- वोट चोरी हुई इसलिए हारे इंतजार की घड़ी हुई खत्म: कल बिहार की 10 लाख महिलाओं के खाते में गिरेंगे 10-10 हजार रुपये इंश्योरेंस क्लेम की साजिश का भंडाफोड़: शव की जगह पुतला जलाने पहुंचे दो युवक गिरफ्तार दिल्ली दौरे पर सम्राट: बिहार का गृह मंत्री बनने के बाद अमित शाह और तावड़े से पहली मुलाकात BIHAR: शिक्षा के क्षेत्र में AI को मिलेगी उच्च प्राथमिकता: हर जिले में मॉडल स्कूल-कॉलेज बनाने का निर्देश Bihar Bhumi: पुश्तैनी जमीन की 'रसीद' आपके नाम से नहीं है....तब आप भूमि की बिक्री-रजिस्ट्री कर सकते हैं या नहीं ? नया आदेश क्या कहता है, सब कुछ जानें.... पटना में नाबालिग बच्ची की संदिग्ध मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने की सम्राट चौधरी को मौके पर बुलाने की मांग PATNA: अंचल कार्यालयों में राजस्व विभाग के हेल्प डेस्क के रूप में काम करेंगे VLE, छठे बैच का आवासीय प्रशिक्षण शुरू BHAGALPUR TRAIN ACCIDENT: सबौर स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ते समय महिला की गिरकर मौत, पति घायल
1st Bihar Published by: Viveka Nand Updated Mon, 03 Mar 2025 11:47:36 AM IST
- फ़ोटो SELF
Bihar Vidhansabh: बिहार विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान गृह विभाग के प्रभारी मंत्री सवालों का जवाब देते-देत थक गए. अधिकांश प्रश्नकर्ता विधायकों ने कहा कि हम जवाब पढ़कर नहीं आये हैं. विधायक वीरेन्द्र सिंह का सवाल आया, उन्होंने कहा कि वे जवाब नहीं पढ़े हैं. थाना से 12 किमी दूरी पर टरमा बाजार है. क्या वहां पर थाना बनाने की कृपा करेंगे. इसी बीच सीट पर बैठे कुछ विधायकों ने तंज कस दिया,कहा कि इनके विभाग से गलत जवाब आ रहा है. इसके बाद गृह विभाग के प्रभारी मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव खड़े हुए, और गुस्से में हो गए. स्पीकर नंदकिशोर य़ादव स्थिति को भांप गए. उन्होंने कहा कि ये मंत्री जी..आप इधर देखिए, सीट पर बैठे लोगों की बात मत सुनिए. मंत्री ने कहा कि सही उत्तर आयेगा तो बहुत लोग परेशान होंगे.
आज सोमवार को प्रश्नकर्ता विधायक सवाल का जवाब पढ़कर नहीं आये हैं. इसका जब खुलासा हुआ तो गृह विभाग के प्रभारी मंत्री नाराज हो गए. मंत्री ने सवाल कर दिया कि जब विधायक जवाब पढ़कर नहीं आते हैं तो ऑनलाइन व्यवस्था क्यों है, इसका क्या फायदा ? अगर समय से जवाब को ऑनलाइन अपलोड नहीं किया जा रहा तो विधानसभा सचिवालय की लापरवाही है. इस पर स्पीकर ने कहा कि आज सोमवार है. आज भर छूट है. आप फिर से जवाब दे दीजिए. वैसे ललित यादव तो आपके खास हैं.
मंत्री विजेन्द्र यादव हुए नाराज
बिहार विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान गृह विभाग का सवाल-जवाब चल रहा था. कई विधायक ऑनलाइन जवाब नहीं पढ़े थे. जब ललित यादव का सवाल आया तो प्रभारी मंत्री बिजेन्द्र यादव ने कहा कि ऑनलाइन जवाब दिया हुआ है, पूरक पूछेंगे. इस पर ललित यादव ने कहा कि जवाब दे दीजिए. तब गृह विभाग के प्रभारी मंत्री बिजेन्द्र यादव ने स्पीकर से कहा कि महोदय ऑनलाइ क्यों हो रहा है? तकनीक का प्रयोग आपने इसीलिए शुरू किया है न की पूरक पूछने में सहूलियत हो. तब स्पीकर ने कहा कि आज सोमवार है,आज भर छूट है. कल से ऐसा नहीं होगा. मंत्री ने कहा कि अगर ऑनलाईन जवाब नहीं गया है तो इसके लिए विधानसभा दोषी है.
ललित यादव आपके खास हैं....
स्पीकर नंदकिशोर यादव भी कहां चुप रहने वाले थे. उन्होंने कहा कि ललित यादव आपके खास हैं. आप इनके सवाल का जवाब दे दीजिए। इसके बाद बिजेन्द्र यादव ने जवाब पढ़ा और पूरक सवालों का भी जवाब दिया. हालांकि प्रश्नकर्ता विधायक ललित यादव मंत्री के जवाब से संतुष्ट नहीं हुए।