Bihar News: बिहार विधानसभा के बजट सत्र में 19 बैठक..किस दिन कौन से काम होंगे, जानें पूरा शेड्यूल...

Bihar News: बिहार विधानमंडल का बजट सत्र 2 फरवरी 2026 से शुरू होकर 27 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान कुल 19 बैठकें होंगी। पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण और आर्थिक सर्वेक्षण प्रस्तुत किया जाएगा, जबकि 3 फरवरी को 2026-27 का बजट पेश होगा।

1st Bihar Published by: Viveka Nand Updated Thu, 15 Jan 2026 03:52:06 PM IST

ihar Budget Session 2026, Bihar Vidhan Mandal, Bihar Assembly Budget Session, Bihar News, Bihar Assembly Proceedings, Bihar Budget 2026-27, Governor Address Bihar, Economic Survey Bihar

- फ़ोटो Google

Bihar News: बिहार विधान मंडल के बजट सत्र की शुरुआत 2 फरवरी से होगी, जो 27 फरवरी 2026 तक चलेगी. इस दौरान कुल 19 बैठक होगी. पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा, इसके बाद आर्थिक सर्वेक्षण का प्रस्तुत किए जाएंगे. इसके बाद शोकप्रकाश के बाद विधानसभा के पहले दिन की कार्रवाही समाप्त हो जाएगी .

विधानमंडल का बजट सत्र

बिहार विधानसभा की कार्यवाही के दूसरे दिन 3 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2026-27 के लिए आय-व्ययक का उपस्थापन किया जाएगा. इसके बाद राज्यपाल के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर वाद-विवाद होगा. 4 तारीख को शब-ए-बारात की छुट्टी रहेगी. 5 फरवरी को राज्यपाल की अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर वाद-विवाद एवं सरकार का उत्तर होगा . 6 फरवरी को 2026- 27 के आय-व्ययक पर सामान्य विमर्श होगा, वहीं 7 और 8 फरवरी को विधानसभा की बैठक नहीं होगी .

इस बार बजट सत्र में 19 बैठक होगी...

9 फरवरी को आय-व्यय पर सामान्य वाद-विवाद एवं सरकार का उत्तर होगा. इसके साथ ही तृतीय अनुपूरक व्यय विवरणी का उपस्थापन किया जाएगा. 10 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2026-27 की आय व्यय के अनुदानों की मांग पर वाद- विवाद एवं मतदान होगा. 11 फरवरी को इसी मुद्दे पर वाद-विवाद और सरकार का उत्तर होगा, इसके बाद विनियोग विधेयक पर चर्चा होगी. 12 और 13 फरवरी को आय-व्ययक के अनुदानों की मांग पर वाद-विवाद तथा मतदान होगा. 14- 15 फरवरी को विधानसभा की बैठक नहीं होगी. 16,17, 18, 19 और 20 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2026-27 के आय-व्ययक के अनुदानों की मांग पर वाद-विवाद तथा मतदान होगा.  21 और 22 फरवरी को बैठक नहीं होगी.

27 फरवरी का समाप्त हो रहा विधानसभा का बजट सत्र

23 फरवरी को विनियोग विधेयक पर वाद- विवाद तथा सरकार का उत्तर होगा. 24 फरवरी को राजकीय विधेयक एवं अन्य राजकीय कार्य किए जाएंगे. 25 फरवरी को गैर सरकारी सदस्यों के कार्य (गैर सरकारी संकल्प) लिए जाएंगे . 26 फरवरी को राजकीय विधेयक एवं अन्य राजकीय कार्य होंगे.  बजट सत्र के अंतिम दिन 27 फरवरी को भी गैर सरकारी संकल्प लिए जाएंगे.