New Year incident : पिकनिक पर आए युवक की हत्या, दो घायल; पुलिस जांच में जुटी

New Year incident : बिहार के वैशाली में पिकनिक मनाने आए युवक लाल बहादुर राम की स्थानीय युवकों से झगड़े में हत्या, दो घायल; पुलिस मामले की जांच में जुटी।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 02 Jan 2026 12:29:47 PM IST

 New Year incident : पिकनिक पर आए युवक की हत्या, दो घायल; पुलिस जांच में जुटी

- फ़ोटो

 New Year incident : बिहार के वैशाली जिले में नए साल के मौके पर पिकनिक मनाने आए युवक की हत्या का दुखद मामला सामने आया है। सारण जिले के भेल्दी निवासी लाल बहादुर राम कुछ दोस्तों के साथ गुरुवार को पिकनिक मनाने वैशाली पहुंचे थे। जानकारी के अनुसार, शाम को पार्क स्थित वियतनाम भवन के पास बुद्धा प्लाजा रेस्टोरेंट के समीप स्थानीय युवकों के साथ उनकी किसी बात को लेकर बहस हो गई, जो जल्द ही हाथापाई में बदल गई।


झगड़े के दौरान दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हिंसक हमला किया। बताया जा रहा है कि मारपीट में हैंड फाइटर और बेल्ट का इस्तेमाल किया गया। इस हिंसक संघर्ष में लाल बहादुर राम गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से हाजीपुर के सदर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन देर रात तक उनकी मौत हो गई। घटना के समय दो अन्य युवक भी घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और परिजनों को सौंप दिया। परिजन का आरोप है कि यह हत्या मारपीट के दौरान जानबूझकर की गई। हालांकि, पुलिस ने कहा है कि अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। आवेदन मिलने के बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


स्थानीय लोगों और पिकनिक पर आए युवाओं के बीच विवाद के कारण यह घटना हुई। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, विवाद की जड़ लाल बहादुर राम के पैर पर किसी वाहन के चढ़ जाने को लेकर हुई बहस थी। बहस के बाद मामला हाथापाई और हिंसा तक पहुँच गया। इस प्रकार की हिंसक घटनाओं ने इलाके में तनाव बढ़ा दिया है।


वैशाली पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों पक्षों के बयान लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। घायल युवकों का इलाज चल रहा है और पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है। प्रशासन ने पिकनिक स्थल पर तनाव को कम करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की है।


यह घटना नए साल की शुरुआत में हुई है, जो समाज में शांति और सुरक्षा के प्रति सवाल खड़े करती है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने कहा है कि दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। यह मामला बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति और पिकनिक या सार्वजनिक जगहों पर होने वाले झगड़ों की गंभीरता को उजागर करता है।