Bihar News : “शिकारी यहां खुद शिकार बन जाता है”, बिहार के युवक ने ठग से ही ऐंठ लिए रुपये, हुई भारी फजीहत Bihar Teacher News: इन शिक्षकों के ट्रांसफर और पोस्टिंग पर लगेगी रोक, शिक्षा विभाग का आदेश जारी Bihar News : स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे की बड़ी घोषणा , अब बिहार में बनेंगे 18 नए मेडिकल कॉलेज, प्रदेश के युवाओं में उत्साह BIHAR NEWS : बालू माफियाओं का आतंक ! पुलिस ने जब्त किया अवैध बालू लोड ट्रैक्टर तो बरसाए पत्थर, फिर कर दिया यह कांड patliputra university : पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में गहराया मुद्दा, अब VC ने DGP को लिखा लेटर; रजिस्ट्रार पर एक्शन की मांग Bihar News : 3-4 जगहों पर दुर्घटना करते हुए आग की लपटों में तब्दील हुआ ट्रक, चालक और उपचालक की साजिश आई सामने PATNA NEWS: पटना में सुबह - सुबह बड़ा हादसा, सिलेंडर रिसाव से चाय दुकान में लगी आग,4अन्य दुकान भी ख़ाख Wrestler Vivekanand Singh Passes Away: 'बिहार केसरी' विवेका पहलवान की मौत, हार्ट अटैक के बाद अस्पताल में कराया गया भर्ती; देर रात ली अंतिम सांस South India Hill Stations : शिमला-मनाली को भी भूल जाएंगे जब साउथ के इन हिल स्टेशनों पर बिताएंगे अप्रैल की गर्मी, मन मोह लेगी यहां की खूबसूरती New flights : पटना से आज इन शहरों के लिए नई फ्लाइट शुरू; अब मिलेगी सीधी उड़ान
02-Apr-2025 09:52 AM
Bihar Train : ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनके सुविधाजनक आवागमन हेतु राजेन्द्रनगर, दानापुर, गया एवं सहरसा से नई दिल्ली/आनंद विहार के लिए तथा धनबाद से जम्मूतवी के लिए चलायी जा रही स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अविध में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है जिनका विवरण निम्नानुसार है :
1. गाड़ी सं. 02393 राजेन्द्रनगर-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे राजेन्द्रनगर से 01.04.2025 से 30.04.2025 तक गुरूवार को छोड़कर सप्ताह के शेष छः दिन चलायी जाएगी ।
2. गाड़ी सं. 02394 नई दिल्ली-राजेन्द्रनगर क्लोन स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे नई दिल्ली से 02.04.2025 से 01.05.2025 तक शुक्रवार को छोड़कर सप्ताह के शेष छः दिन चलायी जाएगी ।
3. गाड़ी सं. 03257 दानापुर-आनंद विहार स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब दानापुर से 06.04.2025 से 27.07.2025 तक प्रत्येक रविवार को चलायी जाएगी ।
4. गाड़ी सं. 03258 आनंद विहार-दानापुर स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब आनंद विहार से 07.04.2025 से 28.07.2025 तक प्रत्येक सोमवार को चलायी जाएगी ।
5. गाड़ी सं. 02397 गया-आनंद विहार स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब गया से 06.04.2025 से 29.06.2025 तक प्रत्येक रविवार को चलायी जाएगी ।
6. गाड़ी सं. 02398 आनंद विहार-गया स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब आनंद विहार से 07.04.2025 से 30.06.2025 तक प्रत्येक सोमवार को चलायी जाएगी ।
7. गाड़ी सं. 03697 गया-दिल्ली स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब गया से 01.04.2025 से 30.06.2025 तक रविवार को छोड़कर सप्ताह के शेष छः दिन चलायी जाएगी ।
8. गाड़ी सं. 03698 दिल्ली-गया स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब आनंद विहार से 02.04.2025 से 01.07.2025 तक सोमवार छोड़कर सप्ताह के शेष छः दिन चलायी जाएगी ।
9. गाड़ी सं. 05577 सहरसा-आनंद विहार स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब सहरसा से 01.04.2025 से 09.04.2025 तक गुरूवार एवं शनिवार को छोड़कर सप्ताह के शेष पांच दिन चलायी जाएगी ।
10. गाड़ी सं. 05578 आनंद विहार-सहरसा स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब सहरसा से 03.04.2025 से 11.04.2025 तक शनिवार एवं सोमवार को छोड़कर सप्ताह के शेष पांच दिन चलायी जाएगी ।
11. गाड़ी सं. 03309 धनबाद-जम्मूतवी स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब धनबाद से 01.04.2025 से 28.06.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को चलायी जाएगी ।
12. गाड़ी सं. 03310 जम्मूतवी-धनबाद स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब जम्मूतवी से 02.04.2025 से 29.06.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को चलायी जाएगी ।