1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 29 Jun 2025 09:06:31 AM IST
प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google
Bihar Traffic Police: बिहार पुलिस ने यातायात नियंत्रण में तैनात पुलिसकर्मियों, खासकर महिला पुलिसकर्मियों की सुविधा के लिए एक नई पहल शुरू की है। राजधानी पटना की तर्ज पर राज्य के प्रमुख शहरों में ट्रैफिक पुलिस के लिए पोर्टा हट की सुविधा दी जाएगी। पोर्टा हट एक पोर्टेबल ढांचा है, जिसमें शौचालय और आराम करने की जगह उपलब्ध होती है।
पटना में कंकड़बाग, स्टेशन रोड सहित एक दर्जन स्थानों पर पोर्टा हट लगाए जा चुके हैं। अब इस पायलट प्रोजेक्ट को मुजफ्फरपुर, भागलपुर और बिहारशरीफ जैसे स्मार्ट शहरों में विस्तार दिया जा रहा है। पुलिस मुख्यालय ने अन्य प्रमुख शहरों के ट्रैफिक पोस्ट पर भी पोर्टा हट लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
यातायात नियंत्रण में तैनात पुलिसकर्मियों खासकर महिलाओं के लिए शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी एक बड़ी समस्या रही है। हाल के वर्षों में बिहार पुलिस में हजारों महिला पुलिसकर्मियों की भर्ती के बाद यह मुद्दा और भी गंभीर हो गया। कई जगहों पर पुलिसकर्मियों को आसपास के संस्थानों पर निर्भर रहना पड़ता है। पोर्टा हट इसी समस्या का समाधान है, क्योंकि यह पोर्टेबल होने के कारण आसानी से लगाया और हटाया जा सकता है। शहरी क्षेत्रों में जगह की कमी और स्थायी निर्माण के लिए अनुमति की जटिलताओं को देखते हुए यह सुविधा कारगर साबित होगी।
पोर्टा हट की खासियत यह है कि इसे कम समय में स्थापित किया जा सकता है और यह ट्रैफिक पोस्ट के पास सीमित जगह में भी प्रभावी है। यह सुविधा न केवल पुलिसकर्मियों के कार्य माहौल को बेहतर बनाएगी, बल्कि उनकी कार्यक्षमता और स्वास्थ्य पर भी सकारात्मक प्रभाव डालेगी।