गन्ना किसानों को नीतीश सरकार का बड़ा तोहफा, गन्ना मूल्य में 15–20 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ोतरी

बिहार सरकार ने गन्ना किसानों को बड़ी राहत देते हुए पेराई सत्र 2025-26 से गन्ना मूल्य में 15 से 20 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी का फैसला किया है। गन्ना मंत्री संजय कुमार और चीनी मिल मालिकों की बैठक में इस पर सहमति बनी।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 08 Jan 2026 08:09:58 PM IST

bihar

मीठी फसल पर मीठी खबर - फ़ोटो social media

PATNA: राज्य सरकार ने नये वर्ष में बिहार के गन्ना किसानों को नई सौगात दी है। गन्ना उद्योग मंत्री श्री संजय कुमार ने अपर मुख्य सचिव के सेंथिल कुमार और राज्य के सभी चीनी मिल मालिकों के साथ गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में बैठक की, जिसमें राज्य के गन्ना किसानों की हित को देखते हुए मिल मालिकों की सहमति से गन्ना मूल्य के दर में 15 से 20 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि करने का निर्णय लिया गया। यह पेराई सत्र 2025-26 से ही लागू किया जाएगा।


इस संबंध में गन्ना उद्योग मंत्री श्री संजय कुमार ने बताया कि राज्य सरकार किसानों के बेहतर उन्नति के लिए संकल्पित है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में नई सरकार गठन होने के बाद से ही किसानों के उन्नति को देखते हुए कार्य किये जा रहे हैं। बिहार के गन्ना  किसानों के द्वारा गन्ना का मूल्य बढ़ाने की मांग की जा रही थी। इसको लेकर लगातार मिल मालिकों के साथ बैठक की गई। तीसरी बैठक में चीनी मिल मालिकों की सहमति से गन्ना मूल्य में 20 रुपये प्रति क्विंटल की दर से वृद्धि करने का निर्णय लिया गया। 


उन्होंने बताया कि पहले उत्तम प्रभेद के गन्ना का मूल्य 365 रुपये था, जिसमें 15 रुपये प्रति क्विंटल, सामान्य प्रभेद के 345 रुपये से बढ़ाकर 360 रुपये और निम्न प्रभेद के गन्ना का मूल्य 310 से बढ़ाकर 330 रुपये की वृद्धि कर दी गई है। गन्ना उद्योग मंत्री ने बताया कि इस बढ़े हुए नये मूल्य के अतिरिक्त गत वर्ष की तरह ही मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान सभी श्रेणी के गन्ना पर घोषित 10 रुपये अतिरिक्त भुगतान करने की योजना बदस्तूर जारी रहेगी। 


तीन बैठकें, एक फैसला

इस तरह से गन्ना मूल्य में हुई बढ़ोतरी के बाद गन्ना किसानों को उत्तम प्रभेद के लिए 390 रुपये, सामान्य प्रभेद के लिए 370 रुपये और निम्न प्रभेद के लिए 340 रुपये प्रति क्विंटल की दर से भुगतान किया जाएगा। बैठक में ईख आयुक्त श्री अनिल कुमार झा, संयुक्त ईख आयुक्त श्री जय प्रकाश नारायण सिंह सहित राज्य के सभी चीनी मिलों के मालिक मौजूद थे।