1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 07 Jan 2026 07:41:42 AM IST
- फ़ोटो
Vinay Kumar IPS : बिहार पुलिस के आईजी (अभियान) और एसटीएफ प्रमुख विनय कुमार को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए विरमित कर दिया गया है। बिहार सरकार के गृह विभाग ने मंगलवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी करते हुए उनकी सेवाएं केंद्रीय गृह मंत्रालय को सौंप दी हैं। 2004 बैच के बिहार कैडर के आईपीएस अधिकारी विनय कुमार को केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) में आईजी के पद पर नियुक्त किया है। इसके साथ ही उन्हें वर्तमान पद का प्रभार त्याग करने की तिथि से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर कार्यभार ग्रहण करने का आदेश दिया गया है।
विनय कुमार फिलहाल बिहार एसटीएफ के आईजी के रूप में कार्यरत थे और साथ ही आईजी मुख्यालय का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रहे थे। उनके नेतृत्व में बिहार एसटीएफ ने संगठित अपराध, माफिया नेटवर्क, कुख्यात अपराधियों और गंभीर आपराधिक गतिविधियों के खिलाफ कई बड़े और प्रभावी अभियान चलाए। खासकर दिसंबर 2024 के बाद एसटीएफ की कार्रवाई और अधिक तेज हुई, जिसमें कई हाई-प्रोफाइल ऑपरेशन अंजाम दिए गए। इन अभियानों के दौरान अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई और कुछ मामलों में एनकाउंटर भी हुए, जिससे राज्य में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई गई।
एसटीएफ प्रमुख के तौर पर विनय कुमार ने बिहार में सक्रिय संगठित अपराध गिरोहों पर कड़ा प्रहार किया। अवैध खनन, हथियार तस्करी, जमीन माफिया और अंतर-जिला अपराध नेटवर्क के खिलाफ उनकी रणनीति को काफी प्रभावी माना गया। पुलिस महकमे के भीतर उनकी छवि एक सख्त, अनुशासित और परिणामोन्मुख अधिकारी की रही है। यही कारण है कि उनके कार्यकाल के दौरान कई पुराने और जटिल मामलों में भी ठोस कार्रवाई देखने को मिली।
2004 बैच के आईपीएस अधिकारी विनय कुमार इससे पहले भी कई अहम पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उन्होंने एसपी और डीआईजी जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था संभाली। नक्सल विरोधी अभियानों में उनकी भूमिका को सराहा गया है। चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में काम करने का उनका अनुभव और रणनीतिक सोच उन्हें एक प्रभावी पुलिस अधिकारी के रूप में स्थापित करती है।
अब केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर एनआईए में आईजी के रूप में उनकी नियुक्ति को एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। एनआईए देश की प्रमुख जांच एजेंसी है, जो आतंकवाद, राष्ट्रविरोधी गतिविधियों और संगठित अंतरराष्ट्रीय अपराधों की जांच करती है। ऐसे में विनय कुमार का फील्ड अनुभव और संगठित अपराध से निपटने की विशेषज्ञता एनआईए के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकती है। माना जा रहा है कि केंद्र सरकार ने उनकी इसी क्षमता को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है।
गौरतलब है कि विनय कुमार के अलावा बिहार कैडर के करीब 16 आईपीएस अधिकारी आने वाले दिनों में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा सकते हैं। इसमें 1996 बैच से लेकर 2004 बैच तक के कई वरिष्ठ और अनुभवी अधिकारी शामिल बताए जा रहे हैं। इससे एक ओर जहां केंद्र सरकार को अनुभवी अफसरों की सेवाएं मिलेंगी, वहीं बिहार पुलिस में भी बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल की संभावना बढ़ गई है।
कुल मिलाकर, आईजी विनय कुमार का केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाना बिहार पुलिस के लिए एक महत्वपूर्ण बदलाव माना जा रहा है। एसटीएफ में उनके कार्यकाल को मजबूत और निर्णायक कार्रवाई के लिए याद किया जाएगा, जबकि एनआईए में उनकी नई भूमिका पर देशभर की नजरें टिकी रहेंगी।