Bihar STET Result 2025: बिहार STET का रिजल्ट जारी, इस बेवसाइट पर चेक करें नतीजे

Bihar STET Result 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.org पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 05 Jan 2026 04:10:19 PM IST

bihar

STET का रिजल्ट जारी - फ़ोटो social media

Bihar STET Result 2025:  बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के अध्यक्ष आनंद किशोर ने ONLINE रिजल्ट जारी किया। 


पेपर-1 (कक्षा 9-10) 2 लाख 46 हजार 415 अभ्यर्थी और पेपर-2 (कक्षा 11-12) के 1 लाख 95 हजार 799 अभ्यर्थी शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल हुए। कुल 4 लाख 42 हजार 214 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। 14 अक्टूबर से 16 नवंबर 2025 तक आयोजित इस परीक्षा में 2 लाख 56 हजार 301 अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की है। 9-10 क्लास के 62.56 फीसदी यानि 1 लाख 54 हजार 369 अभ्यर्थी पास हुए हैं। पेपर-2 में सीबीटी के माध्यम से 29 विषयों की परीक्षा में 1 लाख 95 हजार 799 अभ्यर्थी शामिल हुए जिसमें 1 लाख 3 हजार 156 अभ्यर्थियों ने परीक्षा पास किया। उत्तीर्णता की प्रतिशत 52.17 फीसदी है।


माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2025 में शामिल लाखों अभ्यर्थी इस रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। उनके इंतजार की घड़ी अब खत्म हो गयी है। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बिहार एसटीईटी का रिजल्ट जारी किया है। यह परीक्षा बिहार के सरकारी स्कूलों में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के शिक्षकों की योग्यता निर्धारित करने के लिए आयोजित की गई थी। अभ्यर्थी अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.org पर जाकर चेक कर सकते हैं। 


बता दें कि यह परीक्षा साल 2025 के अक्टूबर और नवंबर में आयोजित की गयी थी। आज सोमवार 5 जनवरी को एसटीईटी का रिजल्ट जारी किया गया है। सफलता हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को पात्रता प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा। जिसकी वैधता जीवनभर रहेगी। बिहार में जब भी शिक्षक भर्ती होगी उसमें शामिल होने के लिए यह प्रमाणपत्र जरूरी दस्तावेज होगा। बिना इसके कोई भी अभ्यर्थी शिक्षक भर्ती में शामिल नहीं हो पाएगा। 

पटना से सिद्धी की रिपोर्ट