Bihar school closed : पटना में 13 जनवरी तक स्कूल बंद, ठंड को देखते हुए DM ने लिया बड़ा फैसला

DM OFFICE की ओर से सभी स्कूल प्रबंधन को इस आदेश का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। सरकारी के साथ-साथ PVT. स्कूलों पर भी यह आदेश समान रूप से लागू होगा। यदि कोई स्कूल इस आदेश का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 11 Jan 2026 03:34:58 PM IST

bihar

5वीं क्लास तक के सभी स्कूल बंद - फ़ोटो social media

Bihar school closed : बिहार में ठंड और मौसम की स्थिति को देखते हुए एक बार फिर पटना जिला प्रशासन ने स्कूलों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। पटना के जिलाधिकारी (DM) डॉ. त्यागराजन एस.एम. की ओर से जारी नए आदेश के अनुसार राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूल 13 जनवरी तक बंद रहेंगे। यह आदेश खास तौर पर कक्षा 5 तक के छात्रों के लिए लागू किया गया है।


पटना DM डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने जारी आदेश से स्पष्ट होता है कि कक्षा 1 से लेकर 5 तक के सभी स्कूल 13 जनवरी तक बंद रहेंगे। कक्षा 5 से ऊपर के क्लास सुबह साढ़े दस बजे से लेकर 3 बजे तक खुले रहेंगे।  इससे पहले या इसके बाद किसी भी तरह की शैक्षणिक गतिविधि नहीं कराई जाएगी। वही मैट्रिक की परीक्षा के लिए संचालित किये जाने वाले विशेष क्लास और एग्जाम भी इस दौरान होता रहेगा। जिला प्रशासन का कहना है कि छोटे बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है, ताकि ठंड के कारण किसी भी तरह की परेशानी से उन्हें बचाया जा सके।


डीएम कार्यालय की ओर से सभी स्कूल प्रबंधन को इस आदेश का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। सरकारी के साथ-साथ निजी स्कूलों पर भी यह आदेश समान रूप से लागू होगा। यदि कोई स्कूल आदेश का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई की जा सकती है। जिला प्रशासन का कहना है कि बीते कुछ दिनों से लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है और सुबह-शाम ठंड का असर ज्यादा देखा जा रहा है। खासकर छोटे बच्चों को सर्दी, खांसी और अन्य मौसमी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। इसी को देखते हुए यह एहतियाती कदम उठाया गया है।


अभिभावकों ने भी जिला प्रशासन के इस फैसले का स्वागत किया है। उनका कहना है कि ठंड के मौसम में बच्चों को सुबह जल्दी स्कूल भेजना जोखिम भरा हो सकता है। वहीं शिक्षकों का मानना है कि सीमित समय में कक्षाएं चलाने से पढ़ाई का संतुलन भी बना रहेगा और बच्चों की सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी। प्रशासन ने यह भी संकेत दिया है कि मौसम की स्थिति की समीक्षा के बाद आगे भी आदेश में बदलाव किया जा सकता है। यदि ठंड और बढ़ती है तो स्कूल बंदी की अवधि बढ़ाई जा सकती है, जबकि मौसम सामान्य होने पर स्कूलों को सामान्य समय पर खोलने का निर्णय लिया जाएगा। फिलहाल, पटना जिले समेत बिहार के अन्य जिलों में भी इस आदेश का पालन किया जाएगा और 13 जनवरी तक कक्षा 5 तक के छात्रों को स्कूल नहीं जाना होगा। बता दें कि 14 जनवरी को मकर संक्रांति है, इसदिन स्कूल में छुट्टी रहती है, ऐसे में उम्मीद जतायी जा रही है कि स्कूलों में अब पांचवी कक्षा तक के छात्र दही-चूड़ा खाने के बाद ही 15 जनवरी से जा पाएंगे।