Bihar school closed: पटना-अरवल और शिवहर में इतने तारीख तक 8वीं तक के स्कूल बंद, ठंड को देखते हुए DM ने लिया बड़ा फैसला

बिहार में बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। पटना और अरवल में कक्षा 8 तक के सभी सरकारी-निजी स्कूल 11 जनवरी तक बंद रहेंगे, जबकि शिवहर में 10 जनवरी 2026 तक स्कूल, आंगनवाड़ी और कोचिंग संस्थान बंद किए गए हैं।

1st Bihar Published by: mritunjay Updated Thu, 08 Jan 2026 08:45:34 PM IST

bihar

ठंड का कहर जारी - फ़ोटो social media

Bihar school closed : बिहार में कड़ाके की ठंड को देखते हुए एक बार फिर अरवल और शिवहर में जिला प्रशासन ने स्कूलों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। अरवल में आठवीं कक्षा तक के स्कूल 11 जनवरी तक बंद किया गया है, तो वही शिवहर में 10 जनवरी तक स्कूलों को बंद रखा गया है। वही राजधानी पटना में भी 8वीं क्लास तक के स्कूलों को 11 जनवरी तक के लिए बंद किया गया है।


पटना, अरवल और शिवहर डीएम की ओर से एक बार फिर स्कूलों को लेकर अहम आदेश जारी किया गया है। राज्य के सरकारी और निजी स्कूल को फिर बंद किया गया है। यह आदेश कक्षा 8 तक के छात्रों पर लागू होगा। पटना और अरवल के जिलाधिकारी (DM) की ओर से जारी नए आदेश के अनुसार राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूल 11 जनवरी तक बंद रहेंगे। 


वही शिवहर के डीएम ने 10 जनवरी तक स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। यह आदेश खास तौर पर कक्षा 8 तक के छात्रों के लिए लागू होगा। बढ़ते ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन शिवहर के द्वारा जिले के सरकारी एवं निजी विद्यालय, आंगनवाड़ी केंद्रों सहित कोचिंग संस्थानों में शैक्षणिक गतिविधियां दिनांक 10/01/2026 तक स्थगित किया गया है। शिवहर डीएम प्रतिभा रानी ने बताया कि ठंड/मौसम की स्थिति को देखते हुए इसके पश्चात पुनः निर्णय लिया जाएगा।


अरवल |जिले में लगातार बढ़ती ठंड और सुबह-शाम के समय अत्यधिक कम तापमान को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियातन बड़ा निर्णय लिया है। बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव की आशंका को ध्यान में रखते हुए जिला दण्डाधिकारी अमृषा बैंस द्वारा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के अंतर्गत आदेश जारी किया गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले कुछ दिनों तक शीतलहर और ठंड की स्थिति बनी रहने की संभावना है, जिससे छोटे बच्चों को सर्दी, खांसी, बुखार एवं अन्य स्वास्थ्य समस्याओं का खतरा बढ़ सकता है।


जारी आदेश के अनुसार अरवल जिले के सभी सरकारी विद्यालयों, प्री-स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्रों, निजी विद्यालयों एवं निजी कोचिंग संस्थानों में कक्षा 8 तक की सभी शैक्षणिक गतिविधियों पर 11 जनवरी 2026 तक पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। यह आदेश 8 जनवरी 2026 से प्रभावी हो चुका है। हालांकि कक्षा 9 एवं उससे ऊपर की कक्षाओं की पढ़ाई पूरी तरह बंद नहीं की गई है, बल्कि उन्हें पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक सीमित समयावधि में सावधानी के साथ संचालित करने का निर्देश दिया गया है।


जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सरकारी आवासीय विद्यालयों की शैक्षणिक गतिविधियां तथा बोर्ड परीक्षाओं के लिए संचालित विशेष कक्षाएं इस आदेश से मुक्त रहेंगी, ताकि परीक्षार्थियों की तैयारी प्रभावित न हो। साथ ही विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिया गया है कि वे आदेश के अनुरूप अपनी शैक्षणिक गतिविधियों का पुनर्निर्धारण सुनिश्चित करें।


इस आदेश की प्रतिलिपि आयुक्त, पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, शिक्षा विभाग, आईसीडीएस, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित सभी संबंधित अधिकारियों को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु भेजी गई है। जिला प्रशासन ने अभिभावकों से भी अपील की है कि वे बच्चों को ठंड से बचाने के लिए अतिरिक्त सावधानी बरतें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।