Bihar News: बिहार में अब छुट्टी के कारण नहीं रूकेगा रजिस्ट्री का काम, नीतीश सरकार ने कर दी व्यवस्था

बिहार सरकार ने जनवरी 2026 में राजस्व हित और आम जनता की सुविधा के लिए बड़ा फैसला लिया है। राज्य के सभी निबंधन कार्यालय रविवार और अन्य घोषित अवकाशों में खुले रहेंगे, जिससे रजिस्ट्री का काम बिना रुके पूरा हो सकेगा।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sat, 03 Jan 2026 07:22:46 PM IST

Bihar News

प्रतिकात्मक - फ़ोटो Google

Bihar News: राजस्व हितों और आम लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बिहार सरकार ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। जनवरी 2026 के दौरान राज्य के सभी निबंधन कार्यालय रविवार और घोषित अवकाशों में भी खुले रहेंगे। 


हालांकि राष्ट्रीय अवकाशों के दिन यह व्यवस्था लागू नहीं होगी। मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। विभाग के अनुसार यह विशेष व्यवस्था केवल जनवरी माह के लिए प्रभावी रहेगी। 


राष्ट्रीय अवकाशों को छोड़कर अन्य सभी अवकाशों पर निबंधन कार्यालय सामान्य कार्यदिवसों की तरह संचालित होंगे और दस्तावेजों का निबंधन किया जाएगा। इस निर्णय से कामकाजी लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। 


अब वे रविवार या अन्य अवकाशों के दिन भी संपत्ति से जुड़े दस्तावेजों का निबंधन करा सकेंगे। साथ ही कार्यदिवसों में निबंधन कार्यालयों में लगने वाली भीड़ में भी कमी आने की उम्मीद है।