Bihar ration : 14 KG गेहूं, 21 KG चावल... राशन वितरण में बदलाव, मंत्री ने दिया अपडेट; देखें आपके परिवार को कितना मिलेगा

बिहार सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन वितरण में बदलाव किया। अब AAY और PHH लाभुकों को जनवरी 2026 से 2:3 अनुपात में गेहूँ और चावल मिलेगा।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 16 Jan 2026 09:25:23 AM IST

Bihar ration : 14 KG गेहूं, 21 KG चावल... राशन वितरण में बदलाव, मंत्री ने दिया अपडेट; देखें आपके परिवार को कितना मिलेगा

- फ़ोटो

Bihar ration : बिहार सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत राशन वितरण में बड़ा बदलाव किया है। अब अंत्योदय अन्न योजना (AAY) और पूर्विकताप्राप्त गृहस्थी (PHH) लाभुकों को राशन वितरण का अनुपात पुराने 1:4 से बदलकर 2:3 कर दिया गया है। यह नई व्यवस्था जनवरी 2026 के वितरण चक्र से लागू होगी।


राज्य सरकार की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, AAY लाभुकों को अब प्रति परिवार 35 किलोग्राम राशन मिलेगा। इसमें गेहूँ 14 किलोग्राम और चावल 21 किलोग्राम शामिल होंगे। PHH लाभुकों को प्रति व्यक्ति 5 किलोग्राम राशन मिलेगा, जिसमें गेहूँ 2 किलोग्राम और चावल 3 किलोग्राम होगा।


इससे पहले AAY लाभुकों को प्रति परिवार 35 किलोग्राम राशन मिलता था, जिसमें 7 किलोग्राम गेहूँ और 28 किलोग्राम चावल होता था। PHH लाभुकों को 5 किलोग्राम राशन में 1 किलोग्राम गेहूँ और 4 किलोग्राम चावल दिया जाता था। नए अनुपात में गेहूँ की मात्रा बढ़ाकर 14 किलोग्राम कर दी गई है, जबकि चावल की मात्रा घटाकर 21 किलोग्राम की गई है।


खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, बिहार, के सचिव ने बताया कि यह निर्णय भारत सरकार के उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के पत्रांक-1-8/2013-BP. III (Vol.II) Pt.(e-323732) दिनांक 28.11.2025 के निर्देशानुसार लिया गया है। इसका उद्देश्य NFSA के अंतर्गत लाभुकों को अधिक संतुलित और पोषणयुक्त खाद्यान्न उपलब्ध कराना है।


विशेषज्ञों का कहना है कि नए 2:3 अनुपात से लाभुकों को गेहूँ की मात्रा बढ़ने के कारण प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट का बेहतर संतुलन मिलेगा। पुराने 1:4 अनुपात में चावल अधिक मात्रा में मिलने से पोषण संतुलन प्रभावित हो सकता था। अब इस बदलाव से परिवारों को अधिक पौष्टिक राशन मिलेगा।


राज्य में लाखों लाभुक AAY और PHH योजना के तहत राशन प्राप्त करते हैं। सचिव ने सभी राशन कार्डधारियों से अपील की है कि वे अपने नजदीकी राशन वितरण केंद्र से जानकारी लेकर समय पर राशन प्राप्त करें। उन्होंने यह भी बताया कि राशन वितरण प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं हुआ है, केवल अनुपात में बदलाव किया गया है।


राज्य सरकार का यह कदम गरीब और जरुरतमंद परिवारों के लिए राहत का काम करेगा। AAY और PHH लाभुक अब अधिक संतुलित और पौष्टिक राशन प्राप्त कर पाएंगे। राज्य सरकार समय-समय पर राशन वितरण में सुधार और पोषण स्तर बढ़ाने के लिए नए निर्णय लेती रहती है।


राशन कार्डधारियों को सलाह दी गई है कि वे अपने स्थानीय राशन वितरण केंद्र पर जाकर नया निर्धारित राशन समय पर लें और किसी प्रकार की दिक्कत होने पर अधिकारियों से संपर्क करें। इस तरह, बिहार में राशन वितरण की नई व्यवस्था जनवरी 2026 से लागू हो रही है, जो लाभुकों के लिए पोषण और खाद्यान्न सुरक्षा सुनिश्चित करेगी। AAY और PHH लाभुकों के लिए यह बदलाव उनके दैनिक जीवन में महत्वपूर्ण राहत लाने वाला साबित होगा।