ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: नौकरी और सरकारी योजनाओं के नाम पर ठगी, खगड़िया में साइबर ठग गिरफ्तार छपरा में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन, सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और विपक्ष पर किया जोरदार हमला BIHAR NEWS : मां के सोते ही BA की छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम, अब पुलिस कर रही जांच BIHAR CRIME : नशे में धुत बेटे ने पिता पर किया हमला, चाकू छीनकर पिता ने कर दी बेटे की हत्या BIHAR STET EXAM : जानिए बिहार STET एग्जाम का पैटर्न, 5 घंटे में पूछे जाएंगे 300 सवाल; गलत जवाब पर भी नहीं कटेंगे जवाब Asia Cup 2025: सूर्या की कप्तानी में आज दिखेगा भारत का दम-खम, इस एप पर देखें इंडिया और UAE का लाइव मुकाबला Bihar Government Scheme: सावधान ! महिला रोजगार योजना के नाम पर हो रहा बड़ा खेल, आपको भी आ रहा ऐसा लिंक तो ठहर जाए Bihar Train News: बिहार के स्टेशनों को मिली बड़ी राहत, रेलवे ने कई प्रमुख ट्रेनों के ठहराव को दी मंजूरी टी सी एच एदुसर्व 16 सितम्बर से नया बैच शुरू, 100% फीस माफी की सुविधा Bihar News: फ्री फायर गेम खेल रहा किशोर को अपराधियों ने मारी गोली, पुलिस कर रही छापेमारी

Railway News: अब टिकट के लिए लाइन में नहीं लगना पड़ेगा, बिहार के 702 रेलवे स्टेशनों पर ATVM लगाने की तैयारी

बिहार के 702 रेलवे स्टेशनों पर मार्च 2026 तक ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (ATVM) लगाई जाएंगी। इससे यात्रियों को जनरल टिकट के लिए लंबी कतारों से छुटकारा मिलेगा। पटना, झाझा, जयनगर समेत कई प्रमुख स्टेशनों पर मशीनें लगाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 08 Jun 2025 05:49:20 PM IST

bihar

मार्च 2026 तक लगेगी ATVM - फ़ोटो google

PATNA: बिहार में ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। अब उन्हें जनरल टिकट के लिए रेलवे काउंटर पर लंबी कतारों में लगना नहीं पड़ेगा। रेलवे ने बिहार के छोटे-बड़े 702 स्टेशनों पर ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन (ATVM) लगाने की तैयार में है, जिसे मार्च 2026 तक पूरा किया जाएगा। इससे लाखों यात्रियों को तत्काल टिकट सेवा मिलेगी और डिजिटल लेन-देन को भी बढ़ावा मिलेगा।


डिजिटल टिकटिंग की दिशा में बड़ा कदम

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) सरस्वती चंद्र ने इस बात की जानकारी दी। कहा कि जिन स्टेशनों पर अब तक ये मशीनें नहीं लगी हैं, वहां यात्रियों की जरूरत के अनुसार मशीनें उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इससे जनरल टिकट लेने वाले यात्रियों को भारी सहूलियत मिल रही है। यह सुविधा खासकर लोकल और छोटे रूट पर यात्रा करने वाले लोगों के लिए बेहद फायदेमंद होगी।


दानापुर मंडल में लगेगी सबसे ज्यादा मशीनें

दानापुर रेल मंडल के तहत आने वाले लगभग 40 स्टेशनों पर 100 से अधिक मशीनें लगाने की तैयारी है। इस मंडल से हर दिन करीब 5 लाख यात्री सफर करते हैं, जिन्हें अब समय और मेहनत दोनों की बचत होगी।वर्तमान में पटना जंक्शन पर 10 ATVM मशीनें लगी हैं, जिनमें से एक तकनीकी कारणों से बंद है। अब यहां 5 और मशीनें लगाई जाएंगी, जिससे कुल संख्या 15 हो जाएगी। पटना स्टेशन पर हर दिन लगभग 40,000 जनरल टिकट काटे जाते हैं।


पहले चरण में इन रेलवे स्टेशनों पर लगेंगी मशीनें?

रेलवे ने ATVM मशीन लगाने का कार्य चरणबद्ध तरीके से शुरू कर दिया है। पहले फेज में दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से लेकर पटना, झाझा और जयनगर तक के सभी प्रमुख स्टेशनों को इस योजना में शामिल किया गया है। यात्री अब हिंदी या अंग्रेजी में ऑप्शन चुनकर खुद टिकट निकाल सकेंगे, साथ ही ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा भी मिलेगी। फिलहाल बिहार के 70 से अधिक स्टेशनों पर ATVM मशीनें लग चुकी हैं। समस्तीपुर, दरभंगा, रक्सौल, नरकटियागंज, सहरसा, बेतिया और मोतिहारी जैसे प्रमुख स्टेशनों पर 22 मशीनें पहले ही सक्रिय हैं।


टेंडर प्रक्रिया अंतिम चरण में

रेलवे प्रशासन ने बताया कि 20 जून 2025 तक मशीनों की खरीद के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। जुलाई से इस मशीन को लगाने का काम शुरू हो जाएगा। सभी रेल डिविजनों को स्पष्ट निर्देश दिए जा चुके हैं कि मशीनों की संख्या यात्रियों की संख्या के अनुसार तय की जाए।


यह पहल बिहार के लाखों यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत है। टिकट लेने में लगने वाले समय की बचत के साथ-साथ रेलवे डिजिटल भुगतान को भी बढ़ावा दे रहा है। आने वाले समय में यह सुविधा हर स्टेशन पर आम हो जाएगी और यात्रियों को काउंटर पर खड़े रहना कल की बात बन जाएगी। इससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। घंटो टिकट के लिए लाइन में लगना खत्म हो जाएगा।