ब्रेकिंग न्यूज़

लोक आस्था का महापर्व छठ का तीसरा दिन, समाजसेवी अजय सिंह ने परिवार के साथ डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य बगहा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: धनहा और भितहा में अवैध हथियार बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार लोक आस्था का महापर्व छठ: युवा चेतना के सुप्रीमो ने व्रतियों के बीच बांटी साड़ी और सूप, कहा-छठ सामाजिक न्याय का प्रतीक BIHAR NEWS: मोकामा में गंगा नदी फिर बनी मौत का कुंड : छठ पूजा का जल लेने गया किशोर डूबा, पिछले तीन साल में सौ से अधिक लोग गंवा चुके जान Election Commission : चुनाव आयोग आज SIR को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। देशभर में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की घोषणा, अगले हफ्ते से प्रक्रिया शुरू होगी। Bihar News : गैस सिलेंडर लीक से लगी आग, छठ पूजा की तैयारी कर रही दो महिलाएं समेत तीन लोग झुलसे Bihar Election 2025 : तेजस्वी और राहुल से आगे निकले CM नीतीश कुमार, बढ़ सकती है महागठबंधन की टेंशन; आधी आबादी को लेकर तैयार हुआ ख़ास प्लान Bihar politics scandal : राजद नेता का बार डांसर संग अश्लील वीडियो वायरल, बोले– "सलमान खान भी डांस करते हैं, हमने कौन सा ग़लत किया" Bihar Politics : राहुल गांधी की बिहार से दूरी पर कांग्रेस में असमंजस, जानिए कांग्रेस बना रही कोई नई रणनीति या फिर सच में है नाराजगी का संकेत? Bihar Election 2025 : "मैं भी राजनीति छोड़ दूंगा...” बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह का बड़ा बयान,कहा - नहीं हुआ यह काम तो ....

BIHAR POLITICS : तेजस्वी यादव का पीएम मोदी पर हमला, कहा- "मां सबकी होती है, लेकिन भाजपा खुद भी करती रही है अमर्यादित बयानबाजी"

BIHAR POLITICS : BIHAR POLITICS : बिहार की सियासत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। एनडीए ने इस मुद्दे पर आधे दिन का बिहार बंद बुलाया, तो वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बयान देते हुए इसे अमर्यादित बता

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 03 Sep 2025 03:17:15 PM IST

Tejashwi Yadav statement on PM Modi mother remark

Tejashwi Yadav statement on PM Modi mother remark - फ़ोटो REPOTER

BIHAR ELECTION : बिहार के अंदर पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को गाली देने को लेकर जमकर बबाल मचा हुआ है। कल इस मुद्दे को लेकर एनडीए आधे दिन का बिहार बंद भी बुलाया है। इसके बाद इस मामले में बिहार के नेता विपक्ष तेजस्वी यादव का भी बयान सामने आया है। तेजस्वी ने इसे अमर्यादित तो जरूर बताया है लेकिन उन्होंने भाजपा के ऊपर भी ऐसे ही शब्दों के उपयोग करने का आरोप लगाया है।


तेजस्वी यादव ने कहा है कि, मां सबकी होती है और मां शब्द लेते ही बहुत सुकून मिलता है। बेजुबान की भी मां होती है। ऐसे में किसी की भी मां के लिए ऐसा शब्द नहीं बोलना चाहिए। हम लोग इसके पक्षधर नहीं हैं। ना ही हम लोगों के संस्कार में यह है। इसलिए हमलोग इसे गलत मानते हैं।


लेकिन तेजस्वी ने पीएम मोदी पर सवाल उठाते हुए कहा कि, पीएम कल आंसू बहा रहे थे पर शायद उनको याद नहीं है कि वह रेवन्ना के प्रचार में जाते हैं। जिसके ऊपर किस तरह का आरोप लगा है, वह बताने की शायद ही जरूरत हो। इतना ही नहीं पीएम यह कहते हैं कि 50 करोड़ की गर्लफ्रेंड है। इसके अलावा सोनिया जी को इतनी भद्दी-भद्दी बातें कही गईं।


इसके आगे उन्होंने कहा कि यही मोदी जी थे जिन्होंने नीतीश कुमार के डीएनए पर सवाल उठाया था। इतना ही नहीं मुझे भाजपा के विधायकों ने मां-बहन की गाली सदन में देने का काम किया। जो व्यक्ति हमारे प्रवक्ता सारिका पासवान को नंगे घुमाने की बात कह रहा था, सड़क पर आज भाजपा पार्टी उसे ज्वाइन करवाती है और उसे सम्मानित करती है। मेरा सवाल यह है कि तब प्रधानमंत्री कहां थे, तब उन्हें यह बातें याद नहीं आ रही थीं।


वहीं, तेजस्वी ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बिहार की जनता जानती है और सब कुछ समझती है। अब देश के अंदर और बिहार के अंदर यह दिखावटी और मिलावटी राजनीति से काम चलने वाला नहीं है। प्रधानमंत्री तो विदेश में थे तो जमकर ठहाका लगा रहे थे और भारत आए तो उन्हें रोना आने लगा।


इधर, कल के बिहार बंद को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि अब यह तो सोचने वाली बात है कि सरकार के लोग ही बिहार बंद कर रहे हैं। वैसे भी प्रधानमंत्री आते हैं तो स्कूल तो ऐसे ही बंद हो जाता है। हकीकत यह है कि भाजपा डरी हुई है। हम लोगों को जो  "वोटर अधिकार यात्रा" में जन सैलाब और समर्थन मिला है उसमें उनकी चोरी पकड़ी गई है तो बेचैन हैं।