ब्रेकिंग न्यूज़

बगहा और बेतिया में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए दिलीप जायसवाल, कहा..कार्यकर्ताओं का उत्साह आने वाले चुनावों में जीत का संकेत Maha Kumbh 2025: 7 बार UGC NET पास किया, 3 सरकारी नौकरियां ठुकराईं; लिया आचार्य बनने का फैसला Bihar Politics: भाजपा के बड़े नेता (वर्तमान मंत्री) ने एक 'अफसर' के खिलाफ की थी शिकायत...नीतीश सरकार ने आरोपों को सिरे से किया खारिज Gaya Crime: 50 हजार का इनामी नवाब उर्फ पिंटू गिरफ्तार, 12 साल से था फरार पुलिस के मुखबिर का आरोप लगाकर युवक को मारी गोली, गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती Bihar Land Survey: जमीन सर्वे के बीच चौंकाने वाली खबर, अधिकारियों ने कर दिया बड़ा खेला; जानिए पूरा मामला Bihar Land Survey: जमीन सर्वे के बीच चौंकाने वाली खबर, अधिकारियों ने कर दिया बड़ा खेला; जानिए पूरा मामला संतान नहीं होने पर पति ने कर ली दूसरी शादी, पहली पत्नी की संदिग्ध मौत, सौतन और उसकी बहन पर हत्या का आरोप Road Accident: तेज रफ़्तार का कहर ! सड़क हादसे में शिक्षक दंपति की मौत, मातम का माहौल नीतीश कुमार ने 18 साल में मुखिया का भी चुनाव नहीं जीता, उन्हें पलटू राम कहना गुनाह नहीं: पूर्व MLC सुनील सिंह मामले में सुप्रीम कोर्ट में दलील

Bihar Politics: TAX को लेकर 'तेजस्वी' के पास प्रमाण हैं तो लोजपा(रा.) दफ्तर जाएं, सांसद अरूण भारती करेंगे शंका का समाधान

Bihar Politics: बिहार में डीके टैक्स पर राजनीति जारी है. अब लोजपा(रा) ने कहा है कि तेजस्वी यादव की शंका का समाधान होगा. नेता प्रतिपक्ष के पास अगर टैक्स को लेकर सबूत है तो उन्हें जमुई सांसद अरूण भारती से मिलना चाहिए.

Bihar Politics, DK TAX, LJP Ram Vilas,Tejashwi Yadav,bihar news, bihar samachar, today bihar news

15-Jan-2025 01:32 PM

By Viveka Nand

Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने बिहार में एक नए टैक्स की चर्चा छेड़ दी है. नाम दिया है 'डीके टैक्स'.नेता प्रतिपक्ष ने बिना नाम लिए एक रिटायर्ड अधिकारी पर आरोप लगाकर सनसनी फैला दी. आरोप है कि सूबे में डीके टैक्स की वसूली हो रही है. डीके टैक्स की वसूली की चर्चा के बाद सत्ता पक्ष ने एक साथ तेजस्वी यादव पर हमला बोल दिया है. अब लोजपा (रामविलास) ने तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोला है. लोजपा(रामविलास) ने कहा है कि तेजस्वी याजव को अगर टैक्स को लेकर कोई प्रमाण है तो उन्हें हमारे पार्टी कार्यालय आकर प्रत्यक्ष कर सलाहकार समिति के सदस्य व जमुई सांसद से मिलना चाहिए. सारी शंका का समाधान हो जाएगा. 

लोजपा(रामविलास) के राष्ट्रीय प्रवक्ता धीरेन्द्र कुमार मुन्ना ने कहा है कि अगर किसी कर(tax) पर नेता प्रतिपक्ष को आपत्ति है तो उनकी शंका का समाधान होगा. NDA की सरकार संवेदनशील है. उनके शंकाओं के समाधान की व्यवस्था हो गई है. लोजपा रामविलास के बिहार प्रभारी एवं जमुई के सांसद अरूण भारती को इस रीजन का प्रत्यक्ष कर सलाहकार समिति का सदस्य बनाया गया है . उन्होंने कहा कि अगर तेजस्वी यादव के पास टैक्स से संबंधित कोई प्रमाण है तो उसे अविलंब लोजपा कार्यालय आकर अरूण भारती के समक्ष अपनी बात रखनी चाहिए.

लोजपा(रामविलास) प्रवक्ता ने आगे कहा कि मेरे नेता चिराग़ पासवान एवं मेरी पार्टी उनके हर उचित सवालों को गंभीरता से सुनकर शंका समाधान का प्रयास करेगी. पर बिना किसी प्रमाण के मीडिया के माध्यम से सवाल पूछते हैं तो मैं उन्हें मीडिया के माध्यम से ही सारी जानकारी उपलब्ध करवा रहा हूं. अगर वो जवाब नहीं देते हैं तो बिहार के लोग ये मानकर चलेंगे की तेजस्वी यादव गंभीर नेता नहीं हैं. सत्ता प्राप्ति के लिए अधीर नेता हैं. 

दरअसल, पिछले हफ्ते मीडिया से बातचीत में तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि बिहार में ना तो डीजीपी की चलती है और ना ही मुख्य सचिव की कुछ चल रही है. वो सजा कर रखने वाला पद भी नहीं रह गया. मुख्यमंत्री कहीं जाते हैं तो इनको बुलाते भी नहीं है. तेजस्वी ने आरोप लगाया कि बिहार चलाने का काम रिटायर अधिकारी ही चला रहे हैं. बिहार में अभी ‘डीके टैक्स’ चल रहा है. बिहार मेंअधिकारियों का ट्रांसफर-पोस्टिंग में हेराफेरी चल रही है. काबिल और परफॉर्मर अफसरों वो IAS हों या IPS, उनको शंट कर दिया गया है.