Bihar Crime News: बिहार में वार्ड पार्षद पति की गुंडई, मामूली बात पर युवक को घर बुलाकर बेरहमी से पीटा Patna News: पटना में तेज रफ्तार इनोवा कार ने कई लोगों को रौंदा, हादसे के बाद मौके पर मची चीख-पुकार Patna News: पटना में तेज रफ्तार इनोवा कार ने कई लोगों को रौंदा, हादसे के बाद मौके पर मची चीख-पुकार Bihar Crime News: अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के नेता के घर कई राउंड फायरिंग, गोलीबारी से दहला इलाका Pahalgam Terror Attack: भारत के एक्शन से पहले पाकिस्तानी सेना में हड़कंप, 250 से ज्यादा अधिकारी, 1200 से ज्यादा जवानों का इस्तीफा Two Ministers Resign: विधानसभा चुनाव से पहले एम के स्टालिन को बड़ा झटका, दो बड़े मंत्रियों ने कैबिनेट से दिया इस्तीफा Two Ministers Resign: विधानसभा चुनाव से पहले एम के स्टालिन को बड़ा झटका, दो बड़े मंत्रियों ने कैबिनेट से दिया इस्तीफा Bihar News: चिकित्सक की लापरवाही ने ली महिला की जान, घटना के बाद परिजनों का जमकर हंगामा Bihar Weather Alert: पटना समेत बिहार के इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट Bihar Weather Alert: पटना समेत बिहार के इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 25 Jan 2025 07:25:46 PM IST
16 अभ्यर्थी गिरफ्तार - फ़ोटो GOOGLE
patna news: बिहार में सिपाही भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट चल रहा है। पटना के गर्दनीबाग इलाका स्थित शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह राजकीय उच्च विद्यालय में लिखित परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया गया था। 7 वें चरण का समापन आज हो गया है। आज इस दौरान 16 अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया है। इन सभी का अटेंडेंस बायोमैट्रिक में मैच नहीं किया था।
इसका कारण यह है कि इन लोगों ने लिखित परीक्षा में खेला किया था। इनकी जगह लिखित परीक्षा में स्कॉलर को बिठाया गया था। इसके लिए इनसे 5 लाख रुपये में डील हुई थी। कुछ रकम रिटेन से पहले दिया गया और बाकि बचे पैसे फिजिकल के बाद देने की बात हुई थी। जब ये लिखित परीक्षा पास कर गये तब फिजिकल की तैयारी में लग गये। लेकिन इन्हें नहीं पता था कि फिजिकल में बायोमैट्रिक से अटेंडेंस बनाया जाएगा।
जब इन्हें बायोमैट्रिक में अंगुली रखने को कहा गया तब वो घबरा गये उन्हें मालूम था कि वो अब पकड़े जाएगे और हुआ भी यही। फिजिकल एग्जाम ले रहे अधिकारियों ने एक नहीं बल्कि 16 अभ्यर्थियों को पकड़ लिया जिनका अटेंडेंस बायोमैट्रिक में मैच नहीं किया। पटना हाईस्कूल में फिजिकल टेस्ट देने आए पहुंचे 16 अभ्यर्थियों का फिंगर का मिलान बायोमेट्रिक में नहीं हो पाया। जिसके बाद इन सभी को अरेस्ट कर दिया गया। सातवें सप्ताह में 9600 अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया गया लेकिन 7771 अभ्यर्थी ही फिजिकल के लिए पहुंचे। वही 1829 अभ्यर्थी अनुपस्थित हुए।
बता दें कि केन्द्रीय चयन पर्षद ने बिहार में 21 हजार 391 सिपाही के रिक्त पदों के लिए वैकेंसी निकाली थी। जिसमें शामिल होने के लिए करीब 17 लाख 87 हजार 720 उम्मीदवारों ने आवेदन भरा था। वहीं इस परीक्षा में करीब 12 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। लिखित परीक्षा 6 चरण 7,11,18,21,25 और 28 अगस्त 2024 को आयोजित किया गया था। जिसमें 1 लाख 7 हजार 79 अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की थी। जिसके बाद रिटेन पास अभ्यर्थियों को 9 दिसंबर 2024 से लेकर 10 मार्च 2025 तक रौल नंबर के अनुसार पटना हाई स्कूल में फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट जांच के लिए बुलाया गया।
आज 7 वें चरण का समापन हो गया। शनिवार को बायोमैट्रिक अटेंडेंस में फिंगर मैच नहीं करने पर 16 अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले भी ऐसे कई अभ्यर्थी गिरफ्तार किये जा चुके हैं। आज गिरफ्तार अभ्यर्थियों ने बताया कि इन लोगों ने लिखित परीक्षा में अपनी जगह स्कॉलर को बिठाया था। इसके लिए स्कॉलर को मोटी रकम दी गई थी। इनकी निशानदेही पर पुलिस स्कॉलर की गिरफ्तारी में जुट गयी है। इनके पूरे नेटवर्क तक पहुंचने की कोशिश पुलिस कर रही है।