अजय सिंह की योजना से पकड़ी पंचायत से 150 श्रद्धालु अयोध्या दर्शन को रवाना EOU की बड़ी कार्रवाई: आधार फर्जीवाड़े मामले में मधेपुरा से 3 साइबर अपराधी गिरफ्तार क्या बिहार का मखाना भी होगा जीएसटी फ्री? डॉ. राम प्रकाश ने उठाया सवाल MUNGER: अपने पैतृक गांव तारापुर पहुंचे डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, 17620.90 लाख की योजनाओं का किया शिलान्यास Bihar Crime News: हत्या या आत्महत्या? बिहार में ससुराल आए युवक की संदिग्ध हालत में मौत, परिजनों ने जताई यह आशंका Bihar Crime News: हत्या या आत्महत्या? बिहार में ससुराल आए युवक की संदिग्ध हालत में मौत, परिजनों ने जताई यह आशंका Bihar News: बिहार के विकास दर में ऐतिहासिक छलांग, सम्राट चौधरी बोले- 10 लाख करोड़ का आंकड़ा पार करने जा रही GDP Bihar News: बिहार के विकास दर में ऐतिहासिक छलांग, सम्राट चौधरी बोले- 10 लाख करोड़ का आंकड़ा पार करने जा रही GDP Nepal Protest: बिहार बॉर्डर तक पहुंची नेपाल हिंसा की आग, चेकपोस्ट पर आगजनी; अलर्ट पर पुलिस और SSB Nepal Protest: बिहार बॉर्डर तक पहुंची नेपाल हिंसा की आग, चेकपोस्ट पर आगजनी; अलर्ट पर पुलिस और SSB
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 17 Jul 2025 09:09:22 PM IST
बाढ़ का भीषण खतरा - फ़ोटो SOCIAL MEDIA
PATNA: बिहार में मौसम ने करवट लेने के बाद कई जिलों में जमकर बारिश हुई है और इसकी वजह से राज्य की कई नदियां उफान पर हैं . राज्य के कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात हैं. लेकिन अब पटना में भी खतरा आ पहुंचा है. केंद्रीय जल आयोग ने पटना के एक हिस्से में बाढ़ के खतरे की गंभीर चेतावनी दी है.
पटना के धनरूआ-मसौढी इलाके में बाढ़ का भीषण खतरा
केंद्रीय जल आयोग ने पटना के धनरूआ और मसौढ़ी इलाके में बाढ़ का भीषण खतरे की चेतावनी जारी है. केंद्रीय जल आयोग की ओर से जारी अलर्ट में कहा गया है कि दरधा नदी भारी उफान पर है. इसलिए पटना के एक बड़े हिस्से में बाढ़ का गंभीर खतरा हो गया है. दरधा नदी ने दो दिनों से जहानाबाद जिले में तबाही मचायी थी, अब उसका जलस्तर पटना में बेहद खतरनाक हो गया है.
केंद्रीय जल आयोग की चेतावनी
केंद्रीय जल आयोग ने कहा है कि पटना जिले के कोल्हाचक में बहने वाली दरधा नदी, आज शाम 8:00 बजे भीषण बाढ़ की स्थिति में बह रही है. गुरूवार की शाम 8:00 बजे इसका जलस्तर 55.99 मीटर दर्ज किया गया. सबसे खतरनाक बात ये है कि दरधा नदी का जलस्तर 40 मिमी प्रति घंटा की दर से बढ़ रहा है. नदी का जलस्तर खतरे के निशान 55.48 मीटर से 0.51 मीटर ऊपर है. अब तक कोल्हाचक में दरधा नदी का सबसे ज्यादा जलस्तर 55.99 मीटर रहा है. 2019 में दरधा नदी का जलस्तर 55.99 मीटर मापा गया था. लेकिन आज रात ही नदी का जलस्तर अपने पुराने रिकार्ड को पार कर जायेगा. ऐसे में पटना के एक हिस्से में बाढ़ की तबाही आ सकती है. केंद्रीय जल आय़ोग ने इसका अलर्ट दिया है.
इन इलाकों में मच सकती है तबाही
कोल्हाचक गांव पटना के धनरूआ इलाके में पड़ता है. अगर नदी से पानी बाहर आया तो धनरूआ से लेकर मसौढ़ी के बड़े हिस्से में बाढ़ आ सकती है. खास बात ये भी है कि इन इलाकों के लोगों को बाढ़ का सामना करने का अनुभव नहीं है. लिहाजा उन्हें ज्यादा परेशानी हो सकती है.
दो दिनों से उफान पर है दरधा नदी
बता दें कि दरधा एक बरसाती नदी है जो जहानाबाद से पटना जिले के एक हिस्से में प्रवेश करती है. भारी बारिश के कारण दरधा नदी दो दिनों से उफान पर है. नदी में उफान के कारण जहानाबाद के कई हिस्सों में बाढ़ के हालात बन गये हैं. दरधा नदी का पानी जहानाबाद शहर के निचले इलाके के कई घरों में घुस गया है. जहानाबाद शहर के जाफरगंज पुलिया पर नदी का पानी चढ़ने से एसएस कॉलेज जाने वाली सड़क से आवाजाही ठप हो गई है.