ब्रेकिंग न्यूज़

बारिश में भी चला RJD का जनसंपर्क अभियान, रामबाबू सिंह बोले..“बड़हरा में विकास और बदलाव दोनों तय हैं” देसी कट्टा के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, बेटे ने हथियार लहराकर वायरल किया था वीडियो Bihar Education News: शिक्षा विभाग के इस DPO ने नहीं किया काम तो पहले हुए सस्पेंड...फिर मिला यह दंड, जानें.... Bihar Election 2025 : 'अब बदलाव का समय, बनाना होगा नया बिहार...', बोले मुकेश सहनी - कुर्सी की लालच में बिहार को भूल गए नीतीश कुमार Bihar Election 2025 : अमित शाह की नालंदा रैली से पहले यह इलाका बना ‘नो-फ्लाई जोन’, यह शहर बना ‘रेड जोन’ Bihar News: 12 साल पुरानी फाइलें बंद...अधिकारियों को मिली राहत, बिहार सरकार ने एक झटके में 17 अफसरों को दे दी क्लीनचिट BIHAR NEWS : पश्चिम चंपारण में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत, बगहा क्षेत्र में छाया मातम Bihar Police : PMCH से इलाज के दौरान कैदी फरार, बाथरूम की खिड़की तोड़कर दिया पुलिस को चकमा; मची अफरातफरी मुख्यमंत्री की वैकेंसी ! नीतीश कुमार को फिर से CM की कुर्सी मिलेगी ? दरभंगा में 'अमित शाह' ने कर दिया क्लियर...जानें Bihar News: बिहार में सेमीकंडक्टर क्लस्टर और डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का होगा निर्माण, लाखों युवाओं को मिलेगा रोजगार

Flood in Patna: पटना के इस इलाके में बाढ़ का भारी खतरा, केंद्रीय जल आय़ोग ने जारी किया हाई अलर्ट

बिहार में दो दिनों से बरसात के कारण कई नदियां उफान पर हैं. अब आलम ये है कि पटना के एक हिस्से पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. केंद्रीय जल आयोग ने हाई अलर्ट जारी किया, हालात तेजी से बिगड़ रहे हैं.

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 17 Jul 2025 09:09:22 PM IST

Bihar

बाढ़ का भीषण खतरा - फ़ोटो SOCIAL MEDIA

PATNA: बिहार में मौसम ने करवट लेने के बाद कई जिलों में जमकर बारिश हुई है और इसकी वजह से राज्य की कई नदियां उफान पर हैं . राज्य के कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात हैं. लेकिन अब पटना में भी खतरा आ पहुंचा है. केंद्रीय जल आयोग ने पटना के एक हिस्से में बाढ़ के खतरे की गंभीर चेतावनी दी है. 


पटना के धनरूआ-मसौढी इलाके में बाढ़ का भीषण खतरा

केंद्रीय जल आयोग ने पटना के धनरूआ और मसौढ़ी इलाके में बाढ़ का भीषण खतरे की चेतावनी जारी है. केंद्रीय जल आयोग की ओर से जारी अलर्ट में कहा गया है कि दरधा नदी भारी उफान पर है. इसलिए पटना के एक बड़े हिस्से में बाढ़ का गंभीर खतरा हो गया है. दरधा नदी ने दो दिनों से जहानाबाद जिले में तबाही मचायी थी, अब उसका जलस्तर पटना में बेहद खतरनाक हो गया है. 


केंद्रीय जल आयोग की चेतावनी

केंद्रीय जल आयोग ने कहा है कि पटना जिले के कोल्हाचक में बहने वाली दरधा नदी, आज शाम 8:00 बजे भीषण बाढ़ की स्थिति में बह रही है. गुरूवार की शाम 8:00 बजे इसका जलस्तर 55.99 मीटर दर्ज किया गया. सबसे खतरनाक बात ये है कि दरधा नदी का जलस्तर 40 मिमी  प्रति घंटा की दर से बढ़ रहा है. नदी का जलस्तर  खतरे के निशान 55.48 मीटर से 0.51 मीटर ऊपर है. अब तक कोल्हाचक में दरधा नदी का सबसे ज्यादा जलस्तर  55.99 मीटर रहा है. 2019 में दरधा नदी का जलस्तर 55.99 मीटर मापा गया था. लेकिन आज रात ही नदी का जलस्तर अपने पुराने रिकार्ड को पार कर जायेगा. ऐसे में पटना के एक हिस्से में बाढ़ की तबाही आ सकती है. केंद्रीय जल आय़ोग ने इसका अलर्ट दिया है.


इन इलाकों में मच सकती है तबाही

कोल्हाचक गांव पटना के धनरूआ इलाके में पड़ता है. अगर नदी से पानी बाहर आया तो धनरूआ से लेकर मसौढ़ी के बड़े हिस्से में बाढ़ आ सकती है. खास बात ये भी है कि इन इलाकों के लोगों को बाढ़ का सामना करने का अनुभव नहीं है. लिहाजा उन्हें ज्यादा परेशानी हो सकती है.


दो दिनों से उफान पर है दरधा नदी

बता दें कि दरधा एक बरसाती नदी है जो जहानाबाद से पटना जिले के एक हिस्से में प्रवेश करती है. भारी बारिश के कारण दरधा  नदी दो दिनों से उफान पर है. नदी में उफान के कारण जहानाबाद के कई हिस्सों में बाढ़ के हालात बन गये हैं. दरधा नदी का पानी जहानाबाद शहर के निचले इलाके के कई घरों में घुस गया है. जहानाबाद शहर के जाफरगंज पुलिया पर नदी का पानी चढ़ने से एसएस कॉलेज जाने वाली सड़क से आवाजाही ठप हो गई है.