ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: हिंदू स्वाभिमान संगठन के कार्यकर्ताओं ने NDA उम्मीदवार को खदेड़ा, दिखाया काला झंडा CBSE Board Exam 2026: CBSE 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम की फाइनल डेटशीट जारी, दो बार होगी दसवीं की परीक्षा CBSE Board Exam 2026: CBSE 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम की फाइनल डेटशीट जारी, दो बार होगी दसवीं की परीक्षा Bihar Politics: ‘14 नवंबर को बिहार की जनता देगी जवाब’, युवा चेतना सुप्रीमो रोहित सिंह का तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला Bihar Politics: ‘14 नवंबर को बिहार की जनता देगी जवाब’, युवा चेतना सुप्रीमो रोहित सिंह का तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला Bihar Election 2025: गौराबौराम से VIP के संतोष सहनी महागठबंधन के उम्मीदवार घोषित, तेजस्वी यादव ने दिया जीत का आशीर्वाद Bihar Election 2025: गौराबौराम से VIP के संतोष सहनी महागठबंधन के उम्मीदवार घोषित, तेजस्वी यादव ने दिया जीत का आशीर्वाद Bihar Election 2025: बिहार में राजनीतिक रंजिश को लेकर मारपीट, ‘हाथी’ बनाम ‘लालटेन’ के विवाद को लेकर बवाल Test Cricket : टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार होगा बड़ा बदलाव, लंच और टी ब्रेक का क्रम बदला जाएगा; जानिए क्या है वजह Bihar Voter Service : चुनावी सहायता अब आसान, बीएलओ के साथ करें कॉल बुक, इस टोल फ्री नंबर पर हल होंगी सभी दुविधाएं

Bihar News: 10 से 28 जून तक 18 एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द, इन ट्रेनों का बदलेगा रास्ता

Bihar News: चक्रधरपुर रेल मंडल में 10 से 28 जून 2025 तक गम्हरिया-सीनी रेल लाइन पर मरम्मत के कारण 18 एक्सप्रेस ट्रेनें रहेंगी रद्द। साउथ बिहार, उत्कल, इस्पात एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों के बदले रूट।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 09 Jun 2025 07:37:04 AM IST

Bihar News

प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google

Bihar News: चक्रधरपुर रेल मंडल में 10 से 28 जून 2025 तक गम्हरिया-सीनी रेल लाइन पर ट्रैक रिलेइंग ट्रेन मशीनों से मरम्मत कार्य की वजह से 18 एक्सप्रेस ट्रेनें विभिन्न तिथियों पर रद्द रहेंगी। इस मेगा ब्लॉक के कारण साउथ बिहार एक्सप्रेस, उत्कल एक्सप्रेस, इस्पात एक्सप्रेस, टाटा-इतवारी, टाटा-बिलासपुर, संबलेश्वरी, और जनशताब्दी जैसी प्रमुख ट्रेनें प्रभावित होंगी। कई ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट या डायवर्टेड रूट पर चलाया जाएगा, जिससे बिहार, झारखंड और ओडिशा के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।


10 से 28 जून 2025 के बीच रद्द होने वाली प्रमुख ट्रेनें 

संबलेश्वरी एक्सप्रेस:

18005 हावड़ा-जगदलपुर: 10, 17, 24 जून

18006 जगदलपुर-हावड़ा: 12, 19, 26 जून

टाटा-इतवारी एक्सप्रेस:

18109/18110 टाटा-इतवारी-टाटा: 11, 14, 18, 21, 25, 28 जून

हावड़ा-बड़बील जनशताब्दी:

12021/12022 हावड़ा-बड़बील-हावड़ा: 11, 14, 18, 21, 25, 28 जून

टाटा-बिलासपुर एक्सप्रेस:

18113 टाटा-बिलासपुर: 11, 18, 25 जून

18114 बिलासपुर-टाटा: 12, 19, 26 जून

मेमू ट्रेनें:

68003/68044 टाटा-गुवा-टाटा: 11, 14, 18, 21, 25, 28 जून

68043/68044 टाटा-राउरकेला-टाटा: 11, 14, 18, 21, 25, 28 जून


शॉर्ट टर्मिनेशन के कारण रद्द ट्रेनें

इस्पात एक्सप्रेस:

12871 हावड़ा-टिटलागढ़: 11, 14, 18, 21, 25, 28 जून को टाटानगर-टिटलागढ़ के बीच रद्द। टाटानगर तक संचालित होगी।

22862 कांताबांजी-हावड़ा: 11, 14, 18, 21, 25, 28 जून को राउरकेला-हावड़ा के बीच रद्द। राउरकेला तक संचालित होगी।


डायवर्टेड रूट वाली ट्रेनें

कुछ ट्रेनें परिवर्तित मार्गों पर चलेंगी, जिसके कारण कुछ स्टेशनों पर रद्द रहेंगी:

उत्कल एक्सप्रेस:

18477 पुरी-योगनगरी ऋषिकेश: 10, 17, 24 जून को भद्रक, टाटानगर, चक्रधरपुर, राउरकेला, झारसुगुड़ा के बीच रद्द। यह ट्रेन कटक-संबलपुर-झारसुगुड़ा मार्ग से चलेगी।

18478 योगनगरी ऋषिकेश-पुरी: 15, 22, 29 जून को झारसुगुड़ा, राउरकेला, टाटानगर, हिजली, भद्रक के बीच रद्द।

साउथ बिहार एक्सप्रेस:

13288 आरा-दुर्ग: 10, 17, 24 जून को गम्हरिया-टाटानगर-गम्हरिया के बीच रद्द।

13287 दुर्ग-आरा: 14, 21, 28 जून को गम्हरिया-टाटानगर-गम्हरिया के बीच रद्द।


यात्रियों के लिए सलाह

गम्हरिया-सीनी रेलखंड पर मेगा ब्लॉक 21 मई से 30 जून तक चलेगा, जिसमें TRT मशीनों से ट्रैक की मरम्मत और सिग्नलिंग सिस्टम को अपग्रेड किया जाएगा। इस दौरान टाटानगर, राउरकेला, और चक्रधरपुर जैसे प्रमुख स्टेशनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को असुविधा हो सकती है। रेलवे ने यात्रियों से सलाह दी है कि वे अपनी यात्रा से पहले रेलवे हेल्पलाइन 139, NTES ऐप, या आधिकारिक वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in पर ट्रेनों की स्थिति जांच लें। वैकल्पिक यात्रा योजनाएं, जैसे बस या अन्य ट्रेनों का उपयोग, भी अपनाई जा सकती हैं।


रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह मेगा ब्लॉक ट्रैक की सुरक्षा और ट्रेनों की गति बढ़ाने के लिए जरूरी है। गम्हरिया-सीनी खंड पर पुराने ट्रैक को बदलकर नई तकनीक से मजबूत किया जाएगा, जिससे भविष्य में ट्रेनों का संचालन अधिक सुगम और सुरक्षित होगा। हालांकि, इस दौरान यात्रियों से धैर्य और सहयोग की अपेक्षा की गई है।