ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: पूर्णिया में 25.17 करोड़ की लागत से NH-107 का होगा चौड़ीकरण-सुदृढीकरण, सरकार ने दी मंजूरी Bihar News: पूर्णिया में 25.17 करोड़ की लागत से NH-107 का होगा चौड़ीकरण-सुदृढीकरण, सरकार ने दी मंजूरी Bihar Politics: राहुल यादव बने छात्र रालोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पार्टी अध्यक्ष पशुपति पारस ने किया मनोनीत Bihar Politics: राहुल यादव बने छात्र रालोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पार्टी अध्यक्ष पशुपति पारस ने किया मनोनीत युवा समाजसेवी आलोक कुमार सिंह ने पूर्वी चंपारण में लगाया मेडिकल कैंप, सैकड़ों गरीबों का हुआ मुफ्त इलाज युवा समाजसेवी आलोक कुमार सिंह ने पूर्वी चंपारण में लगाया मेडिकल कैंप, सैकड़ों गरीबों का हुआ मुफ्त इलाज Bihar News: वोटर लिस्ट पुनरीक्षण में लापरवाही पड़ी भारी, 35 BLO और 26 पर्यवेक्षकों का वेतन रोकने का आदेश Bihar News: वोटर लिस्ट पुनरीक्षण में लापरवाही पड़ी भारी, 35 BLO और 26 पर्यवेक्षकों का वेतन रोकने का आदेश कटिहार में बिजली कटौती के खिलाफ फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, फोरलेन को किया जाम Amrit Bharat Express: बिहार को मिलने जा रही एक और अमृत भारत ट्रेन, इस रूट पर परिचालन की तैयारी; 18 जुलाई को पीएम मोदी दे सकते हैं सौगात

Bihar News: दिन में एक से ज्यादा बार भी कट सकता है आपका चालान, क्या कहता है नियम? जानिए..

Bihar News: क्या एक दिन में दो बार ट्रैफिक चालान कट सकता है? मोटर व्हीकल एक्ट के तहत ओवर स्पीडिंग, सीट बेल्ट न पहनने पर बार-बार चालान की भी है व्यवस्था। जान लें पूरा नियम..

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 13 Jul 2025 10:09:23 AM IST

Bihar News

प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google

Bihar News: भारत में मोटर व्हीकल एक्ट 1988 के तहत ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर चालान काटा जाता है, लेकिन यह सवाल आम है कि क्या एक ही दिन में दो बार भी चालान कट सकता है। जवाब है हां, कुछ उल्लंघनों पर एक दिन में कई बार चालान कट सकता है, जबकि कुछ पर केवल एक बार। यह इस बात पर निर्भर करता है कि गलती की प्रकृति क्या है और क्या उसे तुरंत सुधारा जा सकता है। उदाहरण के लिए ओवर स्पीडिंग या सीट बेल्ट न पहनने जैसी गलतियों पर बार-बार चालान हो सकता है, क्योंकि इन्हें तुरंत ठीक किया जा सकता है।


कुछ नियमों के लिए मोटर व्हीकल एक्ट में एक दिन में एक ही चालान की सीमा है। जैसे अगर आप बिना हेलमेट के बाइक चला रहे हैं और आपका चालान कट जाता है तो उसी दिन दोबारा बिना हेलमेट पकड़े जाने पर चालान नहीं कटेगा। इसका कारण यह है कि बिना हेलमेट की गलती तुरंत सुधारना मुश्किल होता है क्योंकि रास्ते में हेलमेट उपलब्ध नहीं हो सकता। यह नियम उन उल्लंघनों पर लागू होता है, जिन्हें तत्काल ठीक करना संभव नहीं है।


हालांकि, ओवर स्पीडिंग और सीट बेल्ट न पहनने जैसे उल्लंघनों पर यह छूट नहीं मिलती। अगर आप सुबह ओवर स्पीडिंग के लिए पकड़े जाते हैं और चालान कटता है तो शाम को फिर से वही गलती करने पर दोबारा चालान हो सकता है। इसी तरह सीट बेल्ट न पहनने पर हर बार चालान कट सकता है, क्योंकि यह गलती जानबूझकर मानी जाती है और इसे तुरंत सुधारा जा सकता है। मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 177 और 194B के तहत इन उल्लंघनों पर 1,000 रुपये तक का जुर्माना हो सकता है।


लोगों में अक्सर यह गलतफहमी रहती है कि एक दिन में एक बार चालान कटने के बाद दोबारा चालान नहीं होगा। यह भ्रम कभी-कभी पुलिस की उदारता के कारण होता है जो दूसरी बार चालान नहीं काटती। लेकिन कानूनन, बार-बार सुधारी जा सकने वाली गलतियों (जैसे ओवर स्पीडिंग, सीट बेल्ट या लाल बत्ती तोड़ना) पर हर बार चालान कट सकता है। इसलिए ट्रैफिक नियमों का पालन करना और गलतियों को दोहराने से बचना ही समझदारी है।