Bihar Band News: बिहार बंद के दौरान आरजेडी नेता केदार प्रसाद का नया ड्रामा, भैंस लेकर सड़क पर उतरे; चादर-चकिया लगाकर सो गए Bridge Collapsed: गुजरात में महिसागर नदी पर बना पुराना पुल ढहा, तीन की मौत; कई वाहन नदी में गिरे Bridge Collapsed: गुजरात में महिसागर नदी पर बना पुराना पुल ढहा, तीन की मौत; कई वाहन नदी में गिरे Bihar News: समस्तीपुर में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, शव निकालने के लिए बुलानी पड़ी JCB Patna News: पटना एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, विमान ने दिल्ली के लिए भरी थी उड़ान Patna News: पटना एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, विमान ने दिल्ली के लिए भरी थी उड़ान Bihar Band News: महागठबंधन के बिहार बंद का व्यापक असर, कई जिलों में ट्रेन और सड़क यातायात प्रभावित Bihar Band News: महागठबंधन के बिहार बंद का व्यापक असर, कई जिलों में ट्रेन और सड़क यातायात प्रभावित Bihar News: बिहार बंद के नाम पर पप्पू यादव के समर्थक ट्रेन के इंजन पर चढ़े, कोई रेलवे ट्रैक पर लेटा; पुलिस कर रही बल प्रयोग Bihar News: बिहार बंद को सफल बनाने सड़क पर उतरे राजद कार्यकर्त्ता, मोतिहारी में NH जाम
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 09 Jul 2025 07:49:38 AM IST
प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google
Bihar News: बिहार में बुधवार, 9 जुलाई की सुबह से बिहार बंद का असर साफ दिखाई दे रहा है। महागठबंधन के समर्थकों ने हाजीपुर में महात्मा गांधी सेतु को जाम कर आवाजाही पूरी तरह रोक दी है। राजद विधायक डॉ. मुकेश रोशन के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सेतु पर प्रदर्शन शुरू कर दिया है, जिससे पटना और उत्तर बिहार के बीच यातायात पूरी तरह ठप हो गया है। इस बंद का आह्वान कांग्रेस ने किया था, जिसे महागठबंधन के सभी घटक दलों, जिसमें राजद, कांग्रेस और वाम दलों ने समर्थन दिया है। प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर टायर जलाकर और नारेबाजी करके अपना विरोध जताया है।
महात्मा गांधी सेतु पर जाम के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम बना हुआ है, जिससे लोग फंसे हुए हैं। कुछ यात्री मजबूरी में पैदल चलते देखे गए, क्योंकि वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बाधित हो गई है। स्थानीय लोगों के अनुसार सुबह से ही सेतु पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। हालांकि, प्रदर्शनकारियों ने एंबुलेंस और जरूरी कार्यों से जुड़े वाहनों को रास्ता देने की घोषणा की है, जिससे आपातकालीन सेवाएं बाधित नहीं हो रही हैं।
यह बंद बिहार में चुनाव आयोग की विशेष गहन संशोधन प्रक्रिया के खिलाफ विरोध के रूप में आयोजित किया गया है, जिसे विपक्ष ने गरीब और प्रवासी मतदाताओं के मताधिकार छीनने का प्रयास बताया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज पटना में इस प्रदर्शन का नेतृत्व करने वाले हैं और एक रैली आयोजित करेंगे, जो इनकम टैक्स चौराहे से विधानसभा के समीप शहीद स्मारक तक जाएगी। महागठबंधन का दावा है कि यह बंद राज्य भर में व्यापक समर्थन हासिल कर रहा है, लेकिन सरकार ने इसे शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की है।