ब्रेकिंग न्यूज़

70 लाख की चांदी के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, नेपाल और पश्चिम चंपारण का है दोनों रहने वाला Bihar News: बिहार का यह विधानसभा क्षेत्र जहां 11 KM में ही चार RCC पुल, एक ही नदी पर तीन बनकर हो गया तैयार...चौथा पाइप लाइन में Bihar Crime News: बिहार में दिनदहाड़े मुखिया के देवर की हत्या, बदमाशों ने मारी बैक टू बैक तीन गोलियां Bihar News: करप्शन किंग 'अनुभूति' के अनंत कारनामे ! रक्सौल में पोस्टिंग के दौरान 'शेल' कंपनी में जमा कराए मोटी रकम, रेड में 21 पासबुक...फॉर्चूनर एवं इनोवा जैसी महंगी गाड़ियां और भी बहुत कुछ... Bihar Voter Adhikar Yatra: बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान फिर हादसा, तेजस्वी यादव के रोड शो में सुरक्षाकर्मी का पैर टूटा Bihar Voter Adhikar Yatra: बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान फिर हादसा, तेजस्वी यादव के रोड शो में सुरक्षाकर्मी का पैर टूटा Bihar Teacher Transfer: शिक्षा विभाग ने आज 9 हजार से अधिक शिक्षकों का किया ट्रांसफर, कैसे हुआ स्थानांतरण, जानें.... Patna Crime News: पटना में भाई-बहन की संदिग्ध मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम; टीचर पर हत्या करने का आरोप Patna Crime News: पटना में भाई-बहन की संदिग्ध मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम; टीचर पर हत्या करने का आरोप baggage charges in trains : रेल यात्रियों के एक्स्ट्रा लगेज पर रेल मंत्री ने कर दिया सब क्लियर, पढ़िए क्या है सरकार का फैसला

बिहार नीट काउंसलिंग 2025 में गोल इंस्टीट्यूट की ऐतिहासिक सफलता: स्टेट टॉपर बने संस्थान के छात्र

बिहार नीट यूजी काउंसलिंग 2025 में गोल इंस्टीट्यूट के छात्रों ने टॉप रैंक हासिल की। EBC, जनरल और गर्ल्स कैटेगरी में टॉप करने वाले छात्रों ने संस्थान की शिक्षण प्रणाली को सफलता का श्रेय दिया।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 21 Aug 2025 07:42:39 PM IST

Bihar

गोल के छात्र बने राज्य टॉपर - फ़ोटो GOOGLE

PATNA: बिहार की नीट यूजी काउंसलिंग मेरिट लिस्ट में इस बार भी गोल इंस्टीट्यूट के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टॉप रैंक हासिल की है। हर साल की तरह इस बार भी गोल ने यह साबित कर दिया कि वह न केवल पूर्वी भारत का अग्रणी मेडिकल कोचिंग संस्थान है, बल्कि छात्रों को शीर्ष सफलता दिलाने की 'रिजल्ट फैक्ट्री' भी है।


गोल के छात्र आदित्य धनराज (EBC टॉपर), सुभजीत (जनरल रैंक 2) और साक्षी (गर्ल्स कैटेगरी रैंक 3) ने बिहार स्तर पर टॉप करके न केवल संस्थान का मान बढ़ाया, बल्कि यह भी दिखा दिया कि समर्पण और सही मार्गदर्शन से कोई भी ऊंचाई पाई जा सकती है।


बिहार के यूजीएमएसी काउंसलिंग बोर्ड द्वारा जारी एमबीबीएस एवं बीडीएस प्रवेश की मेरिट सूची में एक बार फिर गोल इंस्टीट्यूट के छात्रों ने परचम लहराया है। पिछले वर्षों की तरह, इस वर्ष भी बिहार के अधिकांश नीट मेडिकल टॉपर गोल इंस्टीट्यूट से निकले हैं।


गोल के प्रतिभाशाली छात्रों में आदित्य धनराज ने ईबीसी (EBC) श्रेणी में प्रथम स्थान, सुभजीत ने जनरल श्रेणी में द्वितीय स्थान, तथा साक्षी ने गर्ल्स (आरसीजी) श्रेणी में तृतीय स्थान प्राप्त कर संस्थान और बिहार का नाम रोशन किया। इन टॉपर्स के अलावे भी गोल के अनेक छात्रों ने शीर्ष स्थानों पर अपनी जगह बनाई है। सफल छात्रों ने अपनी उपलब्धि का श्रेय गोल इंस्टीट्यूट की अद्वितीय शिक्षण पद्धति, उत्कृष्ट देखभाल, निरंतर टेस्ट प्रणाली और परिणामोन्मुखी मार्गदर्शन को दिया।


गोल इंस्टीट्यूट के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक बिपिन सिंह ने बताया कि हमारे छात्रों की यह सफलता गोल के विज़न और समर्पण का प्रमाण है। गोल हमेशा से छात्रों को केवल पढ़ाई ही नहीं, बल्कि अनुशासन, आत्मविश्वास और सही दिशा देने में भी अग्रणी रहा है। यह उपलब्धि गोल के छात्रों का अथक प्रयास, अभिभावकों का अटूट विश्वास और गोल के टीम का संयुक्त प्रयास का परिणाम है।


गोल इंस्टीट्यूट के सहायक निदेशक ने कहा कि “हर साल की तरह इस बार भी हमारे छात्र बिहार की नीट मेरिट सूची में शीर्ष पर हैं। यह इस बात का सबूत है कि गोल की मेहनती फैकल्टी और हमारी शैक्षणिक रणनीति विद्यार्थियों को सर्वोच्च स्तर तक ले जाने में सक्षम है।”


गोल इंस्टीट्यूट के आर एंड डी प्रमुख श्री आनंद वात्स ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “गोल की निरंतर रिसर्च, टेस्टिंग और अपडेटेड स्टडी पैटर्न छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं में वास्तविक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करती है। हम लगातार छात्रों को सबसे बेहतर साधन और मार्गदर्शन उपलब्ध कराने का प्रयास करते हैं।” गोल इंस्टीट्यूट ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया है कि वह सिर्फ पूर्वी भारत का अग्रणी संस्थान ही नहीं, बल्कि परिणामों की फैक्ट्री (Result Factory) है।