ब्रेकिंग न्यूज़

बेतिया में तेज़ रफ्तार ट्रक ने 50 वर्षीय महिला को कुचला, मौके पर ही दर्दनाक मौत सहरसा में 25 हजार का इनामी अपराधी अजय दास गिरफ्तार, हथियार तस्करी में था वांछित TCH EduServe में शिक्षक भर्ती 4.0, CTET, STET, SSC और बैंकिंग के लिए नया बैच शुरू, मिलेगी मुफ्त टेस्ट सीरीज और विशेष छूट लग्ज़री लाइफ की चाह में मां बनी हैवान: बेटी की हत्या कर शव को बेड में छिपाया, फिर प्रेमी के साथ की अय्याशी Bihar Crime News: बिहार में अजब प्रेम की गजब कहानी, पांच बच्चों की मां बॉयफ्रेंड संग फरार; बेटी के गहने भी ले गई साथ Bihar Crime News: बिहार में अजब प्रेम की गजब कहानी, पांच बच्चों की मां बॉयफ्रेंड संग फरार; बेटी के गहने भी ले गई साथ विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में सख्ती: भू-माफिया और तस्करों पर कसेगा शिकंजा Bihar Crime News: बिहार में रेलकर्मी की चाकू मारकर हत्या, रेलवे ट्रैक पर शव मिलने से सनसनी Bihar Politics: बिहार से युवाओं का पलायन कब रुकेगा? दौरे से पहले पीएम मोदी से प्रशांत किशोर का तीखा सवाल Bihar Politics: बिहार से युवाओं का पलायन कब रुकेगा? दौरे से पहले पीएम मोदी से प्रशांत किशोर का तीखा सवाल

बिहार में विधायकों की खरीद फरोख्त को लेकर बड़ी कार्रवाई: तत्कालीन विधायक बीमा भारती समेत 4 को नोटिस, MLA सुदर्शन कुमार पर भी गिरेगी गाज

बिहार में विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले की जांच तेज हो गई है। आर्थिक अपराध इकाई ने पूर्व विधायक बीमा भारती सहित 4 को नोटिस भेजा है। विधायक सुदर्शन कुमार की भी भूमिका की जांच हो रही है। आरोप है कि विधानसभा में वोट के बदले करोड़ों रुपये और पद की पेशकश

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 14 Jul 2025 09:41:00 PM IST

BIHAR

बीमा भारती समेत चार को नोटिस - फ़ोटो GOOGLE

PATNA: पिछले साल नीतीश कुमार के पालाबदल कर बीजेपी के साथ जाने के बाद जेडीयू विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त के मामले में बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई ने जांच तेज कर दिया है. पुलिस ने जेडीयू की तत्कालीन विधायक बीमा भारती  समेत 4 लोगों को नोटिस भेजा है. बीमा भारती पर मोटी रकम लेने का आरोप है. वहीं, इस मामले में शेखपुरा से जेडीयू विधायक सुदर्शन कुमार पर शिकंजा कस रहा है.


बता दें कि पिछले साल जनवरी में नीतीश कुमार ने आरजेडी से पल्ला झाड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था. इसके बाद नई सरकार के विधानसभा में शक्ति परीक्षण के दौरान बड़े पैमाने पर पैसे का खेल होने का आरोप लगा था. इस मामले में जदयू विधायक सुधांशु कुमार ने  11 फरवरी 2024 को पटना के कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. एफआईआर में जदयू विधायक ने आरोप लगाया था कि कई एनडीए विधायकों को महागठबंधन के पक्ष में वोट दिलाने के लिए मंत्री पद और 10-10 करोड़ रुपये का प्रलोभन दिया गया था. इस मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए केस को आर्थिक अपराध इकाई यानि ईओयू को ट्रांसफर कर दिया गया था.


बीमा भारती समेत चार को नोटिस

विधायकों की खरीद फरोख्त की साजिश मामले में आर्थिक अपराध इकाई की जांच जारी है. ईओयू ने  इस मामले में पूर्व विधायक और आरजेडी नेत्री बीमा भारती समेत चार लोगों को नोटिस भेजा है. इन सबों को पूछताछ के लिए आर्थिक अपराध इकाई के कार्यालय में 21 जुलाई को बुलाया गया है. पूर्व विधायक बीमा भारती के अलावा संजय पटेल, प्रमोद कुमार और सनी कुमार को ईओयू ने नोटिस जारी किया है. 


एक औऱ जेडीयू विधायक को नोटिस की तैयारी

ईओयू सूत्रों के मुताबिक इस मामले में जेडीयू के एक और विधायक सुदर्शन कुमार को भी नोटिस भेजा जा सकता है. दरअसल, ईओयू ने विधायकों के खरीद फरोख्त के मामले में 25 जून को मामले के आरोपी इंजीनियर सुनील कुमार से लंबी पूछताछ की थी. इंजीनियर सुनील कुमार  पर विधायकों की खरीद फरोख्त के लिए पैसे देने का आरोप लगा है. सुनील कुमार को तेजस्वी यादव का करीबी बताया जा रहा है. ईओयू के पास जो सबूत मौजूद हैं, उनमें  विधायकों के खरीद-फरोख्त में बालू माफियाओं से मिलने वाले पैसों के इस्तेमाल की बात भी सामने आयी है.


ईओयू द्वारा विधायक खरीद मामले में ई सुनील से हुई पूछताछ में एक बालू कारोबारी आलोक यादव का नाम सामने आया था. ईओयू सूत्रों के मुताबिक आलोक यादव के जरिये विधायक सुदर्शन कुमार को मैनेज करने की कोशिश की गयी थी. आलोक यादव भी इंजीनियर सुनील का बेहद करीबी बताया जा रहा है. ईओयू  ने आलोक यादव और विधायक सुदर्शन कुमार के कॉल डिटेल और लोकेशन की जांच की  है . दोनों के बीच हुए वाट्सअप कॉल को भी डिकोड किया गया है. जो जानकारी है उसके मुताबिक आलोक यादव ने 2024 में नीतीश सरकार के विश्वास मत के दौरान विधायक सुदर्शन कुमार के पेट्रोल पंप के अकाउंट में काफी मोटी राशि भेजी थी. उस लेन देन की भी जांच की गयी है. ईओयू इस मामले में पूछताछ के लिए आरजेडी नेता ई सुनील को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाने की तैयारी है. ईओयू की जांच में जेडीयू के दो और विधायकों के बारे में सबूत मिले हैं. उन सब को पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है.