Bihar Ips Transfer-Posting: बिहार के 71 IPS अफसरों का ट्रांसफर-पोस्टिंग, कई जिलों में नए SP-SSP की पोस्टिंग,पूरी लिस्ट देखें...

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 09 Jan 2026 05:53:48 PM IST

bihar

- फ़ोटो social media

Bihar Ips Transfer-Posting:बिहार में तबादले का दौर जारी है। आज 22 आईएएस अधिकारियों के तबादले के बाद अब 71 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। संतोष कुमार को किशनगंज का एसपी बनाया गया है। कांतेश कुमार मिश्रा को मुजफ्फरपुर का एसएसपी, जितेन्द्र कुमार को अररिया का एसपी बनाया गया है। 


विनय तिवारी को गोपालगंज का एसपी, हृदयकांत को आतंकवाद निरोधक दस्ता का एसपी, सुशील कुमार को गया जी का एसएसपी बनाया गया है। अनंत कुमार को रेल एसपी, प्रमोद कुमार यादव को भागलपुर का एसएसपी,विनीत कुमार को सारण का एसएसपी बनाया गया है। सागर कुमार को पटना टैफिक एसपी बनाया गया है। पूरन कुमार झा सिवान के एसपी, नवजोत सिमी अरवल की एसपी, रामानंद कौशल बने बगहा के एसपी, अवधेश दीक्षित लखीसराय के एसपी बनाए गये हैं। शिवहर के एसपी शुभांक मिश्रा को बनाया गया है। ट्रांसफर और पोस्टिंग की पूरी लिस्ट नीचे देखें...