1st Bihar Published by: Viveka Nand Updated Fri, 16 Jan 2026 03:12:02 PM IST
- फ़ोटो Google
Bihar Ips Officer: बिहार कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी प्रवीण वशिष्ठ ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली है। बिहार कैडर के 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी जो केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे, उनके स्वैच्छिक सेवानिवृति के आवेदन को स्वीकार कर लिया. राज्य सरकार ने नियमों में छूट देते हुए उन्हें सेवानिवृत कर दिया है.
सतर्कता आयुक्त बनाए गए हैं प्रवीण वशिष्ठ
गृह विभाग की अधिसूचना में कहा गया है कि 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी प्रवीण वशिष्ठ जो केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे. ये गृह मंत्रालय में विशेष सचिव के पद पर पदस्थापित थे. इनकी नियुक्ति केंद्रीय सतर्कता आयोग में सतर्कता आयुक्त के पद पर हुई थी. इसके बाद इन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृति को लेकर अनुरोध किया था. साथ ही गृह मंत्रालय ने 16 दिसंबर 2025 को उनकी सेवानिवृत्ति को लेकर पत्र भेजा था.
31 मई 2026 को होने वाले थे सेवानिवृत
इसके बाद गृह विभाग ने 3 माह पूर्व नोटिस देने की अवधि की शर्त में ढील देते हुए उन्हें भारतीय पुलिस सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति की स्वीकृति प्रदान की है. बता दें, डीजी रैंक के अफसर प्रवीण वशिष्ठ 31 मई 2026 को रिटायर होने वाले थे. इसके पहले ही इन्हें सतर्कता आयुक्त बना दिया गया. लिहाजा इन्होंने स्वैच्छित सेवानिवृति ले ली.