BIHAR CRIME: सासाराम में युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप ISM पटना ने स्थापना सप्ताह का भव्य समापन किया, छात्रों की रचनात्मकता और नवाचार को मिला मंच मुजफ्फरपुर कोर्ट में बुर्का पहना कर शादी की कोशिश, हिंदूवादी संगठनों के हंगामे के बाद जांच में जुटी पुलिस बालोपासना दिवस 2025: कोइलवर में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने दौड़ व कबड्डी प्रतियोगिता का किया आयोजन जुकाम की दवा सिगरेट: इलाज कराने आए मासूम को डॉक्टर ने कराया स्मोकिंग, बच्चे की सेहत से किया खिलवाड़ Train Accident : चलती ट्रेन में चढ़ना पड़ा भारी, झाझा स्टेशन पर बाल-बाल बचे दो यात्री बिहार चुनाव से पहले बड़ा सर्वे: तेजस्वी यादव CM पद के सबसे पसंदीदा उम्मीदवार, प्रशांत किशोर ने नीतीश को पछाड़ा Life Style: धूप से आते ही गर्मी में ठंडा पानी पीना पड़ सकता है भारी, जानें सेहत को कैसे पहुंचा सकता है नुकसान? रद्द की गई 14009/10 बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार एक्सप्रेस अब 24 अप्रैल तक फिर से चलेगी यात्रीगण कृपया ध्यान दें: संपूर्ण क्रांति क्लोन स्पेशल सहित 03 जोड़ी ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार
15-Apr-2025 08:30 AM
Bihar Ias Transfer-Posting: बिहार सरकार ने 12 अप्रैल को 2024 बैच के यंग आईएएस अधिकारियों को फील्ड में भेजा है. सभई को सहायक समाहर्ता बनाकर फील्ड में ट्रेनिंग के लिए भेजा गया है. इसमें प्रिया रानी को मोतिहारी जिले का सहायक समाहर्ता के रूप में पोस्टिंग की गई है. ट्रेनी आईएएस प्रिया रानी के बारे में विस्तार से जानें.....।
मोतिहारी में सहायक समाहर्ता बनीं IAS प्रिया रानी के बारे में (IAS Priya Rani) के बारे में जानें..
आईएएस अफशर बनीं प्रिया रानी 2024 में यूपीएससी की परीक्षा क्रैक की थी. उन्हें ऑल इंडिया रैंक 69 प्राप्त हुआ और वो IAS सर्विस के लिए सेलेक्ट हुई. बेहद कम उम्र में UPSC दो बार क्रैक करके इतिहास रच दिया है. प्रिया रानी बिहार के फुलवारी शरीफ के कुरकुरी गांव की रहने वाली हैं। उनका परिवार साधारण है. उनके पिता खेती करते हैं और मां गृहिणी हैं. भले ही परिवार की आमदनी ज्यादा नहीं थी लेकिन माता-पिता ने कभी भी प्रिया की पढ़ाई में कोई रुकावट नहीं आने दी और हमेशा साथ दिया.
पटना से सटे फुलवारी शरीफ के कुरकुरी निवासी किसान अभय कुमार की पुत्री प्रिया रानी को यूपीएससी में 69वीं रैंक प्राप्त हुई थी. गांव में रहने वाली प्रिया रानी की पढ़ाई का पहले विरोध किया गया था. लेकिन दादा ने उनपर भरोसा जताया और उनको पढ़ाई के लिए पटना ले आए. आज वह यूपीएससी में सफल होकर पूरे परिवार और स्त्री समाज के गौरव का कारण बनी हैं. परीक्षा में सफळ होने के बाद प्रिया रानी ने बताया था कि बीटेक के दौरान केंपस प्लेसमेंट में उसने बेंगलुरु की एक कंपनी में 1 वर्ष के लिए काम किया था. इसके बाद तैयारी के लिए नौकरी छोड़ दी. इस क्रम वर्ष 2021 में दूसरे प्रयास में इन्हें इंडियन डिफेंस सर्विस मिला. तीसरे प्रयास में सफलता नहीं मिलने के कारण मन दुखी हो गया. पिता के कहने पर चौथे प्रयास में साक्षात्कार के लिए पहुंची और आईएएस बनने में सफल हुईं.
जिन 11 प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों को जिला प्रशिक्षण के लिए सहायक समाहर्ता बनाया गया है, इनमें से विग्नेश टीए को पटना, सूरज कुमार को गया, प्रेम कुमार को मुजफ्फरपुर, कृष्ण जोशी को बिहार शरीफ, प्रिया रानी को मोतिहारी, विरूपाक्ष विक्रम सिंह को मधुबनी, सैयद आदिल मोहसीन को भोजपुर, जतिन कुमार को भागलपुर, के परीक्षित को दरभंगा, अजय यादव को बेगूसराय और महेश कुमार को पूर्णिया में पोस्टिंग दी गई है.