1st Bihar Published by: Viveka Nand Updated Wed, 07 Jan 2026 12:46:08 PM IST
- फ़ोटो Google
Bihar Ias Officers: बिहार कैडर के IAS अधिकारियों की वरीयता सूची जारी की गई है. सामान्य प्रशासन विभाग ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के कुल 316 अधिकारियों की सिविल सूची- 2026 जारी किया है. सिविल लिस्ट में सबसे सीनियर अफसर अंशुली आर्या हैं. जबकि दूसरे नंबर पर संजय कुमार हैं. दोनों केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं.
सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया सिविल लिस्ट...
अंशुली आर्या नंबर वन पर हैं. ये वर्तमान में गृह मंत्रालय में ऑफिशल लैंग्वेज के सेक्रेटरी पद पर कार्यरत हैं . अंशुली आर्या 30 नवंबर 2026 को सेवानिवृत्ति होंगी . दूसरे नंबर पर भारत सरकार में शिक्षा मंत्रालय में सचिव संजय कुमार हैं. यह 30 जून 2026 को सेवानिवृत्ति होंगे. तीसरे नंबर पर के.के. पाठक हैं, जो कैबिनेट सचिवालय में विशेष सचिव हैं . ये 31 जनवरी 2028 को सेवानिवृत्ति होंगे.
रैंकिंग में प्रत्यय अमृत चौथे नंबर पर
बिहार के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत रैंकिंग में चौथे नंबर पर हैं, जो 31 जुलाई 2027 को सेवानिवृत्ति होंगे. पांचवें नंबर पर सी. के. अनिल हैं, जो बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव हैं. ये 31 दिसंबर 2027 को सेवानिवृत्ति होंगे. छठे नंबर पर राजित पुनहानि हैं, यह भी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं. लिस्ट में सातवें नंबर पर बिहार के विकास आयुक्त दीपक कुमार सिंह हैं. आठवें नंबर पर अरूणीश चावला हैं जो भारत सरकार में सचिव हैं. नौवें नंबर पर चंचल कुमार हैं. यह भी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं. हरजोत कौर बम्हारा 10 नंबर पर हैं,यह अध्यक्ष राजस्व पर्षद के पद पर पदस्थापित हैं.
सबसे नीचे 2025 बैच के आईएएस अफसर
सबसे निचले पायदान पर 2025 बैच के आईएएस अधिकारी दीपक कुमार हैं, जो ट्रेनिंग में है. 315 वैं नंबर पर अमित मीणा, 314 वें नंबर पर प्रिंस राज, 313 नंबर पर निलेश गोवल, 312 नंबर पर कल्पना रावत, 311 नंबर पर चेतन शुक्ला और 310 वें नंबर पर कुमुद मिश्रा हैं.ये सभी 2025 बैच के अफसर हैं.

