Bihar News : बिहार का पहला थ्रीडी लैब, अब टीचर के बिना भी मिलेगा ग्रहों का ज्ञान

Bihar News : थ्रीडी लैब का निर्माण कराने का मुख्य मकसद भूगोल के बेसिक ज्ञान से छात्र-छात्राओं को रूबरू कराने के साथ उक्त विषय के प्रति रूची बढ़ाना है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 19 Feb 2025 07:23:09 AM IST

bihar first 3d lab

bihar first 3d lab - फ़ोटो REPOTER

Bihar News : छात्र-छात्रों को भूगोल के प्रति रूची बढ़ाने को लेकर शिक्षा विभाग कुछ न कुछ नई पहल कर रहा है। ऐसे में अब शिक्षा विभाग के तरफ से  थ्रीडी लैब का निर्माण कराया गया है। ताकि भूगोल के प्रति छात्रों में उत्पन्न होने वाली जिज्ञासा को लैब के माध्यम से दूर किया जा सके। उक्त लैब का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने प्रगति यात्रा के दौरान करेंगें।


उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बेलाढ़ी में थ्रीडी लैब का निर्माण शिक्षा विभाग के तरफ से करवाया गया है। इसका मुख्य मकसद भूगोल के बेसिक ज्ञान से छात्र-छात्राओं को रूबरू कराने के साथ उक्त विषय के प्रति रूची बढ़ाना है। थ्रीडी लैब में सोलर सिस्टम का वर्किंग मॉडल को बनाया गया है। सूर्य के चारों तरफ सभी आठों ग्रहों को परिक्रमा करते हुए दिखाया गया है।


इसके साथ ही ग्लोब को भी रखा गया है। तकि छात्रों को सोलर सिस्टम की जानकारी हो सके। सूर्य के चारों तरफ आठों ग्रह बुध, शुक्र, पृथ्वी, मंगल, बृस्पति, शनि, अरूण व अरूण को परिक्रमा करते हुए दिखाया गया है। थ्रीडी लैब में उक्त सोलर सिस्टम के माध्यम से छात्रों को ग्रहों की जानकारी देने में शिक्षकों को भी आसानी होगी।


वहीं, इस लैब की खास बात यह है कि शिक्षक के अभाव में भी छात्र सोलर सिस्टम को समझ सकेंगें। ऐसे में लैब में ऑडियो सिस्टम लगाया गया है। ऑडियो सिस्टम के माध्यम से छात्र सोलर सिस्टम की जानकारी ले सकते हैं। बताया जाता है कि उक्त थ्रीडी लैब बिहार का पहला लैब होगा। जिसका निर्माण किसी सरकारी विद्यालय में हुआ है।