Bihar News : इस जिले को रास ना आई होली, अब तक 5 की मौत, 54 घायल, 7 गंभीर हालत में PMCH रेफर सरकारी दावों की खुली पोल: मधुबनी में बुजुर्ग महिला को एंबुलेंस की जगह ई-रिक्शा से पहुंचाया गया घर शमी की बेटी के होली खेलने से मौलाना नाराज, कहा..ये शरीयत के खिलाफ बांस से मटका फोड़ने को लेकर जहानाबाद में बवाल, गुस्साए लोगों ने कर दिया पथराव, पुलिस कर्मी घायल Parenting Tips : अपने बच्चों को 12 की उम्र से पहले सिखाएं ये 4 अनमोल हुनर, जिंदगी में हमेशा रहेंगे आगे ‘खाकी’ वेब सीरीज वाले अमित लोढ़ा को सरकार ने दिया मजबूरी वाला प्रमोशन: आईजी से एडीजी बनाये गये लेकिन कहीं पोस्टिंग नहीं Parenting tips: अगर आप भी अपने बच्चों को सफल बनाना चाहते है... तो अभी से करें ये काम बिहार के इस जिले में हनुमान भक्तों की हुई पिटाई ...जाने क्या है पूरा मामला वहशी दरिंदे की हैवानियत का शिकार बनी 65 साल की बुजुर्ग महिला, रेप के बाद हत्या Bihar Crime News: बोधगया में विदेशी पर्यटकों के साथ होटल में लूटपाट
19-Feb-2025 07:23 AM
Bihar News : छात्र-छात्रों को भूगोल के प्रति रूची बढ़ाने को लेकर शिक्षा विभाग कुछ न कुछ नई पहल कर रहा है। ऐसे में अब शिक्षा विभाग के तरफ से थ्रीडी लैब का निर्माण कराया गया है। ताकि भूगोल के प्रति छात्रों में उत्पन्न होने वाली जिज्ञासा को लैब के माध्यम से दूर किया जा सके। उक्त लैब का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने प्रगति यात्रा के दौरान करेंगें।
उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बेलाढ़ी में थ्रीडी लैब का निर्माण शिक्षा विभाग के तरफ से करवाया गया है। इसका मुख्य मकसद भूगोल के बेसिक ज्ञान से छात्र-छात्राओं को रूबरू कराने के साथ उक्त विषय के प्रति रूची बढ़ाना है। थ्रीडी लैब में सोलर सिस्टम का वर्किंग मॉडल को बनाया गया है। सूर्य के चारों तरफ सभी आठों ग्रहों को परिक्रमा करते हुए दिखाया गया है।
इसके साथ ही ग्लोब को भी रखा गया है। तकि छात्रों को सोलर सिस्टम की जानकारी हो सके। सूर्य के चारों तरफ आठों ग्रह बुध, शुक्र, पृथ्वी, मंगल, बृस्पति, शनि, अरूण व अरूण को परिक्रमा करते हुए दिखाया गया है। थ्रीडी लैब में उक्त सोलर सिस्टम के माध्यम से छात्रों को ग्रहों की जानकारी देने में शिक्षकों को भी आसानी होगी।
वहीं, इस लैब की खास बात यह है कि शिक्षक के अभाव में भी छात्र सोलर सिस्टम को समझ सकेंगें। ऐसे में लैब में ऑडियो सिस्टम लगाया गया है। ऑडियो सिस्टम के माध्यम से छात्र सोलर सिस्टम की जानकारी ले सकते हैं। बताया जाता है कि उक्त थ्रीडी लैब बिहार का पहला लैब होगा। जिसका निर्माण किसी सरकारी विद्यालय में हुआ है।