ब्रेकिंग न्यूज़

अजय सिंह की योजना से पकड़ी पंचायत से 150 श्रद्धालु अयोध्या दर्शन को रवाना EOU की बड़ी कार्रवाई: आधार फर्जीवाड़े मामले में मधेपुरा से 3 साइबर अपराधी गिरफ्तार क्या बिहार का मखाना भी होगा जीएसटी फ्री? डॉ. राम प्रकाश ने उठाया सवाल MUNGER: अपने पैतृक गांव तारापुर पहुंचे डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, 17620.90 लाख की योजनाओं का किया शिलान्यास Bihar Crime News: हत्या या आत्महत्या? बिहार में ससुराल आए युवक की संदिग्ध हालत में मौत, परिजनों ने जताई यह आशंका Bihar Crime News: हत्या या आत्महत्या? बिहार में ससुराल आए युवक की संदिग्ध हालत में मौत, परिजनों ने जताई यह आशंका Bihar News: बिहार के विकास दर में ऐतिहासिक छलांग, सम्राट चौधरी बोले- 10 लाख करोड़ का आंकड़ा पार करने जा रही GDP Bihar News: बिहार के विकास दर में ऐतिहासिक छलांग, सम्राट चौधरी बोले- 10 लाख करोड़ का आंकड़ा पार करने जा रही GDP Nepal Protest: बिहार बॉर्डर तक पहुंची नेपाल हिंसा की आग, चेकपोस्ट पर आगजनी; अलर्ट पर पुलिस और SSB Nepal Protest: बिहार बॉर्डर तक पहुंची नेपाल हिंसा की आग, चेकपोस्ट पर आगजनी; अलर्ट पर पुलिस और SSB

Bihar Eli Scheme: युवाओं को सैलरी के अलावा मिलेंगे ₹15 हजार, इस स्कीम के तहत सरकार देगी लाभ; किन लोगों को मिलेगा फायदा? जानिए..

Bihar Eli Scheme: बिहार सहित पूरे देश में 1 अगस्त 2025 से ELI स्कीम होगी शुरू। पहली बार नौकरी करने वालों को 15,000 रुपये और कंपनियों को प्रति कर्मचारी 3,000 रुपये/माह का दिया जाएगा लाभ।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 13 Jul 2025 07:40:53 AM IST

Bihar Eli Scheme

प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google

Bihar Eli Scheme: भारत सरकार 1 अगस्त 2025 से एम्प्लॉयमेंट लिंक्ड इंसेंटिव (ELI) स्कीम शुरू करने जा रही है। यह स्कीम बिहार सहित पूरे देश के पहले नौकरी करने वाले युवाओं के लिए वरदान साबित होगी। इस स्कीम के तहत पहली बार नौकरी शुरू करने वाले कर्मचारियों को सैलरी के अतिरिक्त 15,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। यह राशि दो किस्तों में मिलेगी, पहली किस्त 6 महीने की नौकरी के बाद और दूसरी 12 महीने बाद, बशर्ते कर्मचारी एक अनिवार्य वित्तीय साक्षरता कोर्स पूरा कर ले। स्कीम का लक्ष्य युवाओं को रोजगार के लिए प्रोत्साहित करना, स्किल्ड वर्कफोर्स तैयार करना और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को बढ़ावा देना है। सरकार ने इसके लिए 99,446 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है।


इस स्कीम का लाभ 1 अगस्त 2025 से 31 जुलाई 2027 के बीच नौकरी शुरू करने वाले कर्मचारियों को मिलेगा। पात्रता के लिए कर्मचारी की मासिक सैलरी 1 लाख रुपये तक होनी चाहिए और वह पहली बार कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में रजिस्टर्ड होना चाहिए। अगर किसी कर्मचारी का PF पहले नहीं कटता था, लेकिन 1 अगस्त 2025 के बाद वह PF के दायरे में आता है तो वह भी इस स्कीम के लिए योग्य होगा। यह प्रोत्साहन राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए आधार-लिंक्ड बैंक खाते में जमा होगी, जिसमें कर्मचारी को UAN को आधार से लिंक करना अनिवार्य है।


कंपनियों को भी इस स्कीम से बड़ा लाभ होगा। EPFO में रजिस्टर्ड कंपनियों को प्रत्येक नए कर्मचारी के लिए 2 साल तक 3,000 रुपये प्रति माह की प्रोत्साहन राशि मिलेगी। मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में यह लाभ 4 साल तक बढ़ाया जा सकता है। शर्त यह है कि 50 से कम कर्मचारियों वाली कंपनियों को कम से कम 2 नए कर्मचारी और 50 या अधिक कर्मचारियों वाली कंपनियों को 5 नए कर्मचारी नियुक्त करने होंगे। जिन्हें कम से कम 6 महीने तक नौकरी में रखना होगा। अगर कर्मचारी 12 महीने से पहले नौकरी छोड़ता है, तो कंपनी को प्रोत्साहन राशि वापस करनी होगी।


ELI स्कीम की खासियत यह है कि इसके लिए अलग से आवेदन करने की जरूरत नहीं है। जैसे ही कर्मचारी का PF अकाउंट खुलता है, उसका डेटा स्वचालित रूप से सरकार के पास चला जाएगा। 6 महीने तक लगातार PF जमा होने पर पहली किस्त और 12 महीने बाद वित्तीय साक्षरता कोर्स पूरा करने पर दूसरी किस्त सीधे खाते में जमा होगी।