ब्रेकिंग न्यूज़

अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल कंकड़बाग में युवक पर चाकू से हमला, आपसी रंजिश का मामला; तीन आरोपी गिरफ्तार समाजसेवी अजय सिंह ने बाढ़ प्रभावित जवैनिया गांव का किया दौरा, राहत सामग्री का किया वितरण

Bihar News: पथ निर्माण के 'कार्यपालक अभियंता' के खिलाफ S.E. करेंगे जांच, सरकारी मोबाइल नं. के लोकेशन रिपोर्ट से खुलेगी पोल, पू्र्व विधायक ने CM से की थी शिकायत

Bihar News: पूर्व विधायक ललन पासवान की शिकायत के बाद कोचस पथ प्रमंंडल के कार्यपालक अभियंता सुरेन्द्र नारायण के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं. अधीक्षण अभियंता भोजपुर पूरे मामले की जांच करेंगे.

1st Bihar Published by: Viveka Nand Updated Thu, 20 Feb 2025 10:17:03 AM IST

Bihar News, Dhankuber Officer, Road Construction Department, Executive Engineer, EX MLA, Lalan Paswan, पथ निर्माण विभाग, कोचस, कार्यपालक अभियंता, बिहार समाचार, पटना न्यूज,सासाराम, रोहतास न्यूज, करप्शन

- फ़ोटो Google

Bihar News: पथ निर्माण विभाग के एक कार्यपालक अभियंता गंभीर आरोप के घेरे में है. न सिर्फ भ्रष्टाचार बल्कि मुख्यालय से बाहर रहने, पटना से आवाजाही कर सरकारी पैसे का दुरूपयोग करने जैसे गंभीर आरोप हैं. सत्ताधारी दल के पूर्व विधायक की शिकायत के बाद मुख्यमंत्री सचिवालय ने जांच के आदेश दिए हैं. अधीक्षण अभियंता को जांच की जिम्मेदारी दी गई है. जांच अधिकारी अगर कार्यपालक अभियंता के मोबाईल लोकेशन की रिपोर्ट निकालेंगे तो दूध का दूध और पानी का पानी अलग हो जाएगा. 

पूर्व विधायक की शिकायत पर जांच के आदेश 

पथ निर्माण विभाग के एक और कार्यपालक अभियंता पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं. पूर्व विधायक ललन पासवान ने कार्यपालक अभियंता सुरेन्द्र नारायण के भ्रष्टाचार की पोल खोलते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शिकायत की है. शिकायती पत्र मुख्यमंत्री से होते हुए, पथ निर्माण विभाग, विभाग के मुख्य अभियंता और अब अधीक्षण अभियंता तक पहुंच गया है. भोजपुर अंचल के अधीक्षण अभियंता, पथ प्रमंडल कोचस के कार्यपालक अभियंता सुरेन्द्र नारायण द्वारा की जा रही गड़बड़ी की जांच करेंगे. विभाग का पत्र आने के बाद मुख्य अभियंता दक्षिण भाग ने भोजपुर अंचल के अधीक्षण अभियंता को दो महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है. मुख्य अभियंता ने अधीक्षण अभियंता भोजपुर अंचल शैलेन्द्र भारती को निदेशित किया है कि पथ प्रमंडल कोचस के कार्यपालक अभियंता सुरेन्द्र नारायण पर आरोप है कि वे 'कोचस' स्थित आवास में नहीं रहकर प्रतिदिन पटना से आवागमन करते हैं. जिससे की सरकारी पैसे की बर्बादी होती है. साथ ही अधीनस्थ अभियंताओं के माध्यम से संवेदक से पैसा की उगाही करते हैं. इस संबंध में जांच कर प्रतिवेदन दें. 

जांच अधिकारी.. कार्यपालक अभियंता के मोबाईल का टावर लोकेशन लें, सबकुछ साफ हो जाएगा 

बता दें, सरकार ने सभी पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंताओं से संपर्क स्थापित करने के लिए सरकारी मोबाईल नंबर दिया है. कोचस पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता,जिन पर आरोप है कि वे मुख्यालय में नहीं रहते हैं, इनका सरकारी मोबाइल नंबर- 9470001324 है. पथ निर्माण विभाग की तरफ से यह जानकारी सार्वजनिक की गई है. अगर जांच अधिकारी सह अधीक्षण अभियंता भोजपुर आरोपों से घिरे कोचस पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता के सरकारी फोन नंबर का टावर लोकेशन की रिपोर्ट लेंगे , तब सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा. पानी की तरह साफ हो जाएगा कि आरोप में दम है या राजनीति से प्रेरित है. इसके लिए जांच अधिकारी को उक्त कार्यपालक अभियंता के सरकारी मोबाइल नंबर की पड़ताल करानी होगी. अगर ऐसा नहीं होता है तब जांच अधिकारी पर सवाल खड़े हो सकते हैं. 

पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री से की थी शिकायत 

पूर्व विधायक ललन पासवान ने इस संबध में 29 नवंबर 2024 को मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था. जिसमें रोहतास जिले के कोचस पथ प्रमंंडल के कार्यपालक अभियंता सुरेन्द्र नारायण पर करोड़ों के भ्रष्टाचार की जांच करने की मांग की थी. अपने पत्र में पूर्व विधायक ललन पासवान ने आरोप लगाया है कि कोचस पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सुरेंद्र नारायण जब से यहां पदस्थापित हुए हैं, कोचस आवास में एक दिन भी नहीं रहते. प्रतिदिन पटना से आना-जाना होता है . डीजल आपूर्ति का पैसा बनाकर सरकार का दोहन कर रहे हैं. अगर इनके मोबाइल लोकेशन की जांच की जाए, तब सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा. ओपीआरएमसी में बड़ा खेल किया जा रहा है. संवेदक से जबरन धमकाकर पैसे की उगाही की जा रही है. जो कनीय अभियंता उनकी बात नहीं सुनता, वेतन रोक दिया जाता है. काम से पूर्व ही चालीस फीसदी कमीशन मांगा जाता है. इसकी सूचना संवेदक ने पहले ही मुख्यालय को दिया है. कार्यपालक अभियंता के आचरण और व्यवहार से पथ प्रमंडल कोचस के सभी पदाधिकारी-कर्मचारी दबाव और परेशानी में हैं. उन्होंने हाल ही में एक फोर्थ ग्रेड स्टाफ को प्रमोट कर गलत तरीके से कैशियर बनाया है. पूर्व विधायक ने एक कंपनी का नाम दिया है. जिसमें कहा गया है कि कार्यपालक अभियंता उक्त कंपनी की गाड़ी लंबे समय से अपने घर में रखकर सरकारी डीजल और पैसे का दुरुपयोग कर रहे हैं. इसके साथ ही कई अन्य गंभीर आरोप लगाए गए हैं

मुख्यमंत्री सचिवालय ने पथ निर्माण विभाग के एसीएस को दिया निर्देश 

मुख्यमंत्री से शिकायत करने के बाद मुख्यमंत्री सचिवालय हरकत में आया.मुख्यमंत्री सचिवालय के संयुक्त सचिव मनोज कुमार ने 16 दिसंबर 2024 को पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखा. जिसमें कहा गया कि पूर्व विधायक ललन पासवान ने मुख्यमंत्री को संबोधित कर पत्र लिखा है. पत्र में जो आरोप लगाए गए हैं, इसकी छानबीन कर समुचित निर्णय लें.साथ ही कार्रवाई के संबंध में ललन पासवान को सूचित करें. मुख्यमंत्री सचिवालय को भी जानकारी दें. मुख्यमंत्री सचिवालय से पत्र मिलने के बाद पथ निर्माण विभाग हरकत में आया. इसके बाद 30 जनवरी 2025 को पथ निर्माण विभाग के दक्षिण बिहार के मुख्य अभियंता को पत्र लिखा गया. जिसमें कहा गया है कि कोचस पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सुरेंद्र नारायण के खिलाफ जो आरोप लगाए गए हैं, उसकी जांच करें. आरोप है कि वे कोचस स्थित आवास में नहीं रहकर प्रतिदिन पटना से आवागमन करते हैं. जिससे की सरकारी पैसे की बर्बादी होती है. साथ ही अधीनस्थ अभियंताओं के माध्यम से संवेदक से पैसा की उगाही करते हैं. इस संबंध में जांच कर प्रतिवेदन दें.