अजय सिंह की योजना से पकड़ी पंचायत से 150 श्रद्धालु अयोध्या दर्शन को रवाना EOU की बड़ी कार्रवाई: आधार फर्जीवाड़े मामले में मधेपुरा से 3 साइबर अपराधी गिरफ्तार क्या बिहार का मखाना भी होगा जीएसटी फ्री? डॉ. राम प्रकाश ने उठाया सवाल MUNGER: अपने पैतृक गांव तारापुर पहुंचे डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, 17620.90 लाख की योजनाओं का किया शिलान्यास Bihar Crime News: हत्या या आत्महत्या? बिहार में ससुराल आए युवक की संदिग्ध हालत में मौत, परिजनों ने जताई यह आशंका Bihar Crime News: हत्या या आत्महत्या? बिहार में ससुराल आए युवक की संदिग्ध हालत में मौत, परिजनों ने जताई यह आशंका Bihar News: बिहार के विकास दर में ऐतिहासिक छलांग, सम्राट चौधरी बोले- 10 लाख करोड़ का आंकड़ा पार करने जा रही GDP Bihar News: बिहार के विकास दर में ऐतिहासिक छलांग, सम्राट चौधरी बोले- 10 लाख करोड़ का आंकड़ा पार करने जा रही GDP Nepal Protest: बिहार बॉर्डर तक पहुंची नेपाल हिंसा की आग, चेकपोस्ट पर आगजनी; अलर्ट पर पुलिस और SSB Nepal Protest: बिहार बॉर्डर तक पहुंची नेपाल हिंसा की आग, चेकपोस्ट पर आगजनी; अलर्ट पर पुलिस और SSB
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 12 Jul 2025 11:40:09 AM IST
प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google
Bihar Bus Service: दुर्गापूजा, दीवाली और छठ जैसे बड़े त्योहारों के दौरान बिहार आने वाले प्रवासियों को इस बार परिवहन की चिंता नहीं करनी पड़ेगी। बिहार सरकार के परिवहन विभाग ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और पश्चिम बंगाल से बिहार के लिए विशेष बस सेवाएं शुरू करने का निर्णय लिया है। हर साल इन त्योहारों के दौरान लाखों लोग बिहार लौटते हैं लेकिन ट्रेनों में टिकट की कमी और भीड़ के कारण उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस बार बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से एसी और नॉन-एसी बसों की व्यवस्था की गई है। जिससे यात्रियों को सुविधाजनक और किफायती यात्रा का विकल्प मिलेगा।
परिवहन विभाग के अनुसार इन बस सेवाओं के जरिए हर रोज करीब 3,000 यात्री बिहार आ-जा सकेंगे। बीएसआरटीसी ने त्योहारी सीजन को देखते हुए 75 एसी बसों के लिए 55.50 करोड़ रुपये और 74 नॉन-एसी डीलक्स बसों के लिए 50.32 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी है। इसके अलावा 150 अतिरिक्त एसी बसें पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल के तहत संचालित की जाएंगी। ये बसें दिल्ली, लखनऊ, वाराणसी, कोलकाता और पंजाब के प्रमुख शहरों से बिहार के पटना, गया, मुजफ्फरपुर और भागलपुर जैसे शहरों को जोड़ेंगी। जिससे प्रवासियों को अपने गृहनगर पहुंचने में आसानी होगी।
यह व्यवस्था विशेष रूप से दुर्गापूजा (अक्टूबर 2025), दीवाली (1 नवंबर 2025) और छठ पूजा (संभावित 12 नवंबर 2025) के लिए दो महीने तक चलेगी। जबकि होली 2026 के लिए और एक महीने की विशेष सेवा होगी। अगले पांच साल तक पीपीपी मॉडल में इन बसों का संचालन सुनिश्चित किया गया है। बीएसआरटीसी की बसें पहले से ही दिल्ली-पटना, दिल्ली-मुजफ्फरपुर और लखनऊ-पटना जैसे रूटों पर चल रही हैं और नई बसों के शामिल होने से यात्रियों की क्षमता बढ़कर लगभग 6,000 प्रतिदिन हो जाएगी।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस पहल की घोषणा करते हुए कहा कि त्योहारी सीजन में बिहार आने वाले प्रवासियों को परेशानी न हो, इसके लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। बसों में आधुनिक सुविधाएं (आरामदायक सीटें, स्वच्छता और समयबद्धता) सुनिश्चित की जाएगी। यात्रियों से अपील की गई है कि वे टिकट बुकिंग के लिए बीएसआरटीसी की आधिकारिक वेबसाइट, रेलयात्री, रेडबस जैसे प्लेटफॉर्म का उपयोग करें।