अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल कंकड़बाग में युवक पर चाकू से हमला, आपसी रंजिश का मामला; तीन आरोपी गिरफ्तार समाजसेवी अजय सिंह ने बाढ़ प्रभावित जवैनिया गांव का किया दौरा, राहत सामग्री का किया वितरण
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 20 Feb 2025 09:50:35 AM IST
image for representation - फ़ोटो
बिहार में औद्योगिक विकास की गति तेज हो रही है। राज्य के फतुहा औद्योगिक क्षेत्र में बुधवार को हाईस्पिरिट लेदर बैग कंपनी का भव्य उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर बिहार सरकार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि इस फैक्ट्री से बिहार में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और यह आत्मनिर्भर बिहार की दिशा में एक बड़ा कदम है।
फतुहा में बनी इस नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में उच्च गुणवत्ता वाले लेदर बैग का निर्माण किया जाएगा, जिसे भारत के बेंगलुरु समेत कई बड़े शहरों के साथ-साथ विदेशों में भी निर्यात किया जाएगा। फैक्ट्री का निरीक्षण करते हुए उद्योग मंत्री ने तैयार किए जा रहे बैग की गुणवत्ता को परखा और कर्मचारियों से बातचीत की।
इस नई यूनिट के शुरू होने से शुरुआती चरण में 120 लोगों को रोजगार मिलेगा। इसके अलावा कंपनी में कुल 80 नई मशीनें लगाई गई हैं, जिससे उत्पादन क्षमता में इजाफा होगा। इसके साथ ही अब फतुहा में हाईस्पिरिट कंपनी की विभिन्न इकाइयों में कुल 320 मशीनें काम करेंगी, जिससे भविष्य में और अधिक लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है।
उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने उद्घाटन समारोह में कहा कि राज्य सरकार अगले 51 दिनों में 15 नई औद्योगिक इकाइयां शुरू करने की योजना पर काम कर रही है। उन्होंने बताया कि पटना इन्वेस्टर मीट के दौरान हाईस्पिरिट कंपनी के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया था और महज दो महीने के भीतर यह परियोजना मूर्त रूप ले चुकी है।
इस अवसर पर उद्योग विभाग की सचिव वंदना प्रेयसी ने कहा कि बिहार को प्रमुख औद्योगिक हब बनाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण पहल है। वहीं, उद्योग निदेशक निखिल धनराज निप्पणीकर ने मुजफ्फरपुर औद्योगिक क्षेत्र में हाईस्पिरिट कंपनी की आगामी परियोजनाओं पर चर्चा की।
इस नई फैक्ट्री के उद्घाटन से यह स्पष्ट हो गया है कि बिहार अब सिर्फ कृषि प्रधान राज्य नहीं रह गया है, बल्कि औद्योगिक हब बनने की ओर अग्रसर है। सरकार और निजी कम्पनियों के संयुक्त प्रयास से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा और राज्य की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।