Road Accident: काम खत्म कर घर लौट रहे युवक को अज्ञात वाहन ने रौंदा, मौत Bihar Crime News: चाकू मारकर युवक की हत्या, हिरासत में लिए गए 3 लोग Bihar News: नगर निगम कार्यालय में चोरी, कर विभाग से कई सामान लेकर फरार हुआ चोर Bihar tourism double decker bus: मात्र इतने रुपये में खुली छत से गंगा दर्शन! पटना में भी चलेगी मुंबई जैसी डबल डेकर बस! Bihar crime News: 5 कट्ठा जमीन के चलते भतीजे ने चाचा समेत 2 को मारी गोली, छापेमारी जारी Bihar DGP orders: केस में नाम जोड़ने-हटाने के खेल पर सख्त हुए डीजीपी, 15 दिन में तय होंगें अभियुक्त नही तो होगी कारवाई Tejashwi Yadav Son: लालू यादव ने कर दिया पोते का नामकरण, बजरंग बली से है जुड़ा है यह विशेष नाम Bihar real estate fraud : सेटेलाइट ने खोली पोल! पटना में बिल्डरों के 13 अवैध प्रोजेक्ट्स का पर्दाफाश Bihar Crime News: प्रदेश में अपराधी बेलगाम, पिकअप चालक की गोली मारकर हत्या Vande Bharat: बिहार को एक और वंदे भारत जल्द, रुट तय, टेंडर जारी
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 19 Apr 2025 03:52:47 PM IST
ट्रैफिक चालान - फ़ोटो GOOGLE
Traffic Challan: अब जीटी रोड और औरंगाबाद-पटना मुख्य पथ यानि एनएच 139 पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर बाइक, कार, और ट्रक सहित सभी प्रकार के वाहनों का ऑटोमेटिक चालान कटेगा। खास बात यह है कि गति सीमा का पालन न करने पर भी वाहनों का ऑटोमेटिक चालान कटेगा। इसके लिए जिला पुलिस को उच्च क्षमता वाले कैमरों से लैस दो हाइवे गश्ती वाहन प्राप्त हुए हैं, जो इन नियमों का पालन सुनिश्चित करेंगे।
वाहन में मौजूद अत्याधुनिक उपकरण
इन हाइवे गश्ती वाहनों में अत्याधुनिक उपकरण भी मौजूद हैं, जो सड़क दुर्घटनाओं के दौरान घायलों की मदद करेंगे। इन वाहनों में दुर्घटना के बाद घायल यात्रियों की जान बचाने के लिए आवश्यक उपकरण हैं, जैसे कटर मशीन, जो वाहनों में फंसे घायलों को बाहर निकालने के लिए इस्तेमाल की जाती है। इसके अलावा, घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाने के लिए भी व्यवस्थाएं की गई हैं, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना के दौरान लोगों की जान बचाई जा सके।
गति सीमा का निर्धारण
अभी जीटी रोड और एनएच 139 पर गति सीमा का निर्धारण किया जा रहा है। विभिन्न स्थानों पर वाहनों की अधिकतम गति कितनी होगी, इसे निर्धारित किया जा रहा है। यह कदम यातायात सुरक्षा को बढ़ाने और दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से लिया जा रहा है। दोनों सड़कों पर जब गति सीमा लागू हो जाएगी, तो हाइवे गश्ती वाहन से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों से चालान कटने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
ऑटोमेटिक चालान प्रक्रिया
इस प्रक्रिया के तहत, चालान का संदेश वाहन के निबंधन धारक के मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा। यदि किसी वाहन का निबंधन मोबाइल से लिंक नहीं है, तो उसके मालिक के आवासीय पते पर चालान भेजा जाएगा। इसके अलावा, यदि चालान की राशि निर्धारित समय सीमा के अंदर जमा नहीं की जाती है, तो वाहन का निबंधन रद्द किया जाएगा।
क्षेत्रीय जानकारी और गश्ती वाहनों का संचालन
यातायात डीएसपी मनोज कुमार ने बताया कि इन हाइवे गश्ती वाहनों के लिए दो वाहनों का चयन किया गया है, जिनमें उच्च क्षमता के कैमरे लगे हुए हैं। एक वाहन जीटी रोड पर तैनात रहेगा, जबकि दूसरा एनएच 139 पर कार्य करेगा। जीटी रोड पर तैनात वाहन का क्षेत्र बारुण से मदनपुर तक होगा, और एनएच 139 पर तैनात वाहन औरंगाबाद के जसोइया मोड़ से दाउदनगर तक का क्षेत्र कवर करेगा।
नए बदलावों का उद्देश्य
यातायात नियमों के उल्लंघन को कम करना और सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करना इन नए बदलावों का मुख्य उद्देश्य है। डीएसपी मनोज कुमार ने बताया कि अगले सप्ताह से इन वाहनों द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने और तेज गति से चलने वाले वाहनों से ऑटोमेटिक चालान काटने की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। इस नई व्यवस्था के लागू होने से सड़क सुरक्षा में सुधार होने की उम्मीद जताई जा रही है, साथ ही दुर्घटनाओं की संख्या में भी कमी आने की संभावना है। इन सुधारों से सड़क सुरक्षा को नया आयाम मिलेगा, और यात्रियों को सुरक्षित यात्रा का अनुभव होगा।