ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के दो थानेदारों को SSP ने किया लाइन हाजिर, सरकारी काम में लापरवाही पड़ी भारी Bihar News: बिहार के दो थानेदारों को SSP ने किया लाइन हाजिर, सरकारी काम में लापरवाही पड़ी भारी Bihar Police Alert: स्वतंत्रता दिवस और चेहल्लुम को लेकर बिहार में हाई अलर्ट, पुलिस मुख्यालय ने जिलों को जारी किए निर्देश Bihar Police Alert: स्वतंत्रता दिवस और चेहल्लुम को लेकर बिहार में हाई अलर्ट, पुलिस मुख्यालय ने जिलों को जारी किए निर्देश Bihar Crime News: बिहार में बैंक के 251 खातों से 5.58 करोड़ की साइबर ठगी, ईओयू ने दर्ज किया केस Bihar Crime News: बिहार में बैंक के 251 खातों से 5.58 करोड़ की साइबर ठगी, ईओयू ने दर्ज किया केस Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा, तीन नाबालिग लड़कियां बरामद; भारी मात्रा में मिलीं गर्भ निरोधक गोलियां Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा, तीन नाबालिग लड़कियां बरामद; भारी मात्रा में मिलीं गर्भ निरोधक गोलियां Bihar Election 2025: कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक की तारीख तय, बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के साथ होगी चर्चा Bihar Election 2025: कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक की तारीख तय, बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के साथ होगी चर्चा

Anant Singh V/S Sonu Monu : जेल में ही रहेंगे पूर्व विधायक अनंत सिंह ! जमानत याचिका को कोर्ट ने किया खारिज; जानिए अंदर क्या कुछ हुआ

Anant Singh V/S Sonu Monu : मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह को आज कोर्ट से राहत नहीं मिली है । अनंत सिंह के जमानत याचिका पर आज पटना के सिविल कोर्ट में सुनवाई हुई है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 30 Jan 2025 12:29:05 PM IST

Anant Singh

Anant Singh - फ़ोटो SOCIAL MEDIA

Anant Singh V/S Sonu Monu : मोकामा के पूर्व विधायक और बाहुबली नेता अनंत सिंह फिलहाल बेऊर जेल में बंद हैं। अनंत सिंह की रिहाई पर आज अहम सुनवाई हुई है। अनंत सिंह फिलहाल जेल से बाहर नहीं आएंगे। अनंत सिंह 24 जनवरी से बेऊर जेल में बंद हैं। आज पटना के सिविल कोर्ट में उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई हुई है। मोकामा में हुए गोलीकांड मामले में अनंत सिंह जेल में है। सोनू भी फिलहाल जेल में बंद हैं। वहीं पुलिस मोनू की तलाश कर रही है। मोकामा के बाहुबली नेता और सोनू मोनू गैंग में गोलीबारी हुई थी।  


जानकारी के अनुसार, आज मोकामा में हुए गोलीकांड मामले में पटना के सिविल कोर्ट में इस मामले की सुनवाई कर रहे जज ने पुलिस से इस पुरे घटनाक्रम की केस डायरी मांगी। इसके बाद पुलिस के तरफ से आज जज के सामने इस मामले की केस डायरी पेश नहीं की गई। इसके बाद मामले की सुनवाई कर रहे जज ने कहा कि बिना केस डायरी देखे हुए इस मामले में जमानत नहीं दी जा सकती है। ऐसे में मोकामा के पूर्व विधायक और बाहुबली नेता अनंत सिंह की बेल याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है। ऐसे में फिलहाल अनंत सिंह को जेल में ही रहना होगा। 


मालूम हो कि, इस मामले में अनंत सिंह के वकील सुनील कुमार ने उनकी नियमित जमानत याचिका दायर की थी जिसे अदालत ने सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया था। यह मामला पटना जिले के मोकामा क्षेत्र के पंचमहला थाने में दर्ज थाना कांड संख्या 4/2025 से संबंधित है। इस मामले में अभियुक्तों ने अवैध रूप से भीड़ जुटाकर गोलीबारी की और हत्या का प्रयास किया। इस घटना में पूर्व विधायक अनंत सिंह, उनके प्रतिद्वंद्वी सोनू और मोनू समेत कुल 20 लोगों को आरोपी बनाया गया है। 


आपको बता दें कि बुधवार(22 जनवरी) की शाम हुए मोकामा गोलीबारी में लगभग 10 से 20 राउंड गोलियां चली। बताया जा रहा है कि सोनू मोनू ने अपने मुंशी मुकेश सिंह के घर पर ताला लगा दिया था जिसके बाद मुंशी ने बाहुबली नेता और पूर्व विधायक अनंत सिंह से मदद मांगी। अनंत सिंह ने पहले अपने समर्थकों को मुंशी के घर पर ताला खुलवाने भेजे इसके बाद वो खुद भी वहां पहुंच गए। इस दौरान दोनों पक्षों में गोलीबारी हुई। इस गोलीबारी में अनंत सिंह के एक समर्थक को गोली भी लगी। इसके बाद से ही मोकामा में तनावपूर्ण माहौल था। वहीं शुक्रवार (24 जनवरी ) की सुबह सोनू ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया था। जिसके बाद बाहुबली नेता अनंत सिंह ने भी बाढ़ कोर्ट में सरेंडर कर दिया था।


मोकामा के नौरंगा गांव में गोलीबारी की घटना हुई थी। अलग-अलग पक्षों की ओर से कई तरह के दावे किए गए। साथ ही इस मामले में सोनू मोनू की ओर से अनंत सिंह के खिलाफ गोलीबारी करने का आरोप लगाया गया है। इसकी लिखित शिकायत थाने में की गई है। आरोप में कहा गया कि अनंत सिंह ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर नौरंगा गांव में घुसकर सोनू मोनू के घर पर गोलीबारी थी। एक अन्य एफआईआर मुकेश सिंह नाम के शख्स के द्वारा कराई गई थी। जिसमें सोनू मोनू पर उसके घर में ताला लगाने का आरोप लगाया था। वहीं पुलिस ने भी एक मामला दर्ज किया था जिसमें अनंत सिंह पर पुलिस कर्मियों को धक्का मुक्की करने, गाली गलौज करने सहित अन्य किस्म के आरोप लगाए गए थे। इस मामले में अनंत सिंह के साथ-साथ सोनू मोनू के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया था। दोनों फिलहाल जेल में बंद हैं।