"तेजस्वी नहीं तो और कौन बनेगा सीएम?"..नेता प्रतिपक्ष से मुलाकात के बाद बोले कांग्रेस नेता अखिलेश प्रसाद सिंह

बिहार में महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अखिलेश प्रसाद सिंह ने तेजस्वी यादव का समर्थन किया। तेजस्वी से मुलाकात के बाद कहा कि "तेजस्वी नहीं तो और कौन बनेगा सीएम?"

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 26 Jun 2025 09:53:43 PM IST

BIHAR

तेजस्वी से मुलाकात - फ़ोटो REPOTER

PATNA: कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सीडब्लूसी के सदस्य अखिलेश प्रसाद सिंह गुरुवार की देर शाम बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मिलने पहुंचे। रात के अंधेरे में दोनों नेताओं की घंटों मुलाकात हुई और बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बातचीत हुई। तेजस्वी यादव से मुलाकात के बाद अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि राजनीति में मिलना-जुलना तो लगा रहता है। सामाजिक सारोकार का काम है,हमलोग मिलते रहते हैं। अखिलेश सिंह ने साफ शब्दों में कह दिया है कि तेजस्वी यादव ही बिहार के सीएम बनेंगे। "तेजस्वी नहीं तो और कौन बनेगा सीएम?"


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि महागठबंधन की तरफ से मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव नहीं बनेंगे तो और कौन बनेगा? सीट शेयरिंग के सवाल पर कहा कि कही कोई दिक्कत नहीं है। समय पर सब हो जाएगा। बिहार को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर सत्ता पक्ष के हमले पर अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि इन लोगों को मल्लिकार्जुन खड़गे की बात चुभती है। 


रात के अंधेरे में तेजस्वी यादव से मुलाकात करने आए कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सीडब्लूसी के सदस्य अखिलेश प्रसाद सिंह ने साफ शब्दों में कह दिया है कि सीएम तो तेजस्वी यादव ही होगा। "तेजस्वी नहीं तो और कौन बनेगा सीएम?" जबकि कांग्रेस प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि बैठक के बाद इस पर फैसला लिया जाएगा। सीएम उम्मीदवार को लेकर कांग्रेस में ही दो तरह की बातें निकलकर सामने आ रही है। अब देखना यह होगा कि कांग्रेस आगे क्या फैसला लेती है। 

पटना से प्रेम कुमार की रिपोर्ट