ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बच्चे की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में की तोड़फोड़ और मारपीट, डॉक्टर पर लगाया यह गंभीर आरोप महागठबंधन में भूचाल: VIP सुप्रीमो 'सहनी' और BJP अध्यक्ष की मुलाकात! आधी रात दोनों नेताओं की हुई मीटिंग... Bihar Teacher News: फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहे कई शिक्षक बर्खास्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी के बड़े एक्शन के बाद मचा हड़कंप Bihar Crime News: शादी समारोह में दो पक्षों के बीच विवाद के बाद भीषण गोलीबारी, देखते ही देखते मातम में तब्दील हुआ ख़ुशी का माहौल SVU Raid: CO के ठिकाने पर बड़ी रेड, SVU सुबह से कर रही छापेमारी, कुछ दिनों पहले हुए थे निलंबित Bihar News: चलो शराब पीकर शराबियों को पकड़ते हैं".. जाम छलकाते थाने का ड्राइवर वायरल, अब होगा बड़ा एक्शन Bihar politics: तेजस्वी के तीन विधायक वांटेड...पुलिस को है तलाश, BJP ने जारी किया पोस्टर Religion: हनुमान जी की पूजा में करें इन मंत्रों का जाप, चमक उठेगा सोया हुआ भाग्य BIHAR JOB UPDATE: पैरों में चिप लगाकर दौड़ेंगे होम गार्ड अभ्यर्थी, चेस्ट मापने के लिए लगेगा यह मशीन Patna University: पटना यूनिवर्सिटी में आपको भी लेना है एडमिशन तो नोट कर लें यह डेट, जारी किया कैलेंडर

तोहसे नीक बा बंगाल वाला पनिया..ऑन ड्यूटी वर्दी पहने महिला दारोगा ने भोजपुरी के फूहड़ गानों पर बनाया Reels, वीडियो वायरल

पुलिस मुख्यालय ने ड्यूटी के दौरान स्मार्ट फोन रखने पर भी पाबंदी लगा रखी है लेकिन कुछ पुलिस कर्मी पुलिस मुख्यालय के आदेश की अवहेलना करते साफ नजर आते हैं। ऑन ड्यूटी वर्दी पहनकर रील्स बनाते हैं। ऐसा लगता है इन्हें मुख्यालय के आदेश से कोई मतलब नहीं है।

BIHAR POLICE

28-Feb-2025 03:49 PM

BETTIAH: बिहार पुलिस मुख्यालय की सख्ती के बावजूद पुलिस कर्मी अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ड्यूटी के वक्त स्मार्ट फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं और रिल्स बना रहे हैं। ताजा मामला पश्चिम चंपारण के बेतिया जिले का जहां की महिला दारोगा का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस की वर्दी में भोजपुरी के फूहर गानों पर रिल्स बना रही दारोगा बेतिया की है। 


जो पुलिस की वर्दी पहनकर ड्यूटी के दौरान और पुलिस वैन के अंदर और बाहर भोजपुरी के गंदे गानों पर रील बनाती नजर आई। यही नहीं हाथ में पिस्टल लहराकर भी उसने रील बनाया। जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग भी हैरान हैं और अब तरह-तरह की चर्चा लोग कर रहे हैं। बता दें कि पुलिस मुख्यालय ने ड्यूटी के दौरान स्मार्ट फोन रखने पर भी पाबंदी लगा रखी है लेकिन कुछ पुलिस कर्मी पुलिस मुख्यालय के आदेश की अवहेलना करते साफ नजर आते हैं। ऑन ड्यूटी वर्दी पहने रील्स बनाते हैं। ऐसा लगता है इनमें पुलिस मुख्यालय के आदेश से कोई मतलब नहीं है।


चंपारण की धरती से अभद्र भोजपुरी गानों पर रिल्स बनाते सब इंस्पेक्टर वायरल हो गई। थाने की गाड़ी और वर्दी में उसने भोजपुरी के ऐसे गानों पर रिल्स बनाया जिसे कोई भी सुनना और देखना पसंद नहीं करेगा। भोजपुरी के फूहड़ गानों पर महिला दारोगा एक नहीं बल्कि कई रिल्स को बनाया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लेकिन बड़ा सवाल यह उठता है कि क्या इस महिला दारोगा को बिहार पुलिस मुख्यालय के आदेश से कोई मतलब नहीं है। 


पुलिस मुख्यालय की सख्ती के बाद भी वो भोजपुरी की फूहर गानों पर अपना रिल्स बना रही है। पुलिस वर्दी, पुलिस वैन और पुलिस की पिस्टल तक का इस्तेमाल वो रिल्स बनाने में कर रही है। वायरल यह वीडियो पश्चिमी चंपारण के बेतिया का है जहां किसी थाने में पदस्थापित एक महिला सब इंस्पेक्टर ने तो सारी हद पार कर दी। भोजपुरी के फूहर गाने पर अपने थाने की गाड़ी के पास फूल वर्दी में रिल्स बनाकर वायरल हो गई। इस तरह के अभद्रता वाली भोजपुरी फिल्म के गाने पर रिलीज वायरल होने के बाद अब सोशल मीडिया पर तरह-तरह के सवाल लोग उठा रहे हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि इस महिला दारोगा पर क्या कार्रवाई हो पाती है। 

मुजफ्फरपुर से मनोज कुमार की रिपोर्ट...