ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: लंबी दूरी की ट्रेनों की बढ़ाई गई सुरक्षा, मधुबनी रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ के बाद रेलवे ने लिया फैसला फोर्थ क्लास की छात्रा के साथ टीचर ने किया बैड टच, गुस्साएं परिजनों ने जमकर काटा बवाल ग्रुप लोन देने वाले बैंक कर्मी से शादीशुदा महिला को हुआ प्यार, घर से भागकर दोनों ने मंदिर में रचाई शादी Bihar News: अब ट्रांसपोर्ट नगर की सड़कों का होगा जीर्णोद्धार, जलजमाव और जाम की समस्या से मिलेगी मुक्ति Famous Sweets in Patna: पटना की यह दुकान चंद्रकला के लिए फेमस, इसे खाने दूर-दूर से आते हैं लोग Bihar News: दुष्कर्म के आरोपित गया DSP ने कोर्ट में किया सरेंडर, 20 मार्च 2020 को भागलपुर में दर्ज हुआ था केस 15 फरवरी को बक्सर में CM नीतीश की प्रगति यात्रा, सुरक्षा का जायजा लेने पहुंचे शाहाबाद DIG गाय को राष्ट्रमाता घोषित करने की मांग, मोदी सरकार को 33 दिनों का अल्टीमेटम विद्या विहार करियर प्लस के छात्रों ने जेईई मेन 2025 में लहराया परचम, भास्कर आर्य ने किया शानदार प्रदर्शन गोपालगंज के लाल क्रिकेटर मुकेश कुमार का जोरदार स्वागत, बच्चों से बोले..पढ़ाई के साथ-साथ खेलें और आगे बढ़ें

कभी भी आपके घर पहुंच सकती है पुलिस! किराएदारों का होगा वेरिफिकेशन, मकान मालिकों को भी हिदायत

मुजफ्फरपुर में अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने एक नया तरीका निकाला है. अब जिले के सभी थाना क्षेत्रों में किरायेदारों का वेरिफिकेशन किया जाएगा. इसके लिए मकान मालिकों को भी किरायेदारों की जानकारी पुलिस को देनी होगी.

bihar police

12-Feb-2025 09:23 AM

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में किराएदारों की पहचान को लेकर सख्ती बढ़ा दी गई है। जिले के सभी थाना क्षेत्रों में किराए के मकान में रहने वालों की जानकारी अब पुलिस के पास डाटा के रूप में सुरक्षित रहेगी। इसके लिए सत्यापन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मकान मालिकों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे किराएदारों को रखने से पहले उनका सत्यापन कराएं और आधार कार्ड समेत अन्य विवरण की प्रति नजदीकी थाने में जमा कराएं। 


जिले में बढ़ती आपराधिक घटनाओं और किराए के मकान में अपराधियों के छिपे होने की खबरों के बाद पुलिस मुख्यालय ने यह सख्त कदम उठाया है। अब बिना सत्यापन के किसी को भी मकान किराए पर देना मुश्किल हो सकता है। एसएसपी के निर्देश के बाद पुलिस अधीक्षकों ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में घर-घर जाकर किराएदारों का सत्यापन शुरू कर दिया है। अहियापुर, सदर और काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्रों में पुलिस ने सत्यापन की प्रक्रिया तेज कर दी है। 


सत्यापन के दौरान पुलिस ने किराएदारों से उनकी पहचान के बारे में पूछताछ की। मकान मालिकों से किराएदारों के आधार कार्ड और मोबाइल नंबर मांगे गए। इसके अलावा मकान मालिकों को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि किराएदार का सत्यापन अनिवार्य है। सभी दस्तावेजों की एक कॉपी अपने पास रखें, दूसरी कॉपी थाने में जमा कराएं। ✔ घर में आने-जाने वाले लोगों पर नजर रखें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।


अगर कोई मकान मालिक बिना सत्यापन के मकान किराए पर देता है और कोई संदिग्ध गतिविधि सामने आती है तो पुलिस उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई कर सकती है। मुजफ्फरपुर में हाल के दिनों में आपराधिक घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि कई अपराधी किराए के मकान में छिपकर अपराध कर रहे हैं। इसे ध्यान में रखते हुए अब पुलिस के पास किराएदारों का पूरा रिकॉर्ड होगा, ताकि अपराध पर लगाम लगाई जा सके।