BIHAR JOB UPDATE: पैरों में चीप लगाकर दौड़ेंगे होम गार्ड अभ्यर्थी, चेस्ट मापने के लिए लगेगा यह मशीन Patna University: पटना यूनिवर्सिटी में आपको भी लेना है एडमिशन तो नोट कर लें यह डेट, जारी किया कैलेंडर Bihar Election 2025 : एक घंटे तक तेजस्वी और राहुल -खड़गे में हुई बातचीत,आखिर क्यों नहीं बन रही सहमति; पढ़िए यह खबर BIHAR NEWS: पटना जेपी पथ में आई दरार पर NIT का आया रिपोर्ट, जानिए जांच के बाद क्या मिला आदेश Bihar Rain Alert: आंधी-बारिश से पूरे बिहार की हवा हुई साफ, आज इन जिलों में अलर्ट जारी रिलायंस कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, एक ही परिवार के 9 सदस्यों को महाराष्ट्र से लाकर जमुई में छोड़ा बेगूसराय में युवक की पीट-पीटकर हत्या, सैंतालीस छप्पन गैंग पर मर्डर का आरोप बेलहा मुसहरी टोला में पूर्व विधायक ने किया भोजन, आजादी के 75 सालों बाद भी दलित बस्तियों में सड़क ना होना शर्मनाक: किशोर कुमार Bihar politics jansuraj: दलित टोले की बदहाली पर फूटा पूर्व विधायक और जन सुराज नेता का गुस्सा ..."क्या अमृत महोत्सव इन गरीबों के लिए भी है?" बारात आने से पहले आशिक के साथ भागी दुल्हन, मेकअप कराने गई थी ब्यूटी पार्लर, सुनकर दूल्हे की हालत बिगड़ी
12-Feb-2025 09:23 AM
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में किराएदारों की पहचान को लेकर सख्ती बढ़ा दी गई है। जिले के सभी थाना क्षेत्रों में किराए के मकान में रहने वालों की जानकारी अब पुलिस के पास डाटा के रूप में सुरक्षित रहेगी। इसके लिए सत्यापन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मकान मालिकों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे किराएदारों को रखने से पहले उनका सत्यापन कराएं और आधार कार्ड समेत अन्य विवरण की प्रति नजदीकी थाने में जमा कराएं।
जिले में बढ़ती आपराधिक घटनाओं और किराए के मकान में अपराधियों के छिपे होने की खबरों के बाद पुलिस मुख्यालय ने यह सख्त कदम उठाया है। अब बिना सत्यापन के किसी को भी मकान किराए पर देना मुश्किल हो सकता है। एसएसपी के निर्देश के बाद पुलिस अधीक्षकों ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में घर-घर जाकर किराएदारों का सत्यापन शुरू कर दिया है। अहियापुर, सदर और काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्रों में पुलिस ने सत्यापन की प्रक्रिया तेज कर दी है।
सत्यापन के दौरान पुलिस ने किराएदारों से उनकी पहचान के बारे में पूछताछ की। मकान मालिकों से किराएदारों के आधार कार्ड और मोबाइल नंबर मांगे गए। इसके अलावा मकान मालिकों को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि किराएदार का सत्यापन अनिवार्य है। सभी दस्तावेजों की एक कॉपी अपने पास रखें, दूसरी कॉपी थाने में जमा कराएं। ✔ घर में आने-जाने वाले लोगों पर नजर रखें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
अगर कोई मकान मालिक बिना सत्यापन के मकान किराए पर देता है और कोई संदिग्ध गतिविधि सामने आती है तो पुलिस उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई कर सकती है। मुजफ्फरपुर में हाल के दिनों में आपराधिक घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि कई अपराधी किराए के मकान में छिपकर अपराध कर रहे हैं। इसे ध्यान में रखते हुए अब पुलिस के पास किराएदारों का पूरा रिकॉर्ड होगा, ताकि अपराध पर लगाम लगाई जा सके।