1st Bihar Published by: MANOJ KUMAR Updated Mon, 05 Jan 2026 09:27:41 PM IST
इलाके में सनसनी - फ़ोटो REPORTER
MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर जिले से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहाँ सदर थाना क्षेत्र के यादव नगर (वार्ड संख्या 10) में एक 18 वर्षीय युवक ने फंदे से लटककर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। इस घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया है। मृतक की पहचान हरदी मेला निवासी ओम प्रकाश साह के पुत्र कृष्णा के रूप में की गई है।
कर्ज और गरीबी बनी मौत की वजह
इस घटना के बाद परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। मृतक के पिता ओम प्रकाश साह ने बताया कि उनका बेटा पिछले कई दिनों से मानसिक तनाव में था। गरीबी के कारण घर की स्थिति ठीक नहीं थी, जिसके चलते कृष्णा अपनी पढ़ाई जारी रखने के साथ-साथ एक स्थानीय किराना दुकान में काम भी करता था। परिवार पर कर्ज का बोझ बढ़ गया था, जिसे लेकर कृष्णा अक्सर परेशान रहता था। इसी आर्थिक तंगी और कर्ज के दबाव ने अंततः उसे यह खौफनाक कदम उठाने पर मजबूर कर दिया।
पुलिस और एफएसएल (FSL) की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए सदर थाना पुलिस दलबल के साथ तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल से वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाने के लिए मुजफ्फरपुर से एफएसएल (FSL) की टीम को भी बुलाया गया। टीम ने कमरे की बारीकी से जांच की और साक्ष्य संकलित किए हैं ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह आत्महत्या है या इसके पीछे कोई अन्य कारण भी हो सकता है।
जनप्रतिनिधियों ने जताया दुख
घटना की खबर मिलते ही इलाके के मुखिया प्रतिनिधि और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया और प्रशासन से उचित मदद की मांग की। स्थानीय लोगों का कहना है कि कृष्णा एक मेहनती लड़का था जो अपनी पढ़ाई और काम दोनों को बखूबी निभा रहा था, उसकी मौत से हर कोई स्तब्ध है।
थानाध्यक्ष का बयान
सदर थानाध्यक्ष अश्मित कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस को यादव नगर में एक युवक के साथ दुखद घटना की सूचना मिली थी। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की। उन्होंने कहा, "एफएसएल टीम द्वारा साक्ष्य संकलन का कार्य पूरा कर लिया गया है। प्रथम दृष्टया यह मामला आर्थिक तंगी और तनाव के कारण हुई घटना का प्रतीत होता है। हालांकि, पुलिस हर पहलू से मामले की गहन जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति और भी स्पष्ट हो पाएगी। फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (SKMCH) भेजा है, फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।