ब्रेकिंग न्यूज़

Patna University: पटना यूनिवर्सिटी में आपको भी लेना है एडमिशन तो नोट कर लें यह डेट, जारी किया कैलेंडर Bihar Election 2025 : एक घंटे तक तेजस्वी और राहुल -खड़गे में हुई बातचीत,आखिर क्यों नहीं बन रही सहमति; पढ़िए यह खबर BIHAR NEWS: पटना जेपी पथ में आई दरार पर NIT का आया रिपोर्ट, जानिए जांच के बाद क्या मिला आदेश Bihar Rain Alert: आंधी-बारिश से पूरे बिहार की हवा हुई साफ, आज इन जिलों में अलर्ट जारी रिलायंस कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, एक ही परिवार के 9 सदस्यों को महाराष्ट्र से लाकर जमुई में छोड़ा बेगूसराय में युवक की पीट-पीटकर हत्या, सैंतालीस छप्पन गैंग पर मर्डर का आरोप बेलहा मुसहरी टोला में पूर्व विधायक ने किया भोजन, आजादी के 75 सालों बाद भी दलित बस्तियों में सड़क ना होना शर्मनाक: किशोर कुमार Bihar politics jansuraj: दलित टोले की बदहाली पर फूटा पूर्व विधायक और जन सुराज नेता का गुस्सा ..."क्या अमृत महोत्सव इन गरीबों के लिए भी है?" बारात आने से पहले आशिक के साथ भागी दुल्हन, मेकअप कराने गई थी ब्यूटी पार्लर, सुनकर दूल्हे की हालत बिगड़ी Bihar politics: बिहार को पश्चिम बंगाल की राह पर ले जाना चाहते हैं राहुल और तेजस्वी...पूर्व कांग्रेस नेता का गंभीर आरोप!

Bihar School News: शिक्षा विभाग में बड़ा घोटाला आया सामने, मुजफ्फरपुर के इस इलाके में बिजली का अता -पता नहीं और स्कूल में लगा दिया सबमर्सिबल; हेडमास्टर को भी ऑफर किए पैसे

Bihar School News: जिले के औराई के 190 प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयो में से पांच विद्यालय परियोजना बांध के अंदर है। यह सभी विद्यालय ऐसे जगह पर हैं जहां बरसात के मौसम में बागमती नदी बाढ़ कहर दिखाती है।

Bihar School News

13-Feb-2025 12:29 PM

By MANOJ KUMAR

Bihar School News:बिहार हमेशा से ही अपने अजीबोगरीब कारनामों को लेकर सुर्ख़ियों बना रहता है। यहां कभी भी कुछ भी हो सकता है। ऐसे में अब एक मामला शिक्षा विभाग ने जुड़ा हुआ है। खबर यह है कि शिक्षा विभाग के तरफ से सूबे के एक ऐसे स्कूल में समरसेबल कर दिया गया ,जहां पहले तो स्कूल की बिल्डिंग नहीं है और दूसरी अहम बात यह है कि यहां बिजली का कनेक्शन ही नहीं है। अब आप भी सोच रहे होंगे की जब बिजली और स्कूल की बिल्डिंग हैं ही नहीं तो समरसेबल की जरूरत क्या है ? तो आइए बताते हैं कि पूरी कहानी है। 


आपने अक्सर यह कहते हुए लोगों को सुना होगा की भैया बिहार में कुछ भी संभव हैं यहां जीवित लोगों को भी मुर्दा बना दिया जाता है और मुर्दे को भी जीवित बता दिया जाता है। तो ऐसे में यदि बिना बिजली कनेक्शन के समरसेबल कर दिया जाए तो अधिक चिंतित होने की जरूरत नहीं है। इसकी वजह यह कि यह सब कुछ बिहार के लिए बेहद आम बात है। ऐसे में ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले का है,जहां बिना किसी बिजली कनेक्शन और स्कूल की बिल्डिंग के ही समरसेबल कर दिया गया है। यहां पानी की टंकी शौचालय की छत्त पर गया है। लेकिन, सवाल तो यह है कि बिना बिजली कनेक्शन के इस टंकी में पानी कैसे जाएगी ?


बताया जा रहा है कि जिले के औराई के 190 प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयो में से पांच विद्यालय परियोजना बांध के अंदर है। यह सभी विद्यालय ऐसे जगह पर हैं जहां बरसात के मौसम में बागमती नदी बाढ़ कहर दिखाती है। उस दौरान हर तरफ से यह इलाका पानी से डूबा रहता है। ऐसे में इस इलाके में समरसेबल का सुरक्षित रह जाना बेहद ही मुश्किल हैं। लेकिन,इस जानकारी के बाद भी यहां समरसेबल कर दिया गया है।  इसके बाद यह मामला साफ़ संकेत करा रहा है कि राशी के गबन के लिए चंद लोगों द्वारा इस तरह के काम किए गए हैं। इस इलाके के पांच में से तीन स्कूल में इस तरह के काम किए गए हैं। 


जबकि यह स्कूल वर्तमान समय में भवन एवं अन्य बुनियादी सुविधाओं एवं खुद के विस्थापन की राह देख रहा है। लेकिन यहां संवेदक द्वारा समरसेबल लगा दिया गया। इसमें भी सबसे अहम बात यह है कि इन पांच में से एक स्कूल राजकीय प्राथमिक विद्यालय हरणी टोला में तो अभी तक बिजली का कनेक्शन तक नहीं है। इसके बाद  भी राशि गबन के यहां समरसेबल कर दिया गया है। 


इधर, विद्यालय की प्रधान शिक्षिका रिजवाना ने बताया कि वह इस स्कूल में समरसेबल नहीं लगाने का अनुरोध संवेदक से रही थी क्योंकि उनका विद्यालय विस्थापित भी नहीं हुआ है और दूसरी बात है यहां विद्युत कनेक्शन भी नहीं है। लेकिन संवेदक द्वारा शौचालय लगाने एवं विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने का हवाला देकर उनसे फॉर्म पर दस्तखत करवा लिए गए और समरसेबल लगा दिया गया।


इधर, अब सवाल यह है कि  बिना विद्युत कनेक्शन के आखिर वहां समरसेबल की गुणवत्ता की जांच कैसे की गई और राशि की निकासी भी कर ली गई। वहीं दूसरी ओर उत्क्रमित मध्य विद्यालय मधुबन प्रताप मे समर्सिबल लगाया गया है जबकि विद्यालय फुस के भवन में चल रहा है। पानी की टंकी को शौचालय की छत पर डाला गया है। वही परियोजना बांध के अंदर एक विद्यालय की प्रधान शिक्षिका ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि संवेदक द्वारा उन्हें बतौर कमीशन राशि का भी ऑफर दिया गया था ,लेकिन उन्होंने विद्युत कनेक्शन नहीं होने का हवाला देकर समरसेबल लगाने से संवेदक को मना कर दिया गया।