ब्रेकिंग न्यूज़

इस फोरलेन के बनने से कम होगी बिहार से झारखंड की दूरी, इन जिलों को भी मिलेगा फायदा National Herald: नेशनल हेराल्ड पर बोले डिप्टी सीएम सम्राट... “कांग्रेस ने देश को लूटा, आजादी के सेनानियों का किया अपमान” Success Story: बिना कोचिंग के बिहार की बेटी UPSC क्रैक कर बनीं IAS, दूसरे प्रयास में हासिल किया 208 रैंक प्रेमिका से मिलने की सजा: घरवालों ने सेविंग ब्लेड से काटा युवक का प्राइवेट पार्ट, अस्पताल में ज़िंदगी-मौत की जंग Amrit Bharat Station Scheme: अमृत भारत योजना के तहत जमालपुर और नव-निर्मित मुंगेर स्टेशन का डीआरएम मनीष गुप्ता ने किया स्थलीय निरीक्षण Bihar Education News: महिला शिक्षक को परेशान करना शराबी BEO को पड़ा महंगा, पहले जेल फिर निलंबन, जेल से निकलते फिर हुए सस्पेंड Bengal violence: कांग्रेस सांसद का बीजेपी ,आरएसएस पर हमला, कहा... बंगाल की हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण, देश में फैलाना चाहते हैं धार्मिक उन्माद Bihar News: प्रेमिका को घर छोड़ने गए युवक की दुर्घटना में मौत, परिजनों ने साजिशन हत्या के लगाए आरोप Bihar News: सासाराम में बाबा साहब की पोस्टर फाड़े जाने पर बवाल, सड़क जाम Bihar Politics: NDA में शामिल होने की अटकलों पर मुकेश सहनी ने लगाया विराम, कहा- बिहार में तेजस्वी के नेतृत्व में बनेगी सरकार

कोबरा ने युवक को डसा तो डिब्बे में बंद कर पहुंच गया अस्पताल, फन फैलाए सांप को देख मच गया हड़कंप

मुंगेर सदर अस्पताल में एक मरीज अपने साथ कोबरा सांप लेकर पहुंच गया। जिसे देख डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी भी हैरान रह गये। दरअसल युवक को सांप ने काट लिया था। वो सांप को दिखाते हुए कहने लगा कि डॉक्टर साहब इसी कोबरा ने मुझे काटा है। मेरी जान बचा लीजिए..

KOBRA SNAKE

31-Dec-2024 03:43 PM

MUNGER:: मुंगेर में एक अनोखा मामला सामने आया है जहाँ कोबरा सांप के काटने के बाद एक व्यक्ति खुद उस सांप को पकड़कर अस्पताल ले गया और डॉक्टर से कहा कि हुजूर इसी कोबरा ने मुझे काटा है। मरीज के हाथ में एक डिब्बा था जिसमें कोबरा बंद था। सांप को देखकर डॉक्टर, वहां मौजूद स्वास्थ्य कर्मी और मरीज का इलाज कराने आए परिजन भी हैरान रह गये। जिसके बाद डॉक्टर ने उसका इलाज शुरू किया और इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी गयी। 


दरअसल मुंगेर-लखीसराय सीमा पर स्थित मेदनी चौकी के रहने वाले 35 वर्षीय रंजीत कुमार, जो दैनिक मजदूरी करते हैं, को आज सुबह एक कोबरा सांप ने हाथ में काट लिया। सांप के काटने के बाद, रंजीत ने हिम्मत दिखाते हुए उस सांप को पकड़ा और एक डिब्बे में बंद कर दिया। फिर वह अपने परिजनों के साथ उसी डिब्बे को लेकर मुंगेर के सदर अस्पताल पहुँचा। अस्पताल पहुँचने पर डॉक्टरों ने रंजीत की गंभीर स्थिति को देखते हुए तुरंत उन्हें आईसीयू में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया। उनकी स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है। अस्पताल प्रशासन ने इस अनोखी स्थिति को देखते हुए वन विभाग को सूचित किया। वन विभाग की टीम अस्पताल पहुंची और उस कोबरा सांप को अपने कब्जे में ले लिया।


रंजीत के परिजनों ने बताया कि आज सुबह ही उनके घर में एक सांप देखा गया था जिसे घर के सभी सदस्य इधर-उधर खोज रहे थे। काफी देर तक खोजने के बाद, जब रंजीत कुमार ने मवेशियों का चारा वहां से हटाया, तो उसी के पीछे छिपे सांप ने उनके हाथ में डस लिया। जिसके बाद सांप को डिब्बे में बंद कर वह इलाज कराने के लिए अस्पताल चला गया जहां सांप को अस्पताल में देखकर वहां मौजूद लोग भी घबरा गए लेकिन वन विभाग की टीम ने समय पर पहुँचकर स्थिति को संभाल लिया और सांप को अपने साथ ले गई। यह घटना साहस और तत्परता का एक उदाहरण है, लेकिन यह भी सिखाता है कि सांपों से कितना खतरा हो सकता है। ऐसे मामलों में सावधानी बरतना और तुरंत चिकित्सा सहायता लेना बहुत ज़रूरी है।

मुंगेर से इम्तियाज खान की रिपोर्ट..