नीतीश सरकार का नया मंत्रिमंडल घोषित: सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, श्रेयसी सिंह सहित कई नेताओं को मंत्रालय की जिम्मेदारी, कुल 26 लोगों को मिली जगह Nitish Kumar Oath Ceremony: PM मोदी पहुंचे पटना, नीतीश कुमार की 10वीं बार मुख्यमंत्री बनने की शपथ समारोह का होंगे गवाह Nitish Kumar Oath : मैं नीतीश कुमार… नीतीश कुमार ने 10वीं बार ली CM पद की शपथ, बिहार में बना नया राजनीतिक रिकॉर्ड Bihar Politics : नीतीश ने बिहार में रचा इतिहास: क्या अब देश के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने का रिकॉर्ड भी तोड़ेंगे? Nitish Kumar Oath Ceremony : नीतीश कुमार का ऐतिहासिक शपथग्रहण आज, 50 मिनट के शुभ मुहूर्त में लेंगे शपथ CM Shapath Grahan: CM हाउस से निकला नीतीश कुमार का परिवार, शपथ समारोह में होंगे शामिल Anant Singh Bail : मोकामा विधायक अनंत सिंह की जमानत पर आज फैसला, क्या शपथ ग्रहण वाले दिन जेल से बाहर आएंगे ‘छोटे सरकार’? Cabinet Expansion Bihar : बिहार की राजनीति में नई हलचल, उपेंद्र कुशवाहा के बेटे दीपक प्रकाश बन सकते हैं मंत्री Bihar News: बिहार के इस जिले में पढाई के बीच धंसा स्कूल का फर्श, कई छात्र-छात्राएं घायल Bihar cabinet expansion : बिहार में भाजपा के नए मंत्रियों की एंट्री तय, जानिए पूरी लिस्ट और राजनीतिक समीकरण
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 04 Feb 2025 02:58:57 PM IST
पति ने दिया तलाक - फ़ोटो GOOGLE
bihar news: बिहार में फिर एक बेटी दहेज प्रताड़ना की शिकार हो गयी। शादी के महज 40 दिन बाद ही दहेज नहीं देने पर पति ने पत्नी के साथ मारपीट की और गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की। इंतेहा तो तब हो गयी जब तीन बार तलाक-तलाक-तलाक बोलकर पति ने पत्नी को तलाक दे दिया। अब पीड़िता अस्पताल में भर्ती है उसका इलाज चल रहा है।
मुंगेर से इस समय एक बड़ा मामला सामने आ रहा है जहां दहेज कि खातिर शादी के मजह 40 दिनों के बाद ही पति ने पत्नी को तीन बार तलाक तलाक बोलकर तलाक दे दिया। इतना ही नहीं दहेज की मांग को लेकर मारपीट और गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की। पीड़िता ने रो-रोकर अपनी आपबीती सुनाई।
पूरा मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह का है। जहां पीड़िता तान्या परवीन पिता मो० नौशाद की शादी गांव के ही बीएमपी में ही सिपाही मो० शिवली जावेद के बेटा आशिफ जावेद के साथ 22 दिसंबर 2024 को मुस्लिम रीति रिवाज के साथ संपन्न हुआ था तब दहेज में कैश, बुलेट, कीमती गहने व अन्य सामान दिया गया। बावजूद इसके शादी के चार दिन के बाद ही आशिफ जावेद पत्नी की पिटाई करने लगा। जिसे लेकर कई बार पारिवारिक स्तर पर समझौता हुआ ।
लेकिन कुछ दिन ठीक रहने के बाद दहेज की मांग को लेकर मारपीट शुरू हो गयी। हद तो उस समय हो गई जब बीती रात दहेज की मांग को ले आशिफ ने पत्नी तान्या के साथ मारपीट करने लगा और दुपट्टा से गला दबा मारने की भी कोशिश की। जिसके बाद किसी तरह वह जान बचा के आनन फानन मायका फोन की तो तान्या के भाइयों के द्वारा 112 को बुला तान्या के ससुराल पहुंच उसका रेस्क्यू किया और उसकी गंभीर स्थिति को देखते उसे इलाज के लिय सदर अस्पताल में भरती कराया ।
मामला और उलझ गया गए तान्या ने बताया कि आशिफ ने उसे तीन बार तलाक तलाक बोल तलाक भी दे दिया है । इस मामले में पीड़िता तान्या मीडिया को बताया कि शादी के चार दिन के बाद से ही मारपीट दर्ज की मांग को ले किया जाने लगा । और बीती रात सोमवार को आशिफ दहेज की मांग को मारपीट और दुपट्टा से गला दबा मारने की कोशिश की । और तीन बार तलाक तलाक तलाक बोल तलाक दे दिया । वहीं पीड़िता के पिता मो नौशाद ने कहा कि 22 दिसंबर को उसने अपनी दोनों बेटी का एक ही दिन शादी किया पर एक बेटी जहां खुशहाल है तो दूसरी बेटी के साथ अत्याचार हुआ है। बेटी अस्पताल में भर्ती है जहां उसका इलाज चल रहा है। बेटी के लिए वो न्याय की गुहार लगा रहे हैं।
इम्तियाज खान की रिपोर्ट