ब्रेकिंग न्यूज़

mahakumbh: जेल में बंद पति की तस्वीर के साथ BJP विधायक ने संगम में किया स्नान, सोशल मीडिया पर फोटो हुआ वायरल Bihar Crime: पुलिस पर हमला करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 36 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, 23 महिलाएं भी शामिल यात्रीगण कृपया ध्यान दें: तकनीकी कारणों से कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव, 12 ट्रेनें रद्द Bihar Vidhansabha Election 2025: 'छातापुर' की धरती से चुनावी बिगूल फूंकेंगे मुकेश सहनी...पार्टी उम्मीदवार के नाम का कर सकते हैं ऐलान, जानें... Bihar Bhumi: बिहार में जमीन की खरीद-बिक्री करनी है तो जल्द कर लें, सरकार लेने वाली है बड़ा फैसला, खरीददार-विक्रेता को हो सकता है बड़ा नुकसान PATNA FOOD: कभी खाया है टंडन का समोसा? 80 साल से राजधानी के इस इलाके में छान रहे हैं समोसे, बच्चे से लेकर बूढ़े तक हैं इसके दीवाने Road Accident in bihar : महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार ट्रक में घुसी, 2 महिलाओं की मौत Bihar Crime: AIMIM नेता असलम मुखिया की हत्या के गवाह बने छोटे भाई पर जानलेवा हमला, पीड़ित ने बदमाशों से छीन लिया पिस्टल Mahakumbh 2025: नाव से प्रयागराज जाने वालों की खैर नहीं, प्रशासन ने जारी किए सख्त निर्देश Bihar News: पटना जू में आया नया मेहमान, मादा भेड़िये ने 12 बच्चों को दिया जन्म

bihar news: निकाह के 40 दिन बाद पति ने दिया तलाक, दहेज के लिए पत्नी को जान से मारने की कोशिश

निकाह के 40 दिन बाद और दहेज की मांग को लेकर एक पति ने बेरहमी से पत्नी की पिटाई कर दी। गला दबाकर उसे जान से मारने की कोशिश की और उसे तलाक दे दिया। पीड़िता का इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस से वो मदद की गुहार लगा रही है। उसका रो-रोकर बुरा हाल है।

BIHAR POLICE

04-Feb-2025 02:58 PM

bihar news: बिहार में फिर एक बेटी दहेज प्रताड़ना की शिकार हो गयी। शादी के महज 40 दिन बाद ही दहेज नहीं देने पर पति ने पत्नी के साथ मारपीट की और गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की। इंतेहा तो तब हो गयी जब तीन बार तलाक-तलाक-तलाक बोलकर पति ने पत्नी को तलाक दे दिया। अब पीड़िता अस्पताल में भर्ती है उसका इलाज चल रहा है। 


मुंगेर से इस समय एक बड़ा मामला सामने आ रहा है जहां दहेज कि खातिर शादी के मजह 40 दिनों के बाद ही पति ने पत्नी को तीन बार तलाक तलाक बोलकर तलाक दे दिया। इतना ही नहीं दहेज की मांग को लेकर मारपीट और गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की। पीड़िता ने रो-रोकर अपनी आपबीती सुनाई।


पूरा मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह का है। जहां पीड़िता तान्या परवीन पिता मो० नौशाद की शादी गांव के ही बीएमपी में ही सिपाही मो० शिवली जावेद के बेटा आशिफ जावेद के साथ 22 दिसंबर 2024 को मुस्लिम रीति रिवाज के साथ संपन्न हुआ था तब दहेज में कैश, बुलेट, कीमती गहने व अन्य सामान दिया गया। बावजूद इसके शादी के चार दिन के बाद ही आशिफ जावेद पत्नी की पिटाई करने लगा। जिसे लेकर कई बार पारिवारिक स्तर पर समझौता हुआ । 


लेकिन कुछ दिन ठीक रहने के बाद दहेज की मांग को लेकर मारपीट शुरू हो गयी। हद तो उस समय हो गई जब बीती रात दहेज की मांग को ले आशिफ ने पत्नी तान्या के साथ मारपीट करने लगा और दुपट्टा से गला दबा मारने की भी कोशिश की। जिसके बाद किसी तरह वह जान बचा के आनन फानन मायका फोन की तो तान्या के भाइयों के द्वारा 112 को बुला तान्या के ससुराल पहुंच उसका रेस्क्यू किया और उसकी गंभीर स्थिति को देखते उसे इलाज के लिय सदर अस्पताल में भरती कराया । 


मामला और उलझ गया गए तान्या ने बताया कि आशिफ ने उसे तीन बार तलाक तलाक बोल तलाक भी दे दिया है । इस मामले में पीड़िता तान्या मीडिया को बताया कि शादी के चार दिन के बाद से ही मारपीट दर्ज की मांग को ले किया जाने लगा । और बीती रात सोमवार को आशिफ दहेज की मांग को मारपीट और दुपट्टा से गला दबा मारने की कोशिश की । और तीन बार तलाक तलाक तलाक बोल तलाक दे दिया । वहीं पीड़िता के पिता मो नौशाद ने कहा कि 22 दिसंबर को उसने अपनी दोनों बेटी का एक ही दिन शादी किया पर एक बेटी जहां खुशहाल है तो दूसरी बेटी के साथ अत्याचार हुआ है। बेटी अस्पताल में भर्ती है जहां उसका इलाज चल रहा है। बेटी के लिए वो न्याय की गुहार लगा रहे हैं।

इम्तियाज खान की रिपोर्ट