Anugrah Narayan Medical College : विपक्ष ने स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठाया सवाल, स्पीकर ने स्वयं दिया जवाब और RJD विधायक को कहा – “मेरे साथ चलकर देखिए, शिकायत दूर होगी” Bihar Assembly Winter Session: ‘आप लोग काहे नहीं काम करते हैं जी’, सदन में मजाकिया अंदाज में सीएम नीतीश ने विपक्ष को खूब सुनाया Bihar Assembly Winter Session: ‘आप लोग काहे नहीं काम करते हैं जी’, सदन में मजाकिया अंदाज में सीएम नीतीश ने विपक्ष को खूब सुनाया Bihar Assembly : Bihar Assembly : किसी दूसरे जात के कोख से पैदा हुए हो का जी ....? विधानसभा में दलित समाज की चर्चा पर भड़के JDU विधायक, राजद के विधायक को लेकर कह दी यह बातें Tejashwi Yadav : नेता विरोधी दल सदन में नहीं हैं .... विधानसभा में आज भी नहीं पहुंचे तेजस्वी,स्पीकर ने पुकारा नाम तो सत्ता पक्ष ने ली चुटकी Bihar Assembly : सब कीजिए नमन जी ....,' CM नीतीश कुमार ने विपक्ष को कहा - आपलोग मोदी जी का नमन काहे नहीं करते है,आप भी कीजिए Bihar Assembly : नीतीश कुमार ने शीतकालीन सत्र में राज्यपाल अभिभाषण पर रखा बिहार के शिक्षा और स्वास्थ्य में किए गए विकास का पूरा ब्यौरा Bihar Assembly Deputy Speaker : नरेंद्र नारायण यादव बने बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष, सर्वसम्मति से हुआ निर्विरोध चयन Land for Job case : लैंड फॉर जॉब केस में आज नहीं तय हुए आरोप, अब 8 दिसंबर को होगी सुनवाई; लालू परिवार को मिली थोड़ी राहत Bihar news : नालंदा में ओवरब्रिज पर मारुति कार और स्कॉर्पियो की भीषण टक्कर, आग लगने से एक की मौत; चार गंभीर
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 04 Feb 2025 02:58:57 PM IST
पति ने दिया तलाक - फ़ोटो GOOGLE
bihar news: बिहार में फिर एक बेटी दहेज प्रताड़ना की शिकार हो गयी। शादी के महज 40 दिन बाद ही दहेज नहीं देने पर पति ने पत्नी के साथ मारपीट की और गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की। इंतेहा तो तब हो गयी जब तीन बार तलाक-तलाक-तलाक बोलकर पति ने पत्नी को तलाक दे दिया। अब पीड़िता अस्पताल में भर्ती है उसका इलाज चल रहा है।
मुंगेर से इस समय एक बड़ा मामला सामने आ रहा है जहां दहेज कि खातिर शादी के मजह 40 दिनों के बाद ही पति ने पत्नी को तीन बार तलाक तलाक बोलकर तलाक दे दिया। इतना ही नहीं दहेज की मांग को लेकर मारपीट और गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की। पीड़िता ने रो-रोकर अपनी आपबीती सुनाई।
पूरा मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह का है। जहां पीड़िता तान्या परवीन पिता मो० नौशाद की शादी गांव के ही बीएमपी में ही सिपाही मो० शिवली जावेद के बेटा आशिफ जावेद के साथ 22 दिसंबर 2024 को मुस्लिम रीति रिवाज के साथ संपन्न हुआ था तब दहेज में कैश, बुलेट, कीमती गहने व अन्य सामान दिया गया। बावजूद इसके शादी के चार दिन के बाद ही आशिफ जावेद पत्नी की पिटाई करने लगा। जिसे लेकर कई बार पारिवारिक स्तर पर समझौता हुआ ।
लेकिन कुछ दिन ठीक रहने के बाद दहेज की मांग को लेकर मारपीट शुरू हो गयी। हद तो उस समय हो गई जब बीती रात दहेज की मांग को ले आशिफ ने पत्नी तान्या के साथ मारपीट करने लगा और दुपट्टा से गला दबा मारने की भी कोशिश की। जिसके बाद किसी तरह वह जान बचा के आनन फानन मायका फोन की तो तान्या के भाइयों के द्वारा 112 को बुला तान्या के ससुराल पहुंच उसका रेस्क्यू किया और उसकी गंभीर स्थिति को देखते उसे इलाज के लिय सदर अस्पताल में भरती कराया ।
मामला और उलझ गया गए तान्या ने बताया कि आशिफ ने उसे तीन बार तलाक तलाक बोल तलाक भी दे दिया है । इस मामले में पीड़िता तान्या मीडिया को बताया कि शादी के चार दिन के बाद से ही मारपीट दर्ज की मांग को ले किया जाने लगा । और बीती रात सोमवार को आशिफ दहेज की मांग को मारपीट और दुपट्टा से गला दबा मारने की कोशिश की । और तीन बार तलाक तलाक तलाक बोल तलाक दे दिया । वहीं पीड़िता के पिता मो नौशाद ने कहा कि 22 दिसंबर को उसने अपनी दोनों बेटी का एक ही दिन शादी किया पर एक बेटी जहां खुशहाल है तो दूसरी बेटी के साथ अत्याचार हुआ है। बेटी अस्पताल में भर्ती है जहां उसका इलाज चल रहा है। बेटी के लिए वो न्याय की गुहार लगा रहे हैं।
इम्तियाज खान की रिपोर्ट