ब्रेकिंग न्यूज़

Rahul Gandhi: 20 दिन में दूसरी बार बिहार दौरा, कल सुबह इतने बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे राहुल गांधी Bihar Land Survey : जमीन सर्वे में रैयतों को लेकर एक और नया अपडेट आया सामने, आप भी जानिए Bihar News: स्कूल में सरस्वती पूजा नहीं मनाने पर बवाल, शिक्षकों को बंधक बनाकर गेट में लगाया ताला bihar news: निकाह के 40 दिन बाद पति ने दिया तलाक, दहेज के लिए पत्नी को जान से मारने की कोशिश bihar news: 17 साल के छात्र की भीड़ ने पीट-पीटकर कर दी हत्या, सरस्वती पूजा मेले में छेड़खानी का आरोप कांग्रेस विधायक दल के नेता डॉ.शकील अहमद खान के पुत्र के इंतकाल पर मुकेश सहनी ने शोक जताया Bihar News: बिहार के ये 98 अमृत स्टेशन विकसित होंगे, केंद्र सरकार 3 हजार करोड़ रुपये करेगी खर्च.... patna news: लापता युवक की लाश रेलवे ट्रैक से बरामद, परिजनों ने हत्या की जतायी आशंका थानेदार ने कार में महिला पुलिस कर्मी के साथ किया बैड टच, मुजफ्फरपुर SSP ने दिए जांच का आदेश तेजस्वी को देखते ही फूट-फूट कर रोने लगा फिरोज, पुलिसिया जुल्म की कहानी सुनने के बाद बोले तेजस्वी..भक्षक बनी पुलिस

bihar news: निकाह के 40 दिन बाद पति ने दिया तलाक, दहेज के लिए पत्नी को जान से मारने की कोशिश

निकाह के 40 दिन बाद और दहेज की मांग को लेकर एक पति ने बेरहमी से पत्नी की पिटाई कर दी। गला दबाकर उसे जान से मारने की कोशिश की और उसे तलाक दे दिया। पीड़िता का इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस से वो मदद की गुहार लगा रही है। उसका रो-रोकर बुरा हाल है।

BIHAR POLICE

04-Feb-2025 02:58 PM

bihar news: बिहार में फिर एक बेटी दहेज प्रताड़ना की शिकार हो गयी। शादी के महज 40 दिन बाद ही दहेज नहीं देने पर पति ने पत्नी के साथ मारपीट की और गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की। इंतेहा तो तब हो गयी जब तीन बार तलाक-तलाक-तलाक बोलकर पति ने पत्नी को तलाक दे दिया। अब पीड़िता अस्पताल में भर्ती है उसका इलाज चल रहा है। 


मुंगेर से इस समय एक बड़ा मामला सामने आ रहा है जहां दहेज कि खातिर शादी के मजह 40 दिनों के बाद ही पति ने पत्नी को तीन बार तलाक तलाक बोलकर तलाक दे दिया। इतना ही नहीं दहेज की मांग को लेकर मारपीट और गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की। पीड़िता ने रो-रोकर अपनी आपबीती सुनाई।


पूरा मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह का है। जहां पीड़िता तान्या परवीन पिता मो० नौशाद की शादी गांव के ही बीएमपी में ही सिपाही मो० शिवली जावेद के बेटा आशिफ जावेद के साथ 22 दिसंबर 2024 को मुस्लिम रीति रिवाज के साथ संपन्न हुआ था तब दहेज में कैश, बुलेट, कीमती गहने व अन्य सामान दिया गया। बावजूद इसके शादी के चार दिन के बाद ही आशिफ जावेद पत्नी की पिटाई करने लगा। जिसे लेकर कई बार पारिवारिक स्तर पर समझौता हुआ । 


लेकिन कुछ दिन ठीक रहने के बाद दहेज की मांग को लेकर मारपीट शुरू हो गयी। हद तो उस समय हो गई जब बीती रात दहेज की मांग को ले आशिफ ने पत्नी तान्या के साथ मारपीट करने लगा और दुपट्टा से गला दबा मारने की भी कोशिश की। जिसके बाद किसी तरह वह जान बचा के आनन फानन मायका फोन की तो तान्या के भाइयों के द्वारा 112 को बुला तान्या के ससुराल पहुंच उसका रेस्क्यू किया और उसकी गंभीर स्थिति को देखते उसे इलाज के लिय सदर अस्पताल में भरती कराया । 


मामला और उलझ गया गए तान्या ने बताया कि आशिफ ने उसे तीन बार तलाक तलाक बोल तलाक भी दे दिया है । इस मामले में पीड़िता तान्या मीडिया को बताया कि शादी के चार दिन के बाद से ही मारपीट दर्ज की मांग को ले किया जाने लगा । और बीती रात सोमवार को आशिफ दहेज की मांग को मारपीट और दुपट्टा से गला दबा मारने की कोशिश की । और तीन बार तलाक तलाक तलाक बोल तलाक दे दिया । वहीं पीड़िता के पिता मो नौशाद ने कहा कि 22 दिसंबर को उसने अपनी दोनों बेटी का एक ही दिन शादी किया पर एक बेटी जहां खुशहाल है तो दूसरी बेटी के साथ अत्याचार हुआ है। बेटी अस्पताल में भर्ती है जहां उसका इलाज चल रहा है। बेटी के लिए वो न्याय की गुहार लगा रहे हैं।

इम्तियाज खान की रिपोर्ट