Bollywood News: सलमान खान को मारने की धमकी देने वाला शख्स धराया, जांच के बाद सामने आई हैरान करने वाली बातें IPL 2025: चोट के चलते बाहर हुआ पंजाब किंग्स का यह दिग्गज खिलाड़ी, बढ़ी प्रीति जिंटा की मुश्किलें 113th Anniversary of Titanic Ship: आज ही के दिन 113 साल पहले डूब गया था टाइटैनिक, कैसे डूबा कभी न डूबने वाला जहाज? जानिए.. हादसे की पूरी कहानी Bihar Police: वर्दी में पुलिस कर्मियों ने बनाई फ़िल्मी रील तो थानेदार ने किया बचाव, दवाब बढ़ने के बाद अब होगी कार्रवाई Bihar News: सड़क दुर्घटना में JDU नेता सहित 2 की मौत, कई घायल Bihar News: कंडोम बांटने में टॉप पर बिहार का यह जिला मगर परिवार नियोजन में फिसड्डी, नसबंदी मामले में इस जिले ने मारी बाजी Patna News: चेन्नई और कोलकाता से बेहतर पटना की ट्रैफिक व्यवस्था, सर्वे में हुए चौंकाने वाले खुलासे BIHAR CRIME : दादा-परदादा की जमीन के लिए बेटे ने करवा दी पिता की हत्या,इस तरह से सच आया सामने MS Dhoni: 43 की उम्र में माही ने बना दिया बड़ा रिकॉर्ड, विश्व में अब तक कोई न कर पाया था यह कारनामा Bihar Ias Transfer-Posting: मोतिहारी में सहायक समाहर्ता बनीं 2024 बैच की यंग IAS प्रिया रानी के बारे में जानें...
31-Mar-2025 08:35 PM
MADHUBANI: कुछ महीने बाद बिहार में विधानसभा चुनाव है। इसकी तैयारी अभी से ही बीजेपी ने शुरू कर दी है। पिछले दिनों केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय बिहार दौरे पर थे। पटना के बापू सभागार में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद गोपालगंज में जनसभा को उन्होंने संबोधित किया था। अब यह खबर निकलकर सामने आ रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को बिहार आ रहे हैं। इस दौरान बिहार को वो कई सौगात देंगे। पीएम मोदी इस दौरान मधुबनी एयरपोर्ट का शिलान्यास भी करेंगे और कई महत्वपूर्ण योजनाओं की घोषणा करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार आगमन की तैयारियां जोरों पर हैं। इसी क्रम में सोमवार को उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने मधुबनी के परिसदन में उच्चस्तरीय बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में दरभंगा परिक्षेत्र के डीआईजी स्वप्निल गौतम मेश्राम, डीएम अरविंद कुमार वर्मा, एसपी योगेंद्र कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में प्रधानमंत्री की सुरक्षा, जनसभा की व्यवस्थाओं और प्रशासनिक तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई। इसके अलावा, सभा स्थल को लेकर विभिन्न संभावित स्थानों पर विमर्श हुआ। इन्होंने सांसद डा. अशोक यादव, विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल, अरुण शंकर प्रसाद, विनोद नारायण झा, एमएलसी घनश्याम ठाकुर, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रभांशु झा, जदयू जिलाध्यक्ष और अन्य से भी विमर्श किया। इस दौरान एसडीएम अश्विनी कुमार, एसडीपीओ राजीव कुमार मौजूद रहे।
मिथिला के लिए ऐतिहासिक अवसर
बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन पूरी मुस्तैदी से काम कर रहा है। उन्होंने बताया कि पंचायती राज दिवस हर साल राष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाता है और इस वर्ष मिथिला व बिहार को यह ऐतिहासिक अवसर मिला है। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए सभी तैयारियां की जा रही हैं। यह बिहार के लिए गर्व का विषय है कि यह आयोजन मधुबनी में हो रहा है।
हवाई अड्डे का होगा शिलान्यास, ग्रामीण विकास पर विशेष जोर
इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मधुबनी हवाई अड्डे का शिलान्यास करेंगे। यह हवाई अड्डा मिथिला क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। इसके अलावा, प्रधानमंत्री ग्रामीण विकास से जुड़ी कई योजनाओं की भी शुरुआत करेंगे, जिनमें सड़क निर्माण, पेयजल आपूर्ति और अन्य बुनियादी ढांचा विकास परियोजनाएं शामिल हैं। केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा, राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री हर साल अलग-अलग राज्यों में कार्यक्रम करते हैं, और इस बार बिहार को यह गौरव प्राप्त हुआ है। इस कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में आम जनता भी शामिल होगी।
सभा स्थल को लेकर प्रशासन को निर्देश
प्रधानमंत्री की सभा के लिए संभावित स्थानों को लेकर प्रशासनिक स्तर पर चर्चा की जा रही है। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी व केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन को निर्देश दिया गया है कि वह शीघ्र ही राज्य मुख्यालय को सभा स्थल को लेकर अपनी रिपोर्ट सौंपे। मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, सुपौल, अररिया, सहरसा और अन्य जिलों से बड़ी संख्या में वाहनों और लोगों के जुटने की संभावना को देखते हुए प्रशासन को ट्रैफिक और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम को देखते हुए शीघ्र ही अपना प्रतिवेदन देंगे।
डीएम यह प्रतिवेदन मुख्य सचिव को भेजेंगे, जिस पर पीएम मंत्रालय निर्णय लेगा। बैठक में सौराठ, लोहट, हवाईअड्डा व झंझारपुर के भैरवस्थान जैसे संभावित स्थलों पर विमर्श हुआ। लेकिन रूट व अन्य संसाधनों को देखते हुए अधिक संभावना है कि भैरवस्थान के लिए सभा स्थल का निर्धारण होगा। जिसको लेकर कई दिनों से तैयारी भी चल रही है और उच्चाधिकारियों का यहां पर दौरा भी हो चुका है।
डबल इंजन सरकार से बिहार को मिल रहा है लाभ
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर बिहार के विकास के लिए लगातार काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सरकार बिहार के विकास के लिए हरसंभव सहयोग कर रही है, और राज्य सरकार उन योजनाओं को ज़मीन पर उतारने का काम कर रही है। उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि यह आयोजन न केवल मधुबनी बल्कि पूरे बिहार के लिए गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि इस दिन कई योजनाओं का शुभारंभ किया जाएगा, जिससे बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की नई राह खुलेगी। डिप्टी सीएम और केंद्रीय मंत्री के मधुबनी दौरे के दौरान भाजपा और जदयू कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। हवाई अड्डे और परिसदन में बड़ी संख्या में समर्थकों ने गुलदस्ते और माला भेंट कर उनका अभिनंदन किया।