4 दिवसीय चैती छठ महापर्व की शुरुआत: पटना DM-SSP ने दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों को दिये ये निर्देश INDIAN AIR FORCE AIR SHOW: पटना के आसमान में दिखेगा इंडियन एयर फोर्स का दम, सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम का हैरतअंगेज एयर शो वक्फ बिल पर मुस्लिम संगठनों की धमकी का असर नहीं: JDU,चिराग, मांझी और उपेंद्र कुशवाहा ने समर्थन का ऐलान किया, सांसदों को व्हीप जारी Waqf amendment Bill : वक्फ बोर्ड संशोधन की जरूरत क्यों पड़ी? जानिए कारण राष्ट्रपति ने IPS काम्या मिश्रा का इस्तीफा किया मंजूर, कुछ दिन पहले ही शिवदीप लांडे ने भी छोड़ी थी नौकरी Bihar News: अगलगी की घटना में 27 घर जलकर राख, देखते ही देखते स्वाहा हो गई लाखों की संपत्ति यात्रीगण कृपया ध्यान दें: यात्रियों की भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार, देखिये पूरी लिस्ट.. बोधगया में 'बौद्ध ध्यान एवं अध्यात्म केंद्र' की होगी स्थापना, 165.44 करोड़ रुपये की परियोजना स्वीकृत Gaya News :गया-गोह मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क दुर्घटना, तेज रफ्तार वाहन के धक्के से युवक की दर्दनाक मौत बागमती नदी में नहाने के दौरान 4 दोस्त डूबे, एक की मौत
30-Mar-2025 10:54 PM
MADHUBANI: मधुबनी जिले के बेनीपट्टी अनुमानदर के अरेर थाना क्षेत्र के डुमरा गांव के पासवान टोला में आग लगने से आठ घर, चार मवेशी, सोने चांदी के जेवरात, एक लाख नगद सहित लाखों की संपति जलकर खाक हो गई। अगलगी की इस घटना से अग्नि पीड़ितों का रो-रोकर बुरा हाल है। वही आग की चपेट में आने से कई लोग घायल हो गये हैं।
बताया जाता है कि रविवार की दोपहर रेशमा देवी के घर में सबसे पहले आग लगी। जहां घर धूं-धूं कर जलने लगा। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और अपने आगोश में रामजी पासवान, रामाशीष पासवान, भरोसी पासवान, सरोज पासवान, सुरेन्द्र पासवान, राजू पासवान और राम प्रवेश पासवान के एक एक घर को समां लिया। इधर, आग की लपटों को देख आसपास के लोग आग लगी-आग लगी का शोर मचाते हुए दौड़े और जिसके हाथ जो लगी, उसी से आग बुझाने में जुट गये।
लेकिन जैसे जैसे समय बीत रहा था, आग की लपटें तेज होती जा रही थी और सभी घर धूं धूं कर जल रहे थे। उधर, अगलगी की घटना की सूचना अड़ेर थाना पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी गई। जहां जानकारी मिलते ही अग्निशमन की 2 बड़ी और 1 छोटी वाहन पहुंची और स्थानीय लोगों के साथ आग बुझाने में लग गई। जहां काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन तबतक सबकुछ जलकर राख हो चुका था।
बताया जा रहा है कि अगलगी की घटना में सभी के एक एक सहित 8 फूस-एस्बेस्टस की घर, सोना चांदी की जेवरात, 4 साईकिल, 1 बाईक, अनाज, कपड़ा, फर्नीचर जलकर राख हो गये। वहीं सभी 8 लोगों के घर में रखें करीब 1 लाख रुपये भी जलकर स्वाहा हो गये। इसके अलावे इस दर्दनाक घटना में झुलसने से चार गायें की भी मौत हो गई। साथ ही आग बुझाने के दौरान चपेट में आने से रामफल पासवान तथा अजीत राम जख्मी हो गये। जिनका इलाज किसी अस्पताल में चल रहा है । बिजली की लुंज-पुंज व्यवस्था के कारण शॉर्ट सर्किट से गांव में आग लग गई है ।