बेतिया में आग का कहर: भीषण अगलगी की घटना में एक दर्जन घर जलकर राख, लाखों का नुकसान Amit Shah In Patna: अमित शाह ने बिहार जीत का दिया मंत्र, दो राज्यों में मिली सफलता का विशेष तौर पर किया जिक्र, सहयोगी दलों को लेकर क्या कहा... 11 साल की लड़की ने की बड़ी बहन की हत्या, ड्रेस पहनने को लेकर हुआ था विवाद Bihar Board 10th Result: अरवल की कोमल ने मैट्रिक परीक्षा में लहराया परचम, TOP-10 में बनाई जगह पति को खाना देने से इनकार करना पत्नी को पड़ गया भारी, लोहे की रॉड से पीट-पीटकर कर दी हत्या Earthquake in Myanmar: भूकंप प्रभावित म्यांमार की मदद के लिए भारत ने बढ़ाया हाथ Dream11 से कमा रहे हैं मोटा पैसा? टैक्स भरना जरूरी, नहीं तो हो सकती है जेल heatwave : गर्मी में बार-बार चक्कर आना? अपनाएं ये 5 उपाय और पाएं राहत Dhanbad Gaya Train:धनबाद-गया रेलखंड पर 4 अप्रैल को होगा स्पीड ट्रायल, 160 किमी/घंटे की रफ्तार से दौड़ेंगी ट्रेनें पटना से दिल्ली जा रही फ्लाइट में पैसेंजर की मौत, लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिंग
26-Mar-2025 09:59 PM
MADHUBANI NEWS: फर्जी प्रमाण-पत्र पर बहाल 3 शिक्षकों के खिलाफ मधुबनी के पंडौल थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना के आदेश पर यह कार्रवाई की गयी है। पंडौल प्रखंड के बथने पंचायत के तीन शिक्षकों ने फर्जी प्रमाण पत्र देकर शिक्षक की नौकरी पाई थी।
जानकारी के अनुसार तीनो फर्जी शिक्षक बथने पंचायत में तैनात हैं। जिसमे बथने पंचायत के प्रथामिक विद्यालय के शिक्षक राजेश कुमार वर्मा पिता गिरीश्वर नारायण सिंह ग्राम हनुमान नगर स्टेडियम रोड मधुबनी है। जो 2007 से ही प्रथम क्षेणी के फर्जी प्रमाण पत्र पर नियोजित थे। जबकि बथने प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक अनिल कुमार पिता गंगा राम ग्राम रामपट्टी जिला मधुबनी 2007 से पंडौल के कमलाबाड़ी में फर्जी प्रमाण पत्र पर नियोजित किये गए थे।
वहीं रा.उ.म. विद्यालय बथने में ही विद्यानंद सिंह पिता सोलहम सिंह ग्राम सतेर खजौली के खिलाफ फर्जी प्रमाण पत्र पर नियुक्ति पाई थी। जांच में पाया गया की विद्यानंद सिंह वर्ष एचटीसीई 1995 रोल नंबर 24,कुल प्राप्त अंक 528 प्रथम श्रेणी का अंक पत्र एंव प्रमाण पत्र फेक है,एवं कार्यालय अभिलेख के अनुसार नहीं है। जबकि अनिल कुमार का एचटीसीई 1995 रोल नंबर 20,कुल प्राप्त अंक 539 प्रथम श्रेणी का अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र फेक है,एवं कार्यालय अभिलेख के अनुसार नहीं है।
वहीं राजेश कुमार वर्मा का एचटीसीई 1995 रोल नंबर 92,कुल प्राप्त अंक 574 प्रथम श्रेणी का अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र फेक है,एवं कार्यालय अभिलेख के अनुसार नहीं है। तीनो ही शिक्षक का प्रमाण पत्र मणिपुर से ही निर्गत हुआ है जिसकी जांच करायी गयी। जिसके आधार पर नियोजन पाने वाले तीनो शिक्षक एक ही पंचायत में नियुक्त हुए। जिसके सत्यापन के बाद दिये गए प्रमाण पत्र फर्जी व फेक पाए जाने के बाद कार्रवाई हुई है।
पत्र में बताया गया है कि किसी अन्य अज्ञात व्यक्तियों के साथ मिलीभगत कर उक्त प्रशिक्षण अंक-पत्र की कूटरचना कर कूटरचित अंकपत्र एवं प्रमाण-पत्र को असली के रूप में प्रयोग कर धोखाधड़ी से उपयोग किया है। अपराधी के षड्यंत्र के तहत अवैध रूप से नियोजन का लाभ प्राप्त किया था। जो एक संज्ञेय अपराध है।
मधुबनी से कुमार गौरव की रिपोर्ट