ब्रेकिंग न्यूज़

GOPALGANJ: हर्निया के ऑपरेशन के बाद मरीज की संदिग्ध मौत, डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप IIITM ग्वालियर ने प्लेसमेंट में मारी बाजी: 38 छात्रों को 50 लाख+ पैकेज, Google-Microsoft से ऑफर तमिलनाडु से बिहार आ रहा दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग, महाबलीपुरम में 10 साल से हो रहा था निर्माण, इतने रूपये लगे बनाने में Bihar News: बिहार में अब ऐसे शिक्षकों का काटा जाएगा वेतन, इस जिले से शिक्षा विभाग का एक्शन शुरू बेतिया में ITBP जवान ने खुद को गोली मारी, मौके पर ही मौत, घटना का कारण पता लगाने में जुटी पुलिस रोहतास में 9 फीट का मिला अजगर, देखने के लिए उमड़ी भारी भीड़, स्नेक कैचर ने किया रेस्क्यू Bihar News: बिहार के इस जिले में SSP का ताबड़तोड़ एक्शन, 24 घंटे में 40 अपराधी गिरफ्तार Bihar Assembly Election 2025 : बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) को सम्मानित करेगी BJP, जानिए क्या है पार्टी का पूरा प्लान BSSC CGL-4 : BSSC CGL-4 और ऑफिस अटेंडेंट भर्ती 2025 में वैकेंसी बढ़ी, अब आवेदन की अंतिम तिथि 24 नवंबर Lalganj Sarai accident : लालगंज–सराय मार्ग पर बाइक टक्कर, एक युवक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

रामविलास की पत्नी ने अपनी देवरानियों के खिलाफ दर्ज कराया केस, पारस गुट ने चिराग पासवान पर बोला हमला

राष्ट्रीय लोजपा के प्रदेश प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने कहा कि पशुपति पारस को बदनाम करने के लिए चिराग ने यह हथकंडा अपनाया है। अपने चाचा को राजनीतिक नुकसान पहुंचाने के लिए कुछ गुंडों को भेजकर यह ड्रामा कराया है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 01 Apr 2025 10:17:55 PM IST

BIHAR POLITICS

थाने में केस दर्ज - फ़ोटो GOOGLE

KHAGARIA: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और उनके चाचा पशुपति कुमार पारस का फैमिली मैटर अब थाने तक पहुंच गया। स्वर्गीय रामविलास पासवान की पहली पत्नी राजकुमारी देवी ने अपनी दो देवरानी समेत 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। राजकुमारी देवी के लिखित आवेदन पर अलौली थाने में पशुपति कुमार पारस की पत्नी शोभा देवी, स्वर्गीय रामचंद्र पासवान की पत्नी सुनैना देवी, एक बॉडी गार्ड और दो ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज हुआ है।


राजकुमारी देवी ने इन आरोपियों के खिलाफ खगड़िया के शहर बन्नी गांव स्थित आवास से जेवरात और अन्य सामान फेंकने, बेडरूम और बाथरूम में ताला लगाने का आरोप लगाया है।एसपी राकेश कुमार ने केस दर्ज होने की पुष्टि की है। इधर पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस के गुट ने भी मोर्चा संभाला है।


राष्ट्रीय लोजपा के प्रदेश प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने कहा कि पशुपति कुमार पारस को बदनाम करने के लिए चिराग ने यह हथकंडा अपनाया है। अपने चाचा को राजनीतिक नुकसान पहुंचाने के लिए चिराग ने अपने कुछ गुंडे, पार्टी के नेता और असमाजिक तत्वों को भेजकर यह ड्रामा कराया है। चिराग के इस हरकत से स्वर्गीय रामविलास पासवान की आत्मा दुखी हुई होगी। शहर बन्नी गांव आज शर्मसार हो गया है। राजकुमारी देवी का आरोप बेबुनियाद हैं। 


दरअसल, चिराग पासवान की बड़ी मां, राजकुमारी देवी के आवेदन पर देवरानियों द्वारा घर से बाहर करने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। राजकुमारी देवी ने अलौली थाना में आवेदन देकर पशुपति कुमार पारस की पत्नी शोभा देवी, स्वर्गीय रामचंद्र पासवान की पत्नी सुनैना देवी, उनके बॉडीगार्ड अमित पासवान और दो ड्राइवरों को आरोपित किया। अलौली थाना अध्यक्ष समरेंद्र कुमार ने इस संबंध में जानकारी दी है।


सोमवार को आरोपितों ने राजकुमारी देवी का सामान घर के कमरों से निकालकर बरामदे में रख दिया था और कमरों में ताले लगा दिए थे। दो मंजिला मकान की छत पर भी कमरों में ताले लगाए गए थे। बाद में शोभा देवी ने वहां पहुंचकर एक कमरे का ताला खोलकर बाकी को छोड़ दिया था। यह मकान रामविलास पासवान के पिता जामुन दास के नाम पर होने की बात कही जा रही है।


राजकुमारी देवी ने अपनी देवरानी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि 30 मार्च को दोपहर लगभग तीन बजे दोनों देवरानी उनके कमरे में आईं और उनका सामान, कपड़े, बिछावन, जेवरात बाहर निकालकर फेंक दिए। इसके अलावा, बेडरूम और बाथरूम में ताला लगाने का भी आरोप लगाया। 75 वर्षीय राजकुमारी देवी ने बताया कि वे इस मकान में पिछले 60 सालों से रह रही हैं और इस घटना के बाद से वे मानसिक सदमे में हैं।


बता दें कि रामविलास पासवान ने अपनी दूसरी पत्नी रीना पासवान से शादी करने से 20 साल पहले राजकुमारी देवी से विवाह किया था। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, रामविलास पासवान की दूसरी पत्नी रीना पासवान के पुत्र हैं और वे अपनी बड़ी मां राजकुमारी देवी का बहुत आदर करते हैं। बड़ी मां के बुलावे पर चिराग बुधवार को खगड़िया के शहरबन्नी पहुंचेंगे और विवाद को सुलझाने की कोशिश कर सकते हैं।