Bihar News: भारत माला एक्सप्रेस-वे निर्माण के दौरान हादसा, अनियंत्रित हाइड्रा पलटने से युवक की दर्दनाक मौत

Bihar News: भारत माला एक्सप्रेसवे निर्माण के दौरान कैमूर में हाइड्रा पलटने से राजस्थान के मजदूर अर्जुन यादव की मौत हो गई। हादसे की जांच जारी है।

1st Bihar Published by: Ranjan Kumar Updated Sun, 11 Jan 2026 11:35:25 AM IST

Bihar News

प्रतिकात्मक - फ़ोटो Google

Bihar News: कैमूर में भारत माला एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य के दौरान एक भीषण हादसा हुआ है। पीएनसी कैंप के निकट निर्माण स्थल पर कार्यरत हाइड्रा अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे गंभीर दुर्घटना में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई।  


मृतक की पहचान जयपुर, राजस्थान निवासी अर्जुन यादव (29) पुत्र सुल्तान यादव के रूप में हुई है। मृतक के छोटे भाई लीलाराम गुर्जर ने बताया कि हादसे के समय अर्जुन हाइड्रा के सहचालक के पद पर कार्यरत थे। दुर्घटना के बाद घायल को तत्काल सदर अस्पताल, भभुआ लाया गया, जहां डॉक्टरों ने अर्जुन यादव को मृत घोषित कर दिया।  


लीलाराम गुर्जर ने बताया कि कंस्ट्रक्शन साइट पर हाइड्रा अचानक पलट गया, जिसमें यह घायल हो गया। पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर पंचनामा किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। 


प्रशासन ने कहा है कि दोषी पाए जाने पर संबंधित ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह घटना निर्माण क्षेत्र में सुरक्षा मानकों की अनदेखी पर एक बार फिर सवाल खड़े कर रही है।