जहानाबाद में युवक की कुदाल से हत्या, परिजनों ने शव रखकर मुख्य सड़क को किया जाम

जहानाबाद जिले के घोसी थाना क्षेत्र में युवक की कुदाल से हत्या कर दी गई। आक्रोशित परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर अस्पताल मोड़ को जाम कर दिया और जमकर हंगामा मचाया।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 23 Sep 2025 08:50:20 PM IST

बिहार

परिजनों के बीच मचा कोहराम - फ़ोटो सोशल मीडिया

JEHANABAD:  जहानाबाद जिले के घोसी थाना क्षेत्र के सोनवा बंशी बिगहा गांव में एक युवक की कुदाल से हमला कर हत्या कर दी। हत्या के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। हत्या के कारणों का पता अभी तक नहीं चल पाया है, घटना से गुस्साए लोगों ने शव के साथ मुख्य सड़क के जाम कर दिया और जमकर हंगामा मचाया। 


हत्या के बाद परिजनों ने मुख्य सड़क पर शव को रखकर जमकर हंगामा मचाया और मुख्य सड़क को जाम कर दिया। इसकी सूचना पाकर घोसी और नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद मुख्य सड़क से परिजनों को हटाया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया।  जिसके बाद यातायात बहाल हो सका। 


घटना के संबंध में घोसी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। परिजनों के द्वारा लिखित आवेदन देने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई शुरू करेगी। उन्होंने दावा किया कि जो भी दोषी होंगे उसे बख्शा नहीं जाएगा। उनकी गिरफ्तारी जल्द से जल्द की जाएगी।