1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 09 Jan 2026 06:24:21 PM IST
थानेदार का तबादला - फ़ोटो social media
JEHANABAD: बिहार में तबादले का दौर लगातार जारी है। 22 आईएएस अधिकारी और 71 आईपीएस अधिकारियों का आज ट्रांसफर-पोस्टिंग किया गया। वही अब जहानाबाद में कई थानेदारों को बदला गया है।
जहानाबाद जिले के IPS एसपी विनीत कुमार ने आधा दर्जन थानाध्यक्षों का फेरबदल किया है। गौरतलब है कि जहानाबाद एसपी विनीत कुमार ने विधि व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए के मद्देनजर इंस्पेक्टर रैंक के 6 अधिकारी को एक थाने से दूसरे थाने में प्रभारी के रूप में पदस्थापित किया है।
जिसमें कडौना थानाध्यक्ष सुमन कुमार को सिकरिया थानाध्यक्ष बनाया गया तो वहीं शिशुपाल कुमार को परसबीघा से स्थानांतरित करते हुए पाली थाने का थानाध्यक्ष बनाया गया है। संजय कुमार को सिकरिया से हटाकर कडौना थाने की कमान दी गई है तो वही राहुल कुमार को कल्पा से हटाकर शकूराबाद का थानाध्यक्ष बनाया गया है।

