थानेदार ने परिवार संग CCA के आरोपी के साथ खिंचवाई फोटो, जहानाबाद पुलिस पर उठे सवाल

जहानाबाद के काको थाना परिसर में CCA आरोपी समेत आपराधिक इतिहास वाले लोगों के साथ थानेदार द्वारा परिवार सहित फोटो खिंचवाने का मामला सामने आया है। तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने से पुलिस प्रशासन की किरकिरी हो रही है।

1st Bihar Published by: Ajit Kumar Updated Tue, 27 Jan 2026 05:54:24 PM IST

bihar

सोशल मीडिया पर फोटो वायरल - फ़ोटो social media

JEHANABAD: जहानाबाद पुलिस के लिए कुछ फोटोग्राफ्स किरकिरी बनी हुई। जो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल यह फोटो 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन झंडोतोलन के दौरान की है, जो जिले के काको थाना परिसर में अपनी फैमिली के साथ जिन लोगों के साथ थानेदार ने फोटो क्लिक करवाया उनमें एक वही व्यक्ति है जिस पर सीसीए जैसे गंभीर आरोप लगे हुए हैं। बाकी के दो लोग का भी लंबा चौड़ा आपराधिक इतिहास रहा है।


आपराधिक प्रवृति के लोगों को थाने पर बुलाकर फैमिली के साथ फोटो क्लिक करवाया गया और वह फोटो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस मामले में काको थानाध्यक्ष राहुल कुमार से फोन पर बात करने की कोशिश की गयी तो उन्होंने यह स्वीकार भी किया है कि उसमें एक व्यक्ति जिसका नाम अजीत कुमार है, जो काको थाना क्षेत्र के ही सातनपुर का रहने वाला है। उस पर सीसीए लगने की बात को स्वीकारा।


 हालांकि अन्य दो लोगों के आपराधिक इतिहास पर कहा कि इस बात की हमें जानकारी नहीं थी। अब सवाल यह उठता है कि जिस पर पुलिस प्रशासन सीसीए जैसे गंभीर आरोप लगा चुकी हैं, वैसे लोगों के साथ थाने के थानेदार का साठगाँठ होना और अपने फैमिली के साथ फोटो खिंचवाना क्या साबित करता है?


 जबकि इस मामले में लगातार पुलिस के वरीय पदाधिकारी का सख्त निर्देश है कि किसी भी अपराधी प्रवृत्ति या माफिया के साथ थानेदार की साठगाँठ बिल्कुल ही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अब यह फोटो अपने आप में चर्चा का विषय बना हुआ है। जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इन फोटोग्राफ्स से पुलिस की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।