ब्रेकिंग न्यूज़

Patna Metro: 15 अगस्त की जगह अब इस दिन से होगी पटना मेट्रो की शरुआत, स्टेशनों की संख्या में भी बदलाव Bihar News: पटना के बिल्डर से मांगी गई डेढ़ करोड़ की रंगदारी, जांच में जुटी पुलिस Biha Land Survey:भूमि सर्वे से पहले सरकार का बड़ा कदम, रैयत की मृत्यु के बाद उत्तराधिकारियों के नाम पर होगी जमाबंदी, मौखिक बंटवारे के बाद की सबसे बड़ी बड़ी समस्या का होगा समाधान, जानें... Bihar News: सड़क हादसे में इंजीनियरिंग कॉलेज के 3 छात्रों की मौत, कई गंभीर रूप से घायल INDvsENG: इंग्लैंड के ओवल में इन भारतीय बल्लेबाजों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, यह दिग्गज है सचिन से भी आगे Bihar Weather: बिहार में आज कई जिलों में बारिश का अलर्ट, अगले 4-5 दिन मौसम का रहेगा यही मिजाज राजद नेता रामबाबू सिंह का बड़हरा में जनसंपर्क अभियान, माई-बहिन योजना को घर-घर पहुँचाने का आह्वान बेतिया में दहेज के लिए विवाहिता की गला दबाकर हत्या, ससुरालवालों पर हत्या का आरोप PURNEA: स्वाभिमान सभा में बोलीं नूतन गुप्ता, नीतीश-मोदी की जोड़ी ने बदली बिहार की तस्वीर जहानाबाद में शुरू हुआ 'माई-बहिन मान योजना' का प्रचार, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की तैयारी

गोपालगंज में 8 साल के बच्चे की मिली लाश, घर से कई दिनों से था लापता

शव की स्थिति को देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि बच्चे की हत्या की गई है। घटना की सूचना मिलते ही गोपालगंज के एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित जांच के निर्देश दिए हैं।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 10 Jun 2025 08:15:52 PM IST

bihar

इलाके में सनसनी - फ़ोटो REPORTER

GOPALGANJ: गोपालगंज जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बीते कुछ दिनों से लापता चल रहे आठ वर्षीय बच्चे का शव संदिग्ध अवस्था में बरामद होने से इलाके में हड़कंप मच गया है। बच्चे की तलाश में परिजन और पुलिस लगातार जुटे हुए थे, लेकिन आज करौली गांव के पास उसका शव मिलने से सभी स्तब्ध हैं। 


मृतक की पहचान मीरगंज थाना क्षेत्र के हरपुर गांव का निवासी के रूप में हुई है। वह कुछ दिन पहले अचानक लापता हो गया था, जिसके बाद परिजनों ने मीरगंज थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस और परिजन लगातार उसकी तलाश कर रहे थे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था। आज सुबह, करौली गांव के कुछ लोगों ने बच्चे का शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मीरगंज पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


शव की स्थिति को देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि बच्चे की हत्या की गई है। घटना की सूचना मिलते ही गोपालगंज के एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित जांच के निर्देश दिए हैं। हथुआ के एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। 


उन्होंने कहा कि पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है और जल्द ही सच्चाई सामने लाई जाएगी। बच्चे का शव मिलने से हरपुर और करौली गांव में मातम का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों में घटना को लेकर भारी आक्रोश है और वे पुलिस से जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने और उन्हें कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं। इस घटना ने एक बार फिर बच्चों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। 


पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन यह जरूरी है कि समाज भी बच्चों की सुरक्षा के प्रति जागरूक हो और उन्हें सुरक्षित माहौल प्रदान करने में अपना योगदान दे। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिससे मौत के कारणों का पता चल सके। गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्तियों से पूछताछ जारी है। पुलिस आसपास के लोगों से भी जानकारी जुटा रही है।