बड़हरा में राजद प्रत्याशी रामबाबू सिंह का जनसंपर्क अभियान, अग्निकांड पीड़ितों से भी मिले चकाई से मंत्री सुमित कुमार सिंह ने किया नामांकन, पहली बार JDU के सिंबल पर लड़ रहे चुनाव, सुशासन को आगे बढ़ाने का लिया संकल्प Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बेतिया में EC की सख्ती, दो जगहों से इतने लाख जब्त Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बेतिया में EC की सख्ती, दो जगहों से इतने लाख जब्त Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की बड़ी घोषणा, वोटिंग के लिए वोटर्स को मिलेगी यह सुविधा Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की बड़ी घोषणा, वोटिंग के लिए वोटर्स को मिलेगी यह सुविधा Bihar Assembly Elections 2025 : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 21 अक्टूबर से करेंगे चुनावी रैलियों की शुरुआत, मीनापुर और कांटी में सभाएं Bihar Election 2025: नामांकन के बाद भरी सभा में फूट-फूटकर रोए गोपाल मंडल, सीएम नीतीश कुमार के बारे में क्या बोले? Bihar Election 2025: नामांकन के बाद भरी सभा में फूट-फूटकर रोए गोपाल मंडल, सीएम नीतीश कुमार के बारे में क्या बोले? Success Story: पिता के निधन के बाद भी नहीं टूटा हौसला, दिव्या तंवर पहले बनीं IPS, फिर बन गईं IAS अधिकारी; जानिए सफलता की कहानी
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 10 Jun 2025 08:15:52 PM IST
इलाके में सनसनी - फ़ोटो REPORTER
GOPALGANJ: गोपालगंज जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बीते कुछ दिनों से लापता चल रहे आठ वर्षीय बच्चे का शव संदिग्ध अवस्था में बरामद होने से इलाके में हड़कंप मच गया है। बच्चे की तलाश में परिजन और पुलिस लगातार जुटे हुए थे, लेकिन आज करौली गांव के पास उसका शव मिलने से सभी स्तब्ध हैं।
मृतक की पहचान मीरगंज थाना क्षेत्र के हरपुर गांव का निवासी के रूप में हुई है। वह कुछ दिन पहले अचानक लापता हो गया था, जिसके बाद परिजनों ने मीरगंज थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस और परिजन लगातार उसकी तलाश कर रहे थे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था। आज सुबह, करौली गांव के कुछ लोगों ने बच्चे का शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मीरगंज पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शव की स्थिति को देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि बच्चे की हत्या की गई है। घटना की सूचना मिलते ही गोपालगंज के एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित जांच के निर्देश दिए हैं। हथुआ के एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
उन्होंने कहा कि पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है और जल्द ही सच्चाई सामने लाई जाएगी। बच्चे का शव मिलने से हरपुर और करौली गांव में मातम का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों में घटना को लेकर भारी आक्रोश है और वे पुलिस से जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने और उन्हें कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं। इस घटना ने एक बार फिर बच्चों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन यह जरूरी है कि समाज भी बच्चों की सुरक्षा के प्रति जागरूक हो और उन्हें सुरक्षित माहौल प्रदान करने में अपना योगदान दे। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिससे मौत के कारणों का पता चल सके। गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्तियों से पूछताछ जारी है। पुलिस आसपास के लोगों से भी जानकारी जुटा रही है।